Monday, April 3, 2017

CRIME REPORT ON 03 APRIL


1. व्यपहरण का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 21/17 दिनांक 02.04.2017 अधीन धारा 363, 366 भा0 द0 सं0 के तहत थाना पधर जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता निवासी पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.03.17 को जब यह अपनी पत्नी के साथ काम करके घर आया तो इसकी बड़ी बेटी घर पर मौजूद नहीं थी जिसे इन्होनें हर जगह तलाश किया परन्तु उसका कोई पता न चल सका इन्हें  शक है कि एक लड़का निवासी पधर इनकी बेटी को शादी की नीयत से भगा ले गया है । उ0नि0 प्रीतम सिंह  प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2. सड़क हादसे का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 59/17 दिनांक 02.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 के तहत थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रेम सिंह सुपुत्र सुरजन सिंह गांव व डा0 मटरू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-04-17 को समय करीब 6.10 बजे शाम जब यह लिंक रोड मटरू के पास मौजूद था तो उसी समय एक स्कूटी नं0 HP 29A-7692 तेज रफ्तारी में आई व सड़क के किनारे चट्टान से टक्करा गई । जिससे उपरोक्त स्कूटी चालक को चोटें आई है । मु0आ0 चमन लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. रास्ता रोककर मारपीट व गाली – गलौच के मामले -

1.  अभियोग सँख्या 60/17 दिनांक 03.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0 सं0 के तहत थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता राम दास सुपुत्र सिख निवासी पस्सल डा0 चौतड़ा त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज  थाना हुआ कि आज समय करीब 10.00 बजे सुबह जब यह अपने काम से पस्सल जा रहा था तो जगदीश कुमार ने बिना किसी कारण के इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट व गाली गलौच किया । मु0आ0 सरवण कुमार अन्वेष्णाधिकारी पी0ए0आर0 चौंतड़ा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  अभियोग सँख्या 84/17 दिनांक 03.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0 द0 सं0 के तहत थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता पूर्ण चन्द सुपुत्र चूड़ा राम निवासी मटयाणा डा0 मराथू त0 सदर मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02-04-17 को जब यह अपने घर के आंगन में जा रहा था तो इसके चचेरे भाई वीरी सिंह सुपुत्र धर्म चन्द ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व छड़ी के साथ मारपीट की । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.  चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 164 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से  22,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 08 चालान उल्घंनकर्ताओं के किये व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, खनन अधिनियम के तहत 06 चालान उल्घंनकर्ताओं के किये व 800य- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

 

No comments:

Post a Comment