Thursday, April 13, 2017

CRIME REPORT ON 13 APRIL

1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 70/17 दिनांक 12.04.2017 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 12-04-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी एवम् यातायात चैकिंग डियूटी पर नागचला में मौजूद था तो उस समय मण्डी की ओर से आ रही प्राईवेट  नैना ट्रवलर्ज बस नं0 HP 65A-7509 को रोककर चैक किया तो उसमें सफर कर रहे हेमन्त कुमार सुपुत्र पुर्ण चन्द निवासी भालो डा0 गलानंग त0 व जिला सोलन के कब्जे से 460 ग्राम चरस बरामद की । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण  कर रहे हैं ।उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।

2. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले-

1.         अभियोग संख्या 65/17 दिनांक 12.04.2017 अधीन धारा 382, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अक्षय कुमार सुपुत्र बुधि सिंह निवासी डक डा0 तरामट त0 लड-भडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-04-17 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब यह अपने दोस्त के साथ चलहाणु में स्कुटी सीख रहा था तो उसी समय विजय कुमार सुपुत्र हछु राम निवासी रोपडू डा0 बसोना त0 लड-भडोल जिल मण्डी वहां आया व इनके मौबाईल फोन छीन लिये तथा इनके साथ गाली गलौच,  मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मंगत राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी लड-भडोल इस अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 96/17 दिनांक 12.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपाल सिंह सुपुत्र तुला राम निवासी बतौर डा0 सेगली त0 कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11-04-17 को समय करीब 2.30 बजे दिन यह घर जा रहा था जब यह साइगलू पंहुचा तो उसी समय रिंकू वहां आया व इसका रास्ता रोककर छड़ी के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । जिससे इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 यशपाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 50/17 दिनांक 12.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पवन कुमार सुपुत्र सीता राम सुपुत्र निवासी बगयाला डा0 काओ त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 12-04-17 को समय करीब 06.35 बजे शाम जब यह अपने भाई लाल चन्द के साथ बी0आर0सी0 बिल्दिग के पास खड़ा होकर बात कर रहा था तो किशोरी लाल अपने 2/3 दोस्तों के साथ वहां आया व इसका रास्ता रोककर मारपीट की । जिससे इसके नाक व सिर पर चोटें लगी हैं । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 66/17 दिनांक 13.04.17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी कोन्सल डा0 बस्सी त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 12-04-17 को जब यह अपने मोटरसाइकिल नं0 HP29A-7268  में अपने चाचा के बेटे अजय कुमार के साथ जोगिन्द्रनगर से घर जा रहा था तो जब यह गरौडू के पास चामुण्डा मन्दिर के पास पंहुचा तो एक कार नं0  HP29A-5714 तेज रफ्तारी में गलत दिशा की ओर से आई जिस पर इसने ब्रेक का इस्तेमाल किया जिससे ये दोनों नीचे गिर गये व इसके चाचा के बेटे अजय कुमार को चोटें  आई हैं ।  मु0आ0 मनवीर सिंह अन्वेण्षाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे  हैं ।

4. चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 248 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से 23,700/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 06 चालान व 600/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 02 चालान किये गये ।

 

 

 


 

No comments:

Post a Comment