Friday, April 7, 2017

CRIIME REPORT ON 07 APRIL

1. अग्नि द्वारा रिष्टि का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 88/17 दिनांक 07.04.2017 अधीन धारा 436, 285, 304ए भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्री उदित नागपाल सुपुत्र स्व0 श्री नरेन्द्र नागपाल  निवासी भ्यूली डा0 पुरानी मण्डी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-04-17 की रात को यह अपने दोस्त दलीप कुमार को अपनी कार न0 HP 33T 9648 में मंगवाई में छोड़कर वापिस अपने घर जा रहा था । जब यह समय करीव 12.45 बजे रात मंगवाई पुराने पुल के पास पहुँचा तो इसने माहमृत्यूजय मन्दिर के पास नये पुल के साथ बनी टीन  की चादरों वाली दो दुकानों मे से आग की लपटों को निकलते हुए देखी जिस पर इसने पुलिस को सूचित किया । जिस पर आग को काबू करने के लिये पुलिस व फायर ब्रिगेड  मौका पर पंहुची जिन्होनें आग पर काबू किया । इस आग जनी में दुन्नी चन्द सुपुत्र श्याम लाल निवासी पलोही डा0 शिवाबदार त0 सदर जिला मण्डी व उम्र 26 साल की दुकान के अन्दर जलने के कारण मृत्यु हो गई हैं । मतृक का शव विछेदन करवाकर शव को दाह संस्कार हेतु उसके परिजनों के हवाले किया गया है घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्रीत्र न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला भ्यूली के विशेषज्ञों द्वारा किया गया व घटना स्थल से राख के नमूने  प्रिजर्व किये हैं । उ0नि0 कुलदीप चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 29/17 दिनांक 06.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सन्दीप कुमार सुपुत्र कांशी राम निवासी कोहदीसेरी डा0 पनारसा त0 औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-04-17 को समय करीब 2.45 बजे दिन जब यह अपनी गाड़ी टैक्सी नं0 HP01K-4525 में सवारियां लेकर पनारसा से जवालपुर जा रहा था तो समय करीब 3.00 बजे दिन जब यह किगस पंहुचा तो एक गाड़ी नं0 HP 34A-9513 तेज रफ्तारी से जवालपुर की तरफ से आई व इसकी गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे गाड़ी में सफर कर रही एक छोटी बच्ची को चोटें ई हैं । मु0आ0 सत्या प्रकाश अन्वेष्माधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. लोकसेवक द्वारा अपराधिक न्यासभंग का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 64/17 दिनांक 06.04.2017 अधीन धारा 409 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नीलम शर्मा पत्नी यादविन्द्र शर्मा निवासी सेरला खाबु डा0 थिनागलू त0 बल्ह जिला मण्डी वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत दुसरा खाबु की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि वर्ष 2014 में पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत दुसरा खाबु श्री यादविन्द्र शर्मा ओर पूर्व सचिव दिनेश कुमार ने बेईमानी से 200 बैग सरकारी सीमेंट जो पंचायत कार्य हेतु प्रदान किये गये थे, का दुरूपयोग किया हैं । उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 65/17 दिनांक 06.04.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव सूद प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-04-17 को समय करीब 07.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर रूप लाल सुपुत्र भगत राम निवासी गांव व डा0 बैहना त0 बल्ह जिला मण्डी की चिकन दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी इसके कब्जे से 10 बोतलें ऊना नं0 1 बरामद हुई । निरीक्षक संजीव सूद प्रभारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 74/17 दिनांक 07.04.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 कुलमेश सिंह पुलिस चौकी हटली के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-04-17 को समय करीब 06.40 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर बलद्वाड़ा बाजार में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर हेम सिंह  सुपुत्र शंकर दास निवासी गांव व डा0 खुडला त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी जो कि अपने घर के बरामदा व खेतों में ग्राहकों को देशी शराब व अंग्रेजी शराब बेचता है जिस

 

 

पर तलाशी के दौराने इसके कब्जे से 12 बोतलें देशी शराब ऊना नं0 1 व 04 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 कुलमेश सिंह पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5. चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 189 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से 23, 100/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

6. मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक

आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में श्री प्रेम कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री कुलभूषण वर्मा एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल एच0पी0एस0 उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मंडी, श्री राजेश वर्मा उप-पुलिस अधीक्षक (एल0आर0),  श्री मदन धीमान एच0पी0एस0 एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, श्री अनिल धौलटा एच0पी0एस0 एस0डी0पी0ओ0 पधर, सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 75 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।

                       बैठक के आरम्भ में  पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया तथा कर्मचारीयों के कल्याण संबंधित मुद्दे जो निवारण के लिए उच्च अधिकारियों से संबंधित हैं उनको निवारण हेतू उच्च अधिकारियों को भेजने के आदेश दिये ।

                       पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अच्छी तरह से कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें, मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में तेजी लायें ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके ।

पुलिस अधीक्षक मण्डी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे अपराध घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके । बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

 

                                                           

No comments:

Post a Comment