Sunday, March 5, 2017

CRIME REPORT ON 05 MARCH


1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 48/17 दिनांक 04.03.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 ND&PS Act थाना सुन्दरनगर में उ0नि0 मनमोहन सिंह के द्वारा दर्जा हुआ है कि दिनाक 04.03.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुँघ में नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजुद था तो समय करीव 03.45 बजे शाम एक गाडी न0 HP 64 8261मण्डी की तरफ से आई जब इन्होने इस गाडी को रोककर चैक किया तो दौराने चैकिंग कार में सफर कर रहे युवकों अकरम सुपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गाँव जदाली डा0 पट्टा वरौरी तहसील व जिला सोलन, राजु सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी वार्ड न0 4 चंबाघाट तहसील व थाना सोलन, जसवीर सिंह सुपुत्र श्री सतीश कुमार निवासी म0न0 52/2 गनह वाजार वार्ड न0 8 तहसील, थाना व जिला सोलन व मोटुं सुपुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी गाँव गलंग तहसील व जिला सोलन के कब्जा से 414 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद हुई है।उ0नि0 मनमोहन सिंह  अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं।

2. रास्ता रोककर, मारपीट, गाली गलौच का मामला­:-

1.  अभियोग संख्या 35/17 दिनांक 04.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506, भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र श्री प्रकाश चन्द निवासी गांव व डा0 ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.03.17 को समय करीब 07.00 बजे शाम यह अपनी कार न0 HP33A-8172  में पंथेरी से अपने घर आ रहा था तो पंचायत घर ट्रोह के पास रमेश कुमार सुपुत्र श्री धारी गांव व डा0 ट्रोह इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की , जव इसके भाई पंकज ने बीच वचाव की कोशिश की तो उसके साथ भी लोहे की राड से मारपीट की है जिससे इन दोनों को चोंटे आई हैं। मुख्य आरक्षी राजकुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. लोक मार्ग व नौपरिवहन पथ में बाधा या संकट का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 12/17 दिनांक 04.03.2017 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर  जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी ठाकुर सिहं न0 31 अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के द्वारा दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 04.03.2017 को समय 05.30 बजे शाम हेमन्त कुमार पुत्र श्री कशमीर सिंह निवासी गां0 व डा0 पधर जिला मण्डी ने राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पधर मेन बाजार में सब्जियाँ रखी हुई थी जिससे आम जनता व वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी ।मु0 आ0 ठाकुर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

1.  मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 174 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 36,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 13 चालान किये व 1300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 03 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 800 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।                                                                                     

 

 


No comments:

Post a Comment