Saturday, April 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 APRIL

  1. सार्वजनिक रास्ते में बाधा का मामला -

1.अभियोग सँख्या 45/17 दिनांक 28.04.2017 अधीन धारा 283 भा0 द0सं0 पुलिस थाना वी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना वी0एस0एल0 कालोनी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2017 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुलिस सहायता कक्ष धनोटु के पास पर गश्त पर था तो लेख राम  सुपुत्र श्री जगरनाथ निवासी गाँव करहेडी डा0 बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर गन्ने के जुस का ठेला लगा रखा था जिससे आम जनता व वाहनों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 विनोद कुमार, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना वी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामला –

1.अभियोग सँख्या 55/17 दिनांक 28.04.2017 अधीन धारा 279, 337, 304 (ए)भा0 द0सं0 ते तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहर सिंह सुपुत्र श्री नन्त राम निवासी सरण वाग डा0 सराहन तहसील करसोग  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2017 को समय  करीब 02.30 बजे दिन जब यह चेखवा नाला में उपस्थित था तो एक कार नं0 सी0एच0 03-2952 सराहण से सरण वाग की तरफ बडी तेज रफ्तारी से आई जिसमें चार व्यक्ति वैठे थे व गाडी को अरविन्द कुमार सुपुत्र श्री बंसी लाल निवासी बगाधी धार चला रहा था। उपरोक्त गाडी चालक ने गाडी पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण गाडी सङक से 150 फिट नीचे गिर गई  जिससे गाडी में सफर कर रहे अंकित कुमार सुपुत्र खेम सिंह निवासी सरण वाग की मौका पर ही मौत हो गई है व अन्य को चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी तेज सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. रास्ता रोककर, गाली गलौच व मारपीट के मामलें –

1.अभियोग सँख्या 109/17 दिनांक 28.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री अभिनव सुपुत्र श्री पवन कुमार निवासी गांव सतोहल डा0 सेहली त0 सदर जिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2017 को यह प्राईवेट बस सुनील सर्विस में मण्डी आ रहा था  समय करीब 10.45 बजे दिन जब यह  बस स्कोडी पुल मण्डी में पहुँची तो धीरज शर्मा निवासी देवधार एक नैनो कार में आया व बस को रोककर इसके साथ गाली गलौच किया व लोहे का राड से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी मनोज कुमार अनवेषणाधिकारी  पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 85/17 दिनांक 29.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता सोमा देवी पत्नी श्री हंस राज निवासी गाँव अनस्वाई डा0 घरवासडा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात यह अपने घर पर थी तो इसका पडोसी जगत राम सुपुत्र गुरसाई इसके परिवार को गाली गलौच कर रहा था जब इसने गाली देने का कारण पुछा तो जगत राम व उसकी पत्नी ने इसके व इसके पति के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 त्रिलोक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 40/17 दिनांक 29.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0सं0 के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता उरफान खान सुपुत्र श्री शेर खान निवासी गाँव भडयार डा0 ब्राँग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.04.2017 को समय करीब 09.00 बजे रात यह अपनी  पिता, समीना, व सकीना वीवी के साथ घर जा रहा था  तो अकबर अली सुपुत्र मोहम्मद अली व इसकी माँ वीना वीवी ने अपने घर से इन पर पत्थर मारे जिससे समीना वीवी व सकीना वीवी को चोटें आई हैं। संजीव कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 161 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  24,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के तहत 07 चालान किये गये व उल्घंनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 07 चालान13000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया

 


No comments:

Post a Comment