Wednesday, March 22, 2017

CRIME REPORT ON 22 MARCH

1. आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामलाः-

1.अभियोग संख्या 46/17 दिनाक 21-03-2017 अधीन धारा 306  भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  में शिकायत कर्ता श्रीमति सोहणी देवी पत्नी  श्री स्व. सुन्दर लाल निवाली गाँव टाँवा डा0 ढाबण तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 06.02.2017 को इसके बेटे सुनील कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी  इसे पुरा सन्देह है कि इसकी  बहु इसके बेटे को तंग करती थी जिस कारण सुनील कुमार ने आत्महत्या की है। उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

 

2. नावालिग को भगा ले जाने का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 60/17 दिनाक 21-03-2017 अधीन धारा 363  भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री कर्म सिंह सुपुत्र श्री खेम सिंह निवासी गाँव चनोली  डा0 खाहण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 14.03.2017 को समय करीब 11.00 बजे दिन इसकी बेटी अम्बेदकर नगर सुन्दरनगर गई हुई थी आज तक वापिस न आई हैं इसे पुरा शक है कि की नामालुम व्यक्ति उसकी बेटी को भगा कर ले गय़ा है।स0उ0नि0 राम प्रकाश अनवेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

 

3.आबकारी अधिनियम का मामला:-

1.अभियोग संख्या 26/17 दिनांक 21-03-17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में थाना प्रभारी अशवनी कुमार के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 21-03-2017 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम नोआ में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर इन्होने चुनी लाल सुपुत्र भीमी राम गांव कोट डा0 करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 06 बोतलें देशी शराब बरामद हुई हैं। उ0नि0 अशवनी कुमार थाना प्रभारी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

4. सड़क हादसे का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 48/17 दिनाक 21-03-2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी  में शिकायत कर्ता श्री सुभाष चन्द सपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी गांव व डा0 गलमा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 21-03-2017 को यह अपने घर में मौजुद था तो समय करीब 07.15 वजे शाम घर के बाहर जोर की आवाज सुनायी दी, जब बाहर आकर देखा तो एक आटो न0 एच0पी 65-3258 सड़क के निचे गिरा हुआ था , जिसमें तीन लोगो को चोटें आयी हैं । स0उ0नि0 राजेन्द्र ठाकुर  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

2. अभियोग संख्या 70/17 दिनाक 21-03-2017 अधीन धारा 279, 304 (अ) भा0द0सं0  187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  में स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुसिल चौकी पण्डोह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21.03.2017 को पुलिस चौकी में सुचना मिली कि 9 मील के पास सङक दुर्घटना हुई है जिस सुचना पर यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौका पर पहँचे तो देखा कि गाडी न0 एच0पी0 65-4869 वोलेरो पिक अप व ट्रक न0 एच0पी0 66-1319 की आपस में टक्कर हुई थी जिसमें वोलेरो पिक अप का चालक तरुण कुमार सुपुत्र श्री हरी राम निवासी म0न0 166/5 पैलेस कालोनी मण्डी जिला मण्डी की मौका पर ही मृत्यु हो गई थी व ट्रक चालक मौका से भाग गया था। यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही से गाडी चलाने के कारण हुआ है। में स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

5. रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 47/17 दिनाक 21-03-2017 अधीन धारा 325, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री जय देव  सपुत्र श्री खेम चन्द  निवासी थौण डा0 गुरकोठा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 17-03-2017 को समय करीब 07.30 बजे  यह व इसकी पत्नी घर में मौजुद थे तो उसी समय इसके बेटे पुष्प राज व बिजय कुमार वंहा पर आये व इनके साथ गाली गलौच किया जब इसने इन्हे रोका तो उन्होंने इन दोनो के साथ मारपीट की जिससे इनको चोटें आई हैं। स0उ0नि0 वोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

2. अभियोग संख्या 59/17 दिनाक 21-03-2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री चिन्त राम सपुत्र श्री मुन्शी राम निवासी गाँव लोकाणु  डा0 खलारडु त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21.03.2017  को समय करीब 05.00 बजे शाम हय अपनी पत्नी के साथ गौशाला में जा रहा था तो दीप कुमार ने इसकी पत्नी के साथ लोहे की पाईप से मारपीट की जब इसने छुडाने की कोशिश की तो उसने इसके साथ भी गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है। स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. अभियोग संख्या 60/17 दिनाक 21-03-2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्रीमति द्रोपदी देवी पत्नी श्री ख्याली राम निवासी गाँव रसवाण डा0 सुरजपुरबाडी त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21.03.2017  को समय करीब 01.00 बजे दिन जब यह रास्ते से घास साफ कर रही थी तो विजय कुमार उर्फ जयदेव सुपुत्र श्री धनी राम व इसकी पत्नी नीतु देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की है। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

6. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 225 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 17,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत11  चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment