Wednesday, April 26, 2017

CRIME REPORT ON 26 APRIL

1. हत्या का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 76/17 दिनांक 26.04.2017 अधीन धारा 302 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्याम लाल  सुपुत्र श्री शंकर  निवासी गाँव भौर डा0 कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.04.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम राजकुमार उर्फ विजु सुपुत्र श्री जय राम निवासी भौर ने अपनी पत्नी कान्ता देवी उर्फ वावी के साथ मारपीट की व जानबुझकर धक्का देकर उसे लैंटर से नीचे गिरा दिया जिस कारण उसकी क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी में मौत हुई है। निरीक्षक लोकेन्द्र नेगी प्रभारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 84/17 दिनांक 25.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजीव कुमार सुपुत्र श्री रणजीत सिंह निवासी गाँव व डा0 बल्हडा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 24.04.2017 को पत्नी के साथ चैकअप करवाने जा रहा था तो समय करीव 08.30 बजे रात जब यह बल्हडा में पहुँचे तो राजु निवासी गाँव सनोटा ने इनके साथ गाली गलौच किया, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी जमालदीन अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 75/17 दिनांक 25.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिवाकर सिंह  सुपुत्र श्री दौलत राम  निवासी गाँव धियुँ  डा0 वार तुँगल तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.04.2017 को यह अपने निजी कार्य से सब्जी मण्डी सुन्दरनगर आया था वापसी पर जब यह समय करीब 01.45 बजे जरल में पहुँचा तो दलीप चौधरी, जगदीश व कुछ अन्य लोगों ने इसका रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की जिससे इसे चोटें आई हैं।स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।

3. सङक हादसे का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 104/17 दिनांक 25.04.2017 अधीन धारा 279, 337  भा0 द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति गायत्री देवी पत्नी  श्री बहादुर सिंह निवासी गाँव गाँधी नगर नजदीक टीवी टावर तहसील व जिला कुल्लु हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.04.2017 को समय करीब 11.15 बजे दिन यह तुलसी राम के साथ मोटसाईकिल न0 एच0पी0 76-0423 में कुल्लु से मण्डी आ रही थी जब यह पण्डोह में देउली के पास पँहुचे तो तुसली राम ने मोटरसाईकिल पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण यह दोनों मोटरसाइकिल सहित सङक से नीचे गिर गये।मुख्य आरक्षी प्रेम सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 291 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 34,300/- रुपये जुर्माना वसूल क 31 हतकोटपा के त चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 3100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान व 9000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है

 

 


No comments:

Post a Comment