Saturday, April 1, 2017

CRIME REPORT ON 01 APRIL


1. अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 81/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 3(1) अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति अधिनियम व 504, 506 भा0 द0 सं0 थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नागेन्द्र पाल सुपुत्र सवाणु राम निवासी मराथू त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-06-16 को जब यह मोहन लाल निवासी गोखड़ा के मकान में राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था तो उसी समय योगिन्द्र पाल सुपुत्र स्यारू राम, जीवन लाल सुपुत्र शेरू राम व लेख राम सुपुत्र स्व0 श्री पूर्ण चन्द वहां आये व कार्य बन्द करने के लिये कहा तथा डराने व धमकाने लगे । दिनांक 08-07-16 को ये सभी इसके घर आये व इसको गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक शब्द भी कहे । मु0आ0 नंन्द लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2. व्यपहरण का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 41/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 363 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरदेव सिंह सुपुत्र हरि सिंह निवासी भलोग डा0 भान्थल त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.03.17 को समय करीब 08.30 बजे सुबह इसका बेटा राजीव उम्र 14 साल स्कुल गया था जो घर वापिस नहीं आया है इसे शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके बेटे का अपहरण कर लिया है । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

3. जुआ अधिनियम  का मामलाः

1.  अभियोग सँख्या 40/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 3 जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-03-17 को समय करीब 9.10 बजे रात जह यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सनारली में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर गम्भीर सिंह की दुकान चाय स्थान पुन्नी में तीन व्यक्ति शीष राम सुपुत्र बीनू राम निवासी नसवार, चिन्त राम सुपुत्र रेलू राम निवासी गढ़ीमन व सुतारू पाम सुपुत्र डूमा राम निवासी नसवार उपरोक्त सभी 10,040 की शर्त पर पत्ते खेल रहे थे । उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।     

4. आबकारी अधिनियम  के मामले-

1.  अभियोग सँख्या 82/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.03.17 को समय करीब 9.00 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ तीन पीपल नजदीक पण्डोह के पास गश्त पर थे तो एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर पीछे की और भागने लगा जिसके हाथ में एक थैला था जिसको पुलिस पार्टी द्वारा काबू करने पर उसने अपना नाम नेतर पाल सुपुत्र छोटा राम निवासी पण्डोह त0 सदर जिला मण्डी बतलाया उपरोक्त व्यक्ति के थैले की तलाशी लेने पर इसके कब्जा से10 बोतलें देशी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।     

2.  अभियोग सँख्या 66/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 39 (1) हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.03.17 को समय करीब 07.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ अलसू में मौजूद था तो एक व्यक्ति डैहर की तरफ से हाथ में थैला लेकर आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुलाबा सिंह सुपुत्र किरलू राम निवासी बिनौला डा0 जाम्बला त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी बतलाया तथा उसके हाथ में पकड़े थैले की तलाशी ली तो उसके थेलै से 10 बोतले अंग्रेजी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।     

3.  अभियोग सँख्या 67/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.03.17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर चोलथरा चौक पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर सुरेन्द्र कुमार उर्फ गुडू सुपुत्र बाल किशन निवासी भटवान डा0 बसंतपुर त0 सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौरान तलाशी इसके कब्जे से 1990 मि0ली0 अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.  अभियोग सँख्या 31/17 दिनांक 01-04-2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.03.17 को समय करीब 10.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बडौर शहर में गश्त पर था तो एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर पीछे की और भागने लगा जिसके हाथ में एक थैला था जिसको पुलिस पार्टी द्वारा काबू करने पर उसने अपना नाम मान सिंह सुपुत्र सुख राम निवासी लोहारडी डा0 स्वाड़ त0 बैजनाथ जिला कागंड़ा बतलाया उपरोक्त व्यक्ति के थैले की तलाशी लेने पर इसके कब्जा से 02 बोतलें देशी शराब व आधी बोतल अंग्रेजी बरामद हुई । स0उ0नि0 चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।     

