Saturday, April 22, 2017

CRIME REPORT ON 22 APRIL

1. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग संख्या 34/17 दिनांक 21.04.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0  पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नीलम ठाकुर पत्नि भगवान दास निवासी गाँव बनाला डा0 व तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.04.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम यह  अपनी गौ शाला से अपने घर वापिस आ रही थी तो जानकी देवी पत्नि श्री नोख सिंह व उसके बेटे सुनील कुमार ने इसका  रास्ता रोककर डण्डे व पत्थर से मारपीट की । मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 53/17 दिनांक 21.04.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 अमर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 21.04.2017 को यह अन्य कर्मचारियों के साथ पांगणा बाजार में गश्त पर थे तो गुप्ता सुचना के आधार पर दीप कुमार सुपुत्र श्रीमति गुमती देवी निवासी गाँव कल्शान डा0 व तहसील पांगणा जिला मण्डी के घर की तलाशी ली तो दौराने तलाशी दीप कुमार के घर से 1020 बोतलें देसी शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 अमर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 35/17 दिनांक 22.04.2017 अधीन धारा 279,337,304 ए भा0 द0स0  पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री टकेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री भागी रथ निवासी गाँव तनौट डा0 जहल तहसील गोहर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 22.04.2017 को यह समय करीब 8.20 बजे प्रातः लारजी में था तो एक कार न0 एच0 पी0 65 बी0 0271 लारजी से औट की तरफ बडी तेज रफ्तारी से आई कार चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया उपरोक्त कार लारजी डैम में गिर गई। इस कार को बालम राम चला रहा था जिसकी मौका पर ही मौत हो गई। मुख्य आरक्षी भव देव अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

4. पशु क्रुरता अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 83/17 दिनांक 21.04.2017 अधीन धारा 11 पशु क्रुरता अतिचार अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र सुर्यवँशी  सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गाँव टटाहर  डा0 नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 18.04.2017 को किसी नामालुम व्यक्ति ने इसको सुचना दी की एक आवारा गाय गाँव छम्यार में घुम रही है जिसके दोनों कानों में टैग लगे हैं। जिस पर इसने इस गाय के वारे में पशु अधिकारी सरकाघाट से छानबीन की तो यह गाय ग्राम पंचायत घुघर विकास खण्ड भवारना जिला काँगडा की पाई गई जिसे कोई व्यक्ति वहाँ पर छोड गया है। मुख्य आरक्षी कमलकान्त अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहें हैं।

5. चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 264 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 41,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 18 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 14 चालान किये गये 24,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया  

 


No comments:

Post a Comment