Tuesday, April 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 APRIL


1. सङक हादसे के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 74/17 दिनांक 24.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 184, 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीरज कुमार सुपुत्र रोकश कुमार निवासी गाँव व डा0 झक्योल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.04.2017 को समय करीब 07.00 बजे शाम यह सुन्दरनगर में  पोलटेक्नीकल कोलेज के गेट के पास खडा था तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 29 ए 6975 सुन्दरनगर की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आया व एक पैदल चल रहे राहगीर को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई हैं।स0उ0नि0 राम प्रकाश अनवेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 54/17 दिनांक 24.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पुष्प राज सुपुत्र मोती राम निवासी गाँव बगैन डा0 भनेरा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.04.2017 को समय करीब 06.00  बजे शाम यह पुराना बाजार में अपने क्वाटर में स्थित था व इसका बेटा विक्रान्त सङक में खेल रहा था उसी समय एक विना न0 का मोटरसाईकिल मतेहल की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आया व इसके बेटे को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी तेज सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 82/17 दिनांक 25.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिवाकर दत शर्मा सुपुत्र गुरदेव शर्मा निवासी गाँव व डा0 गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.04.2017 को समय करीब 09.15 बजे प्रातः यह गुटकर में हनुमान मन्दिर में उपस्थित था तो गाडी न0 एच0पी0 65 4764 मण्डी की तरफ जा रही थी तो उसी समय एक गाडी न0 एच0पी0 63-2788 मण्डी की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आई व उपरोक्त गाडी को गलत तऱफ से ओवरटेक करते हुये टक्कर मार दी जिससे बृज लाल व ललित कुमार निवासी राजगढ को चोटें आई हैं। यह हादसा गाडी चालक हेत राम ठाकुर सुपुत्र श्री राम शर्मा निवासी गाँव व डा0 वान्दला जिला बिलासपुर की लापरवाही से हुआ है।स0उ0नि0 राजेन्द्र ठाकुर अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

1. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.         अभियोग संख्या 103/17  दिनांक 24.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, भा0 द0स0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सोमा देवी पत्नी श्री देवेन्द्र कुमार  निवासी गाँव व डा0 मराथु तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.04.2017 को समय करीब 09.00 बजे प्रातः यह मराथु जा रही थी तो उसी समय सावित्री देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी गाँव व डा0 मराथु ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व डण्डे से मारपीट की है।मुख्य आरक्षी इन्द्र सिंह, अन्वेष्णाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 311 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से 54,200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा कोटपा अधिनियम के तहत 05 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये गये 500/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया।

 

 


No comments:

Post a Comment