Friday, March 31, 2017

CRIME REPORT 31 MARCH

 

1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 65/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज लाल के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31.03.2017 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुँघ में यातायात चैकिंग व नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो समय करीब 12.30 बजे दिन एक पंजाब रोड़बेज की बस मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमें सफर कर रहे सुरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री अजायब सिंह निवासी म0न0 439/6 वाल्मिकी मुहल्ला डा0 व थाना मोरिण्डा तहसील चमकोर साहिब जिला रुपनगर के कब्जा से 547 ग्राम चरस बरामद हुई है। स0उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

  

2. आबकारी अधिनियम के मामले -

1. अभियोग संख्या 35/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.03.2017 को समय करीब 2.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर झुगीं में मौजुद था तो दौराने गश्त लुदरमणी सुपुत्र नरपत निवासी झुगीं तहसील निहरी की करयाना की दुकान से 3750 मि0 ली0 अवैध शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग संख्या 36/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.2017 को समय करीब 4.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर झुगीं में मौजुद था तो दौराने गश्त पिया लाल सुपुत्र मान सिंह निवासी झुगीं तहसील निहरी जिला मण्डी की चाय की दुकान से 3000 मि0 ली0 अवैध शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.अभियोग संख्या 78/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.03.2017 को समय करीब 4.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर पण्डोह में मौजुद था तो दौराने गश्त रामेश्वर सिंह  सुपुत्र प्यारे लाल निवासी नागधार तहसील सदर की कार की पिछली सीट में रखे बैग से 15 बोतल अवैध शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.अभियोग संख्या 64/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.03.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर डैहर बाजार में मौजुद था तो दौराने गश्त सुरेश कुमार सुपुत्र हरिया राम निवासी डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

                                                           

3  गृह अतिचार, रास्ता रोककर गालीगलौच व मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले

1अभियोग संख्या 44/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0  पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता आलम चन्द सुपुत्र  ज्ञानी देवी गांव कमांद  डा0 घर  छतरी त0 थुनाग जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29.03.17 को  यह  छतरी से कमांद की तरफ जा रहा था समय करीब 9.30 वजे रात जब यह चौरा नामक जगह पर पहुचा तो  हेम राज सुपुत्र लाल सिंह गांव चौरा डा0घर छतरी त0 थुनाग  जिला मण्डी ने रास्ता रोककर  गालीगलौच कि. व छडी से मारपीट की जिससे  इसे  चोटें आई हैं ।  म0 आ0 कर्ण कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग संख्या 45/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 452, 323,324, 427, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता  रितेश गुरण सुपुत्र  श्री जीत बहादुर  गांव व डाकघर  राणीपुर वाजार ईस्ट सिकिम्म गंगटोक वर्तमान में बी0 टेक  छात्र  अभिलाषी  महाविद्यालय चैलचौक कि शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 10 बजे रात यह अपने कमरे में पढ रहा ता तो उसी समय  नायकन काम डाक व निशवेरी इसके कमरे में आये व इसके साथ लात-मुक्को  व तलवार से मारपीट की व इसका लैपटाप व मोबाईल तोड दिया जिससे इसे चोटे आई हैं। मु0 आ0 हेम सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.अभियोग संख्या 54/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323,504, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना वल्ह में  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता  मनेश कुमार सुपुत्र खेम चन्द गांव व डाकघर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 7.50 बजे शाम अपना टिप्पर न0 एच0पी028 वी00210  घर के पास खेतों में खडा किया था तो उसी समय श्याम लाल सुपुत्र श्री डागी राम व हुक्म चन्द सुपुत्र धर्मु गांव व डाकघर लोहारा ने  इसका रास्ता रोका व पत्थरों से मारपीट की     उ0नि0 शमशेर  सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.अभियोग संख्या 55/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323,504, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना वल्ह में  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता श्याम लाल सुपुत्र श्री डागी राम व हुक्म चन्द सुपुत्र धर्मु गांव व डाकघर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 8.00 बजे शाम मनेश कुमार सुपुत्र खेम चन्द गांव व डाकघर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी ने  इसका रास्ता रोका व पत्थरों से मारपीट की   । मु0 आ0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

5.अभियोग संख्या 39/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323,506, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  खूब चन्द सुपुत्र  जुधु राम  गांव सन्धाल  डाकघर माहुनाग  त0 करसोग जिला  मण्डी  की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 8.00 बजे शाम  चुराग से अपने घर जा रहा था तो सन्धाल में  शेरसिंह निवासी गैहनी, यशपाल निवासी कशिध  व धर्मपाल ने  इसका रास्ता रोककर लात-मुक्को से मारपीट की  व जान से मारने की धमकी दी है  जिस कारण इसे चोटे आई है । स0उ0नि0  मोहन जोशी  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

 4. सडक दुर्घटना व धोखाधडी का मामला

1.अभियोग संख्या 55/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 279, 337, 427, 420  भा0द0स0  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी में माननीय अदालत जे0 एम0 आई सी0 जोगिन्द्रनगर के आदेशानुसार  धारा 156(3) द0प्र0स0 शिकायतकर्ता   विजय कुमार  सुपुत्र  श्री  मनी राम गांव मचकेहड  डाकघर  एहजु त0 जोगिन्द्रनगर की शिकायक पर दर्ज  हुआ कि  दिनांक 18.01.16  जब वह अपने गाडी न0 एच0पी0 29ए0-9441  से जोगिन्द्रनगर  बाजार की तरफ   रहा था  जब यह डकबगडा के पास पहुंचा तो  उसी समय  कार न0 एच0 पी0 29ए0 2161 के चालक  बीरी सिंह सुपुत्र  मोती राम  निवासी गांव अरठी ने  गलत दिशा में आकर इसकी गाडी को टक्कर मार दी व मौका पर  बीरी सिंह ने समझौता कर लिया  कि गाडी की मुरम्मत करवा देगा लेकिन आज तक मुरम्मत न करवाई है। स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

5.व्यपहरण का मामला

1.अभियोग संख्या 79/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा  363, 366  भा0द0स0  पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता    धनी राम सुपुत्र खिन्दू राम गांव सिल्हा  डाकघर शिवावादार त0 सदर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 10 बजे दिन उसकी लडकी पन्डोह में कम्पयुटर कलास मे गई थी  अभी तक  घर बापिस न आई है।  मु0 आ0 निर्मल सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पन्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

6.व्यक्तिगत क्षेम व लापरवाही से मृत्यु का मामला -

अभियोग संख्या 80/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 336, 304ए0   भा0द0स0  पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  मोहन सिंह  सुपुत्र  श्री चेत राम गांव हारट डाकघर कोटली  जिला मण्डी शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 30.03.17  उसकी पत्नी रबीना जोकि गर्भवती थी को पेट दर्द हुआ  जिसे  ईलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कोटली ले गये  जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी रैफर किया गया  था  लेकिन समय पर रोगी वाहन न मिलने के कारण  रवीना का वही पर मौत हो  गई । जिस पर 108 एबुलैन्स व  अस्पताल  के  कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कोटली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

5.  चालानः

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 378 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  59,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 16 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया व खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व 4600/- रुपये जुर्माना वसुल कियी गया है।

 

 

                                                                                                                                   

No comments:

Post a Comment