1. एन0डी0पी0एस0 एक्ट का मामला
1.अभियोग संख्या न0 31/17 दिनांक 22.03.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में थाना प्रभारी निरीक्षक चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 22.03.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम कलामु नाला के पास गस्त पर मौजूद था, तो एक व्यकित निलमणी सुपुत्र बेसर राम गांव सुडान डा0 सैंज थाना गोहर जिला मण्डी सैंज की तरफ से पैदल आ रहा था जब इसको शक के आधार पर चैकिंग के लिये रोका तो दौराने तलाशी इसके कब्जे से 90 ग्राम चरस बरामद हुई है । प्रभारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. वन्य प्राणी व वन अधिनियम का मामले:-
1. अभियोग संख्या 45/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 51 वन्य प्राणी बचाव अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सपुत्र श्री बेली राम निवासी भटेड डा0 सैथल त0 जोगिन्दर नगर जिला मण्डी हाल वन वृत खण्ड अधिकारी वन विभाग बीट दलेर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 22.03.2017 उप प्रधान, ग्राम पंचायत रोपडी ने दुरभाष द्वारा सुचना दी कि एक तेंदुआ बभोरी धार में मरा हुआ पड़ा है जिसका सिर व टाँगे कोई काटकर ले गया है। स0उ0नि0 संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 28/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 32,33 वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र कुमार निवासी पांगणा जिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21.03.2017 की रात को वन विभाग की बज्जु वीट से कोई नामालुम व्यक्ति देवदार का एक पेड़ काट कर तस्करी के उद्देशय से चुराकर ले गय़ा है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3. सड़क हादसे का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 30/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 279, 337 ,304 ए भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता श्री ओम प्रकाश सपुत्र श्री टेक चन्द निवासी गांव बलवान्द डा0 कमाँद त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 22-03-2017 को प्रातः यह पैदल लम्बाथाच कालेज जा रहा था समय करीब 10.45 बजे जब यह बनागी मोड के पास पहुँचा तो एक नैनो कार न0 एच0पी 32 बी 2198 सड़क से नीचे खड्ड मे गिर गई यह हादसा गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण हुआ है । जिसमें चालक लक्ष्य कुमार स्पुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी दसिरा डा0 व त0 थुनाग जिला मण्डी की मौके पर ही मौत हो गई है और गाडी में बैठे तीन लोगों को चोटें आयी हैं । स0उ0नि0 रुप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
4. रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 27/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गीता राम सपुत्र श्री दिला राम निवासी झबेल डा0 बलिण्डी त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21-03-2017 को यह अपने दोस्तों देवी राम व योगेश कुमार के साथ अपनी गाडी में घर जा रहा था समय करीब 09.30 बजे रात जब ये जोगण में पहुँचे तो हुक्म चन्द सुपुत्र श्री सुबा राम , देश राज सुपुत्र कर्म दास व सोम कृष्ण सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी गाँव काहनु डा0 बलिण्डी तीनों ने मिलकर इनका रास्ता रोका व लात मुक्कों से इनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है।स0उ0नि0 स्वरुप राम अन्वेष्णाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 61/17 दिनांक 22-03-2017 अधीन धारा 447, 379 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंजली ठाकुर चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र जमणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21-03-2017 को चेत राम सुपुत्र श्री फिहु राम निवासी गाँव व डा0 जमणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के आसपास से 05 पेड बिना किसी की अनुमति से काटकर ले गय़ा है। स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3. अभियोग संख्या 62/17 दिनांक 23-03-2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ब्रहम दास पुत्र श्री रघु राम निवासी गाँव करनोहल डा0 सजाउपिपलु तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 23-03-2017 को समय 05.00 बजे प्रातः जब यह पानी का व्हिल खोलने अपने भाई जगदीश चन्द के घर के पास गया तो इसके भाई ने व्हिल खोलने से मना किया व इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
5. खनन अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग संख्या न0 46/17 दिनांक 23.03.17 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 21 खनन अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी थाना के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 23.03.17 को समय करीव 07.30 बजे प्रातः यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम डोहग में गश्त पर थे तो ट्रैक्टर न0 एच0पी0 31-8365, एच0पी0 29 ए-5473 व एच0पी0 29-2912 डोहग खड्ड से अवैध रुप से रेत बजरी भर रहे थे जिस पर तीनों ट्रैक्टर चालकों क्रमशः रिँकु राम पुत्र श्री किशोरी लाल, रवि कुमार पुत्र श्री शेर सिंह व पवन कुमार पुत्र श्री रत्न चन्द सभी निवासी गाँव डोहग के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
6. चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 192 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 32,520/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत07 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये हैं व उलघंनकर्ताओं से 8200 /- रुपये जुर्मान वसुल किया गया है।
No comments:
Post a Comment