1. सरकारी कार्य मे बाधा, रास्ता रोकना, गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
1. अभियोग सँख्या 69/17 दिनांक 18.04.2017 अधीन धारा 353, 341, 147,323,500, 504, 506 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलेश कुमारी पत्नी श्री कशमीर सिंह निवासी गाँव मचकेहङ डा0 ऐहजु तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी वर्तमान में प्रधान ग्राम पंचायत तलकेहङ की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 17.04.2017 को समय करीब 3.30 बजे दिन बीङ रोङ में दीप चन्द पुत्र श्री जोग राज, रेणु पत्नी श्री प्रमोद कुमार , विमला देवी निवासी गाँव तलकेहङ व सकीना देवी पत्नी श्री रावण राम ,मिलाप चन्द , निमा देवी ,जस्सी राम, पुन्या देवी , सीमा देवी , सैना देवी सुभाष चन्द निवासी गाँव स्तैन ने मिलकर इसके कार्य के निर्वहन में बाधा पहुँचाई व रास्ता रोककर गाली गलौच किया, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है व है। स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2 चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 143 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उल्घनकर्ताओं से 21,300/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 06 चालान व 600/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया है।
.
No comments:
Post a Comment