Tuesday, April 4, 2017

CRIME REPORT 04 APRIL


1. एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम का मामलाः-

1          अभियोग सँख्या 61/17 दिनांक 04.04.2017 अधीन धारा 20-29 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि आज समय करीब 9.30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी डियूटी पर नागचला में मौजूद था तो मण्डी की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल नं0 HP 63-6344 को चैकिंग के लिये रोका जिसमें मोटरसाइकिल चालक के साथ  एक व्यक्ति और बैठा था जिसने एक पीठू बैग अपने कन्धे पर पकड़ रखा था । जिनसे पूछताछ करने पर इन्होनें अपना नाम पंकज धीमान सुपुत्र हंस राज निवासी भटयाल डा0 चडयार त0 बैजनाथ जिला कागंड़ा व तरूण शर्मा सुपुत्र अशोक शर्मा निवासी पटयूड डा0 आनन्दपुर त0 व जिला शिमला बतलाया, जिनके पीठू बैग को चैक करने पर 90 ग्राम चरस बरामद हुई ।दोनों आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे  का मामलाः-

1            अभियोग सँख्या 59/17 दिनांक 03.04.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 0 सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंकुश कुमार सुपुत्र बिशन लाल निवासी कफलौण डा0 भ्रीखमणी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03-04-17 को समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह स्याहा में मौजूद था तो उसी समय एक गाड़ी नं0 HP 28A-4037 बग्गी की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी । मु0आ0 राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

2  अभियोग सँख्या         60/17 दिनांक 04.04.2017 अधीन धारा 279, 337,338 भा0 0 सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रूक्का पर दर्ज थाना कि दिनांक 03-04-17 को एक ट्रक नं0 UK 07CS 8482 रती रोड पर सड़क के किनारे खड़ा था व एक मोटरसाइकिल नं0 HP 33B-1021 नेरचौक की तरफ तेज रफ्तारी में आई व ट्रक के पिछली साईड टक्करा गई जिससे मोटरसाइकिल चालक सहित पीछे बैठे व्तक्ति को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. गृह अतिचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1  अभियोग सँख्या        45/17 दिनांक 04.04.2017 अधीन धारा 451, 323, 506 भा0 0 सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में राज कुमार सुपुत्र तुलसी राम निवासी पुराना बाजार डा0 व त0 करसोग जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 04-04-17 को समय करीब 8.30 बजे सुबह जब यह अपने घर पर मौजूद था तो इसका भाई हंस राज इसके घर आया व बिना किसी कारण के इसके साथ पत्थर के साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई  हैं । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वे।ण कर रहे हैं । 

 

4चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24  घण्टों मे239 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उल्घनकर्ताओं से  21,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 13 चालान उल्घंनकर्ताओं के किये व 1300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, खनन अधिनियम के तहत 05 चालान उल्घंनकर्ताओं के किये व 7000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

            

 

 

 

No comments:

Post a Comment