Monday, April 17, 2017

CRIME REPORT ON 17 APRIL

1. हत्या के प्रयास का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 53/17 दिनांक 17.04.2017 अधीन धारा 307 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री वेणी माधव सुपुत्र श्री चन्द निवासी गाँव देहरा डा0 गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.04.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम यह हीरा लाल सुपुत्र श्री फतेह राम निवासी गाँव नाग धार डा0 गोहर के घर मेहमान गया था व वहाँ पर दोनों ने इकठ्ठा शराब पी और रात को समय करीब 08.00 बजे जब यह खाना खाकर घर वापिस आ रहा था तो  हीरा लाल ने इसे जान से मारने की नीयत से इस पर पेट्रोल छिङककर आग लगा दी जिससे इसका शरीर जल गय़ा है। मुख्य आऱक्षी श्याम लाल,अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2. ND& PS का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 74/17 दिनांक 17.04.2017 अधीन धारा 20 -61/85 ND & PS Act  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.04.2017 को यह नागचला में नाका डयुटी पर तैनात था तो दौराने चैकिंग पंजाब रोडवेज की बस न0 पी0 बी0 02 सी0आर0 6192 जो मनीकर्ण से अमृतसर जा रही थी, की सीट न0 35 पर बैठे साई तिलक थोटा सुपुत्र श्री रोजेश थोटा निवासी प्लाट न0 1 ककातिया नगर आरकेपुरम तहसील सिकन्दराबाद जिला रंगरेड्डी तेलंगाना के कब्जा से 270 ग्राम चरस बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी टेक चन्द ,अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. शादी करने की नीयत से ले भागने का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 09/17 दिनाक 17.04.2017 अधीन धारा 363, 366 भा0द0स0 महिला थाना मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसकी बेटी दिनांक 13.04.2017 को स्कुल में दाखिला लेने गई थी लेकिन आज तक वापिस न आई है। इन्होने शक जाहिर किया है कि टेक चन्द निवासी कलखर इसकी बेटी को शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया है। स0उ0नि0 मदन गोपाल अन्वेषणाधिकारी महिला थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेष ण कर रहे हैं।

 

4. रास्ता रोकना,  गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 73/17 दिनांक 16.04.2017 अधीन धारा 341, 323,34  भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र पाल सिंह  सुपुत्र श्री उतम सिंह  निवासी गाँव कसारला  तहसील बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.04.2017 को जब यह ओम प्रकाश , अरुण, हंस राज व रमेश कुमार के साथ गाडी न0 एच0 पी0 33 ए 3567 में घर जा रहे थे नैरचौक में उमेश कुमार व सन्नी ने गाडी न0 एच0पी0 82-4004 से इनका रास्ता रोककर मारपीट की जिससे ओम प्रकाश को चोटें आई हैं। उ0नि0 विजय कुमार, अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 79/17 दिनांक 16.04.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीण सिंह बन्धु  सुपुत्र श्री प्रीतम सिंह  निवासी गाँव चमयोलका डाकघर चोलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.04.2017 को यह अपनी गाडी में सधोट से चोलथरा जा रहा था समय करीब 09.00 बजे रात जब यह चोलथरा पहुँचा तो सुनील कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की है। उ0नि0 राजेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.अभियोग संख्या 80/17 दिनांक 17.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राकेश कुमार सुपुत्र श्री हरीमन  निवासी गाँव भटवाना कोठी डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.04.2017 को यह अपनी मोटरसाईकिल में सधोट से कोठी जा रहा था, समय करीब 09.00 बजे जब यह करयाल में पहुँचा तो प्रवीन कुमार ने इसका रास्ता रोककर  तेज धार हथियार से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। उ0नि0 राजेश कुमार, अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 34/17 दिनांक 17.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार सुपुत्र श्री प्रेम कुमार निवासी गाँव बलयाली कोठी डाकघर व  तहसील संधोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.04.2017 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपने घर जा रहा था तो त्रिलोक चन्द निवासी नेरी तहसील सन्धोल ने रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है।स0उ0नि0 चिरंजी लाल, प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

5. सङक हादसे का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 52/17 दिनांक 16.04.2017 अधीन धारा 279 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हंस राज सुपुत्र श्री कोमेश्वर शर्मा निवासी गाँव व डा0 जाच्छ  तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.04.2017 को समय करीब 03.30 बजे दिन इसने अपनी कार न0 एच0पी0 32 बी0 0345 जाच्छ में सङक के किनारे खडी की थी व पास ही लाल सिंह की दुकान में खडा था तो उसी समय एक कार न0 एच0पी0 32 बी0 8300 तेज रफ्तारी से जहल से गोहर की तरफ आई  व सङक किनारे खडी इसकी कार और एक अन्य कार न0 एच0पी0 32 बी0 0892 को टक्कर मार दी जिस कार को यादविन्द्र सिंह चला रहा था ।मुख्य आरक्षी हरी सिंह, अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6.चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 135 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से 17,700/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 07 चालान व 700/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। खनन अधिनियम के तहत 01 उल्घनकर्ता को चालान किया गया व 4700 /- रुपये जुर्माना वसुल किया गया है।

No comments:

Post a Comment