Saturday, April 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 APRIL

                                                      

1. सड़क हादसे के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 67/17 दिनांक 14.04.17 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र लच्छमण सिंह निवासी गडूही डा0 भराडू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.04.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अपनी कार में घर जा रहा था तो इसकी गाड़ी के आगे एक मोटरसाइकिल नं0 HP 29A-7096 भी भराडू की ओर जा रही था । जब यह भराडू के नजदीक पंहुचा तो नौहली की ओर से एक मोटरसाइकिल नं0 HP 29A-2758 का चालक तेज गति से आया तथा उपरोक्त दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गये जिससे दोनों मोटरसाइकिल चालकों को चोटें आई हैं । मु0आ0 होशियार सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 72/17 दिनांक 15.04.17 अधीन धारा 279 भा0 द0 सं0 व 184 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी नेक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.04.2017 को समय करीव 10.30 बजे रात एक कार न0 एच0पी0 31 बी 3692 जिसे पुनीत गुप्ता सुपुत्र श्री जगदीश कुमार निवासी गाँव दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी चला रहा था जिसमें चार अन्य लोग बैठे हुये थे जो उपरोक्त कार में बी0बी0एम0बी0 कालोनी से दयारगी की तरफ जा रहे थे जब यह दयारगी में बडे पुल के पास पहुँचे तो उपरोक्त कार अनियन्त्रित होकर नहर में गिर गई । कार चालक पुनीत गुप्ता किसी तरह नहर से बाहर जान बचाकर निकल गया अन्य चार लोग जिनका नाम हिमाँशु गुप्ता, अभिषेक कौंडल , आदित्य सहुता व सोनु साहु का अभी तक कोई पता न चल सका है । जिनकी तलाश जारी हैं । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आपराधिक न्यास भंग का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 32/17 दिनांक 15.04.2017 अधीन धारा 405, 406 भा0द0स0 थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री तमेशवर राम सुपुत्र श्री घौना राम निवासी म0न0 89/10 थनेहडा मोहल्ला मण्डी वर्तमान में उ0नि0 क्षेत्रीय उङनदस्ता हिमाचल पथ परीवहन निगम मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.04.2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ डयुटी पर था तो समय करीव 1.44 बजे दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलाँग डिपो बस न0 एच0 पी0 66 ए 2540, जो धर्मशाला से मण्डी रुट पर आ रही थी को चैक किया तो बस में सफर कर रही 14 सवारियाँ विना टिकट के पाई गई जो बस के परिचालक नरेन्द्र कुमार ने 1296/- रुपये का गबन कर लिया था । स0उ0नि0 सुभाष चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 210 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से 34,200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 09 चालान व 900/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 

 


No comments:

Post a Comment