Thursday, March 2, 2017

CRIME REPORT ON 02/03/2017

1. आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामलाः-

1 अभियोग संख्या 24/17 दिनांक 01.03.17 अधीन306 भाद0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेम चन्द सुपुत्र स्व. श्री बिन्हु राम निवासी गांव टिपरा  डाकघर सरसाण  तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी बेटी लता देवी जो शादीशुदा थी ने दिनांक 17.02.17 को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसने  अब शक जाहिर किया है कि इसकी बेटी को किसी अनजान व्यक्ति ने आत्महत्या करने के लिये मजबुर किया है।स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. एन0डी0पी0एस0 का मामलेः-

1. अभियोग संख्या 25/17 दिनांक 02.03.17 अधीन धारा  20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0  जगदीश कुमार के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.17  वह पुलिस पार्टी के साथ सुखदेव वाटिका  के पास गश्त डियूटी पर मौजूद था तो समय करीब 03.30 बजे सुबह एक व्यक्ति पैदल धनोटू से सुन्दरनगर की तरफ जा रहा जब उसने पुलिस पार्टी को देखा तो भागने की कोशिश करने लगा उसे मुलाजमानों की मदद से काबु किया गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम संजीव कुमार सुपुत्र तरसेम लाल निवासी वार्ड नं0 3 ब्राधा डा0 नौउली जिला कुल्लू बतलाया उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 71 ग्राम चरस बरामद हुई । स0उ0नि0  जगदीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. आज दिनांक 02.03.17 को निरीक्षक संजीव सुद प्रभारी थाना बल्ह की अगुवाई में लुणापाणी के पास नाकावन्दी की थी तो इस दौरान एक गाडी न0 एच0 पी0 66 अ 2478 मण्डी की तरफ से आई जिसे चैकिंग हेतु रोका गया तो दौराने चैंकिग चालक की सीट के नीचे से एक थैले के अन्दर से 02 किलो 120 ग्राम चरस बरामद हुई। चालक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सुखी राम सुपुत्र पीरु राम गाँव चङी डा0 चनोग तहसील व थाना बन्जार जिला कुल्लु व उम्र 32 साल बतलाया ।आरोपी के खिलाफ नियमानुसार निरीक्षक संजीव सुद प्रभारी थाना वल्ह कार्यवाही अम्ल में ला रहे हैँ।

 

3. सडक दुर्घटना का मामला-

1. अभियोग संख्या 32/17 दिनांक 01.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता खेम चन्द सुपुत्र श्री कर्म सिंह निवासी गांव मलवाणा डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01.03.2017 को समय करीव 08.00 वजे रात अपने मोटरसाइकिल न0  HP-33C-7720 से अपने घर नौरा आ रहा था जब यह फगोह के पास पहुँचा तो एक निजी बस हसन ट्रैव्लस न0 HP 65B -7786 हाटेश्वरी माता के मन्दिर की तरफ से वडी तेज रफ्तारी से आई व सडक से नीचे गिर गई जिसमे 35 सावारियाँ बैठी थी जिनें से 32 लोगों को चोटें आई है उ0नि0  विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 32/17 दिनांक 01.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति शकुन्तला देवी पत्नी स्व. श्री  जीवन लाल निवासी गाँव लोअर चौक डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.2017 को समय करीब 08.00 बजे प्रातः यह अपनी गौशाला में काम कर रही थी तो उसने देखा कि जितेन्द्र कुमार उसके जमीन के बन्ने को खोद रहा था जब उसने इसका कारण पुछा तो वह इसके साथ गाली गलौच करने लगा व लात मुक्कों के साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है।मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 18/17 दिनांक 01.03.2017 अधीन धारा 341,427 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता परमार पुत्र श्री रुप सिंह निवासी गाँव व डा0 ठण्डापाणी तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01.03.17 को समय करीब 2.20 बजे दिन यह बस न0 HP 30A-2017को चलाता हुआ काहनो से माँहुनाग आ रहा था जब वह काण्डा के पास पहँचा तो पालु निवासी गाँव व डा0 बगस्याङ ने माटरसाइकिल से इसकी बस को रोका सडक में रोका व बस को जानबुझकर नुकसान पहुँचाया। स0उ0नि0 कृष्ण लाल,अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग संख्या 50/17 दिनांक 01.03.2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जयदेवी पत्नी श्री बलबीर सिंह निवासी गाँव नगला डा0 फतेहपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 01.03.17 को समय करीव 01.30 बजे दिन यह जे0सी0बी0 के साथ अपनी जमीन में प्लाट की खुदाई करवा रही थी तो उसी समय इसका पडोसी शक्ति चन्द पुत्र श्री सोहन सिंह ने इसके उपर पत्थर फैंकना शुरु कर दिये तथा गाली गलौच किया व डण्डे के साथ मारपीट की, गाली-गलौच किया व जान से मारने की घमकी दी है। मुख्य आरक्षी कमलकान्त, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग संख्या 51/17 दिनांक 02.03.2017 अधीन धारा 451,504,506,509,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सपना देवी पत्नी श्री करतार सिंह निवासी गाँव, डा0 व तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 02.03.17 को वह अपने परिवार के साथ घर पर था तो समय करीव 08.00 बजे प्रातः प्रकाश चन्द पुत्र भगत राम निवासी गाँव मटोखर और अमर नाथ पुत्र श्री भैन्जा राम इसके घर कै आँगन में आये व इसके साथ गाली-गलौच किया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की घमकी भी दी। मुख्य आरक्षी जमालदीन अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. चालानः-

1.         मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 41 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 86,00/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 21 चालान किये व 2100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।  खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 खनन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 5100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।                                                                                            

No comments:

Post a Comment