Saturday, April 8, 2017

CRIME REPORT ON 08 APRIL

1. लोकसेवक की हत्या के प्रयास का मामला-    

आज दिनांक 08-04-17 को थाना सुन्द्रनगर में कार्यरत स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डियूटी हेतु पुंग नजद सुन्दरनगर में मौजूद थे तो समय करीब 01.30 बजे दिन मण्डी की तरफ से एक गाड़ी नं0 DL 9C-AG-4032 स्वीफ्ट डिजायर आई जिसे पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग हेतु रोकने का इशारा किया जिसमें दो लड़के सफर कर रहे थे । तो चालक के साथ बैठा लड़का बाहर आया व उसने अपनी पैन्ट की बैल्ट के  के अन्दर से एक पिस्टल निकालकर सहायक पुलिस निरीक्षक पर तान दिया जिस पर मौका पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से इससे पिस्टल को छीन कर अपने कब्जे में कर लिया लेकिन दोनों लड़के पुलिस से हाथापाई करके मौका से बानगलू रोड के साथ लगते जंगलों के तरफ भाग गये । घटना की सूचना मिलते ही श्री कुलभूषण वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मण्डी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहुचे व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी दौरान तलाश एक लड़का जिसने पुलिस पर पिस्टल तानी थी को पुंगडू नाले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व जिसके दूसरे साथी की तलाश जारी हैं । गिरफ्तार किये गये लड़के ने अपना नाम अंशुल धनखड़ सुपुत्र जय प्रकाश धनखड़ जात जाट निवासी RZ -64 बाबा हरिदास नगर नजबगढ़ नई दिल्ली -72 व उम्र 24 साल बतलाई । दौराने तलाशी इसके पास पिस्टल के 20 जिन्दा रौंन्द पुलिस ने बरामद किये हैं । इस संदर्भ में अभियोग सँख्या 68/17  दिनांक 08.04.2017 अधीन धारा 307, 353 भा0 द0 सं0 व 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम  के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला में दर्ज हुआ हैं । जिसका अन्वेषण उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी कर रहे हैं ।   

2. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 67/17 दिनांक 07.04.2017 अधीन धारा 20, 29  एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-04-17 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डियूटी नागचला में मौजूद था तो दौराने नाकाबन्दी एक गाड़ी नं0 HP 01K-3898 की तलाशी ली तो उपरोक्त गाड़ी में बैठे पुरशोतम कुमार सुपुत्र पूर्ण चन्द निवासी मणिकर्ण त0 भुन्तर जिला कुल्लु, दिनेश कुमार सुपुत्र लाल चन्द निवासी सुमारोपा डा0 जरी त0 भुन्तर जिला कुल्लु,  गौरव सिंह ठाकुर सुपुत्र प्रताप सिंह निवासी सेन्ट ऐलवेन्स कोटेज पुरान बस स्टैण्ड अर्बन शिमला के कब्जे से 152 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. सड़क हादसे के मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 89/17 दिनांक 08.04.2017 अधीन धारा 279,337  भा0 द0 सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धनी राम निवासी गांव ढगारा डा0 मैदाना त0 सैन्ज जिला कुल्लू हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-04-17 को यह अपने पिता के साथ शिमला से कुल्लू जा रहा था जब यह अपने पिता के साथ बस स्टैड़ मण्डी के बाहर सड़क NH-21 के किनारे बाई साईड कुल्लू के लिये बस के इन्तजार मे खडे थे तो समय करीव 11.30 बजे रात एक कार नम्बरी HP-32 A-3665 जो सुन्दरनगर की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और इसे जोर की टक्कर मार दी तथा कार चालक कार को मौका से भगा कर पण्डोह की तरफ ले गया । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 90/17 दिनांक 08.04.2017 अधीन धारा 279,337  भा0 द0 सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता मुहम्मद नारीमदकल सुपुत्र अली कुती निवासी नारीमदकल हाउस, पारपुर रोड कोटाकल मालापुरम केरला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-04-17  को यह अपने परिवार सहित मनाली से दिल्ली टैम्पों ट्रैवलर नं0  DL -1VC-2033 में जा रहा था तो जब उपरोक्त गाड़ी सुखीबाई पंहुची तो गाड़ी का चालक उपरोक्त गाड़ी के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा जिससे गाड़ी सड़क से  50 मीटर नीचे जा गिरी जिससे उपोरक्त गाड़ी में सफर कर रहे 16 लोगो को चोटें आई हैं । मु0आ0 निरमल सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. अग्नि एवम् विस्फोटक पदार्थ द्वारा रिष्टि का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 75/17 दिनांक 08.04.2017 अधीन धारा 435, 451  भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश चन्द सुपुत्र मस्त राम निवासी जबोठ डा0 भाम्बला त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह गाड़ी नं0 DL-4CAF-1579 का मालिक है तथा रोज की तरह इसने अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी कि दिनांक 07-04-17 को समय करीब 12.30 रात इसकी बेटी अनिता सूद ने शोर मचा कर इसे जगाया तथा बतलाया कि इनकी गाड़ी में आग लगी है जिस पर इसने गांव के लोगो को इकठ्ठा करके आग को बुझाया इसे शक है कि किन्ही अज्ञात लोगो ने इसकी गाड़ी को आग लगाई हैं । मु0आ0 जमालदीन अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 22/17 दिनांक 08.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506  भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शुकरी देवी पत्नी श्री मेदे राम निवासी धरमेहड़ डा0 झटीगंरी त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07-04-17 को समय करीब 04.00 बजे दिन यह अपने ही घर के पास पशुओं को लाने जा रही थी तो एक व्यक्ति रणु राम निवासी धरमेहड़ शराब के नशे में वहां आया व बिना किसी कारण के इसके साथ गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 66/17 दिनांक 07.04.2017 अधीन धारा 451, 323, 504 भा0 0 सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नानक चन्द सुपुत्र नैणु राम निवासी सिंहन डा0 गागल त0 बल्ह जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-04-17 को समय करीब 08.00 बजे रात जब यह अपने घर पर था तो पुष्प राज निवासी सिंहन इसके घर आया तथा गाली गलौच व छड़ी के साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई हैं । उ0नि0 शमशेर सिह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

6. चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 297 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से 1, 14, 300/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 02 चालान व 200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 01 चालान व 400 /- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

No comments:

Post a Comment