5. सड़क हादसे के मामले-

1.  अभियोग सँख्या 56/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 279, 337, 201 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लखन सुपुत्र खजान सिंह निवासी वार्ड नं0 3 बालाचोर त0 व जिला नवाशहर पंजाब वर्तमान पता अम्बेडकर नगर सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-03-17 को समय करीब 2 बजे दिन जब यह गुटकर में राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर रहा था तो उसी समय एक स्कुटी नं0 HP 33D-6061 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व इसे टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  अभियोग सँख्या 56/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र प्रितम निवासी टिकरी डा0 मण्डल त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-03-17 को समय करीब 6.00 बजे शाम जब यह नेरचौक में मौजूद था तो उसी समय एक मोटरसाइकिल नं0 HP 33C-0813 सुन्दरनगर की ओर से तेज रफ्तारी में आई व फोरव्हीलर नं0 HP 65-2673 से टक्करा गई जिससे उपरोक्त मोटरसाइकिल का चालक सड़क पर गिर गया जिससे उसे चोटें आई है । मु0आ0 पवन कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.  अभियोग सँख्या 46/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहर सिहं सुपुत्र मीना राम निवासी पदुल डा0 जरोल त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-03-17 को समय करीब 11.00 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद तो इसने गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी जिस पर इसने बाहर आकर देखा तो एक पिकअप नं0 HP31A-3951 जो जंजैहली की तरफ से आ रही थी सड़क से 25-30 मीटर नीचे गिर गई थी जिससे उपरोक्त गाड़ी के चालक व उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोटें आई है । मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. सदोष अवरोध की तैयारी के बाद गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट के मामलें-

1.  अभियोग सँख्या 58/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 452, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रोहित सुपुत्र देव राज निवासी कवास डा0 किलर त0 पांगी जिला चम्बा कि शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.03.17 को यह सशुल्क अतिथि राजेश कुमार सुपुत्र खजाना राम निवासी टाण्डा डा0 बाल्ट त0 बल्ह जिला मण्डी के पते पर मौजूद था तो समय करीब 10.30 बजे रात राहुल अपने 3/4 दोस्तो के साथ आया व इसके साथ मारपीट की । जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 विकास कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  अभियोग सँख्या 56/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 452, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हसनू देवी पत्नी श्री बन्सी राम निवासी कनहारग डा0 पंजालग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 30-03-17 को समय करीब 9.00 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद थी तो सत्या देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी कनहारग डा0 पंजालग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी इसके कमरे के अन्दर आई व इसके साथ गाली गलौच करते हुये बांस के डण्डे के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.  अभियोग सँख्या 57/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 451, 323, 504 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सत्या देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी कनहारग डा0 पंजालग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि 30-03-17 को समय करीब  9.00 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद थी तो हसनू देवी पत्नी श्री बन्सी राम निवासी कनहारग डा0 पंजालग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी इसके आंगन में आई व गाली गलौच करते हुये इसके साथ दराट के साथ मारपीट की । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.  अभियोग सँख्या 58/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश कुमार सुपुत्र चतर सिंह निवासी टिक्कर डा0 बिहूण त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-03-17 को समय करीब 6.15 बजे शाम जब यह अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था जब यह भराडू पंहुचा तो जगदीश कुमार सुपुत्र बलवन्त सिंह, ललित कुमार व उनके साथ अन्य दो व्यक्तियों ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 होशियार सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

5.  अभियोग सँख्या 66/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सरवण राम सुपुत्र स्व0 गोहरू राम निवासी चनोहली डा0 खाहन त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-03-17 को समय करीब 9.00 बजे सुबह इसका पड़ोसी बलभ उसकी पत्नी पार्वती देवी व सन्तोष कुमार इसकी जमीन पर मरी हुई गाय दबा रहे थे तो उसने इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन सभी ने इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । मु0आ0 जय सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

6.  अभियोग सँख्या 68/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पार्वती देवी पत्नी बलभ निवासी चनोहली डा0 खाहन त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-03-17 को समय करीब 08.45 बजे सुबह जब यह अपने परिवार के साथ अपनी जमीन पर मरी हुई गाय दबा रहे थे तो इसके पड़ोसी सरवन राम व उसकी पत्नी रतनी देवी व जगदीश इनकी जमीन पर आये व इनके साथ  गाली गलौच, मारपीट  व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 जय सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

7. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 43/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी थाना करसोग के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.04.2017 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ चीठा धारठू में यातायात चैकिंग डियुटी पर मौजुद थे तो समय करीब 01.15 बजे दिन एक व्यक्ति पैदल कनेरी रोड से मैल रोड की तरफ आय़ा व पुलिस को देखकर भागने लगा जिसने काबू करने पर अपना नाम किशन चौहान सुपुत्र चमन लाल निवासी मडौली डा0 चुराग त0 करसोग जिला मण्डी बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 36.20 ग्राम चरस बरामद हुई है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

8.  चालानः

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 248 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  38,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 11 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

                                                                                                                       

 

No comments:

Post a Comment