Sunday, April 2, 2017

CRIME REPORT ON 02 APRIL


1.हत्या का मामला:-

1 अभियोग सँख्या 71/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 302,34 भा0 द0 सं0 थाना सरकाघाट जिला मण्डी में पृथी राज  थाना सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.04.2017 को इसका बेटा पकंज कुमार अपने दोस्त प्रीत कुमार व संजय कुमार के साथ भण्डारे की तैयारी के लिए कोट गया था । समय करीब 07.00 बजे शाम प्रीत कुमार इसके घर आया और इसे बताया कि इसका बेटा पकंज कुमार अचेत अवस्था में सजंय कुमार के घर के पास सड़क पर गिरा हुआ है जिस पर यह मौका पर गया और अपने बेटे को CH सरकाघाट इलाज के लिये ले गया जहां  डाक्टर ने पंकज कुमार को मृत घोषित किया । इसे पूर्णत विश्वास है कि प्रीत कुमार व सजंय कुमार ने इसके बेटे की हत्या की है। उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 18-61/85 मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम थाना करसोग जिला मण्डी में उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 01.04.2017 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बटाला बैहली में यातायात चैकिंग डियुटी पर मौजुद थे तो समय करीब 09.30 बजे रात एक व्यक्ति पैदल केलोधार की तरफ से आय़ा व पुलिस को देखकर भागने लगा जिसने काबू करने पर अपना नाम हेत राम सुपुत्र वीर सिंह निवासी झली डा0 सोमनाचनी त0 करसोग जिला मण्डी बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 18 ग्राम अफीम बरामद हुई है। उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. सड़क हादसे के मामले-

1.  अभियोग सँख्या 70/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विनोद कुमार सुपुत्र मिलखी राम निवासी सुरजपुर बारी त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01-04-17 को समय करीब 05.40 बजे शाम जब यह बारचवार में मौजूद था तो उसी समय एक मोटरसाइकिल नं0 HP 28A-0188 नबाही की ओर से तेज रफ्तारी में आई व सामने सरकाघाट की ओर से आ रहे ट्रक नं0 HP 28-5823 को देखकर अचानक ब्रेक लगाई जिस कारण मोटरसाइकिल स्किड हो गई और उपरोक्त मोटरसाइकिल चालक व साथ में बैठा एक अन्य व्यक्ति सड़क से नीचे गिर गया जिससे उन्हे चोटें आई है । उ0नि0 कर्ण सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

2.  अभियोग सँख्या 72/17 दिनांक 02.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी स्व0 रमेश चन्द निवासी सिहाराल त0 पौंटा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01.04.2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अपनी माँ सरस्वती देवी के साथ सिहाराल में मौजूद थी तो उसी समय एक गाड़ी नं0 HP 28A-6302 हरी बैहना  से पौंटा की तरफ तेज रफ्तारी में आई व इसकी मां को टक्कर मार दी जिससे उन्हे चोटें आई है । स0उ0नि0 कुलमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.  अभियोग सँख्या 67/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 451,354A, 504, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी जिला मण्डी कि शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31-03-17 को समय करीब 03.00 बजे शाम जब यह अपने घर के आगंन में काम कर रही थी तो राजू सुपुत्र निकू राम निवासी खरोटा डा0 कांगू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी इसके घर के आँगन में आया  इसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  अभियोग सँख्या 69/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 147,149, 323, 504,506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डोलमा देवी पत्नि राजेन्द्र कुमार निवासी सलयानी डा0 भद्रवाड त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29-03-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम इसके पड़ोसी सरला देवी, आशा देवी, व्यासा देवी, राज कुमारी व ममता देवी इसके घर की दीवार को खोद रहे थे  इसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो इन सभी ने मिलकर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है । उ0नि0 करण सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3.  अभियोग सँख्या 83/17 दिनांक 01.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहन कुमार सुपुत्र संत राम निवासी स्प्राई डा0 शिवाबदार त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक

 

 

25-03-17 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह पुलिस चौकी पण्डोह जा रहा था तो खुब राम निवासी शिवाबदार ने इसका रास्ता रोका, मारपीट की  व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

5.  चालानः

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 246 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  23,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 13 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

                                                                                                                                    हि0प्र0

No comments:

Post a Comment