1. आबकारी अधिनियम के मामलेः-
1.अभियोग सँख्या 36/17 दिनांक 26.04.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में उ0नि0 लाल सिंह, प्रभारी थाना औट के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26.04.2017 को अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ औट पुराना पुल के पास गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर रमेश कुमार सुपुत्र श्री नारायण दास निवासी गाँव व डा0 औट जिला मण्डी के कब्जा से 19 बोतल देशी शराब, 18 बोतल आफिसर च्वाइस व 02 बोतल मास्टर ब्लैण्ड बरामद हुई है। प्रभारी थाना उ0नि0 लाल सिंह इस अभियोग का अनवेषण कर रहें हैं।
2. अभियोग सँख्या 71/17 दिनांक 26.04.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 कुलदीप कुमार अतिरिक्त थाना प्रभारी के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26.04.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गलु (रोपा-पधर) में गश्त पर थे तो सुरजीत कुमार सुपुत्र श्री दिला राम निवासी गाँव रोपा पधर तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान से 05 बोतल देशी शराब मार्का ऊना न0 1 बरामद हुई है। उ0नि0 कुलदीप कुमार अतिरिक्त थाना प्रभारी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहें हैं।
2 . गाली गलौच व मारपीट का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 72/17 दिनांक 27.04.2017 अधीन धारा 325, 323, 504, भा0 द0 स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुमन लता पत्नी श्री शक्ति कुमार निवासी गाँव पहलूण डा0 जलपेहङ तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.04.2017 को समय करीव 07.00 बजे शाम इसके पति शक्ति कुमार ने इसके साथ मारपीट की थी जिससे इसके सिर व आँखों पर चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी राज कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. सङक हादसे का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 77/17 दिनांक 26.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रोशन लाल सुपुत्र श्री शंकर राम निवासी गाँव सनोह डा0 काँगू तहसील सुन्दरमगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.04.2017 को यह अपने मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 31-7734 से घर जा रहा था समय करीब 06.00 बजे जब यह हराबाग के पास पँहुचा तो एक कार चालक ने लापरवाही से गाडी चलाते हुये इसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस कारण इसे चोटें आई हैं। यह कार का न0 नहीं पढ पाया है । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
4. चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 261 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 44,000/- रुपये जुर्माना वसूल क 27 हतकोटपा के त चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 2800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान व 5000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment