Wednesday, March 1, 2017

CRIME REPORT ON 01 MARCH

                                                           

1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 45/17 दिनांक 28.02.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में उप-निरिक्षक मनमोहन सिंह के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 28.02.2017 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुँघ में यातायात चैकिंग व नाकाबन्दी डयुटी पर तैनात थे तो समय करीब 4.30 बजे शाम एक मोटरसाईकिल न0 . HP69-3280 मण्डी की तरफ से आया जिस पर दो युवक वैठे थे जिनकी शक के आधार पर तलाशी ली गई तो दौराने तलाशी सुशील कुमार पुत्र श्री जोगिन्द्र सिंह निवासी गाँव निहाल डाकघर, तहसील व जिला बिलासपुर व शुभम पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी गाँव निहाल जिला बिलासपुर के कब्जा से 94 ग्राम चरस बरामद हुई है। स0उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. दहेज उत्पीडन का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 28.02.2017 अधीन धारा 498 अ, 34 भा0द0स0 थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता निवासी तहसील बलद्वाङा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि उसकी शादी 22.03.2017 को हिन्दु रीति -रिवाज के अनुसार हुई है शादी के बाद से ही इसका पति, सास, ससुर व जेठ मानसिक रुप से व दहेज के लिये प्रताडित करते हैं जिस कारण यह आत्महत्या तक करने को मजबुर हो गई है। उप निरीक्षक श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आपराधिक अतिचार , छुआछुत , गाली-गलौच व मारपीट का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 28.02.2017 अधीन धारा 447,323,147,149,504 IPC & 3(1) (D), 3(1) (E), 3(1)(J) OF SC&ST Act थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरविन्द्र सिंह पुत्र श्री यशपाल सिंह निवासी गाँव व डाकघर सलापड़ जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.02.2017 को यह अपनी जमीन में काम कर रहा था तो उसी समय गीता देवी पत्नी श्री वालक राम , कान्ता देवी पत्नी श्री रुप लाल , रमा देवी पत्नी श्री कशमीर सिंह बालक राम पुत्र श्री खजाना राम , कशमीर सिंह पुत्र श्री धुलत राम, पवन कुमार पुत्र श्री बालक राम, सावित्री पत्नि श्री रमेश कुमार इकटठा होकर  वहां आए और इसके साथ मारपीट की और जाति सुचक शब्द भी कहे। मु0आ0 राजिन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग संख्या 24/17 दिनांक 01.03.2017 अधीन धारा  341, 323,506,34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पलस राम पुत्र श्री हिरदा राम निवासी गाँव कोठी डाकघर खडीहार (ठारा) तहसील लङभडोल जिला मण्डी कि शिकायत पर पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.02.2017 गिउण में शादी में गये हुये थे तो रात समय करीब 10.00 बजे मनीष कुमार, जसबन्त सिंह सुपुत्र श्री प्रताप सिंह ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व मारपीट की है। उ0नि0 जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. सड़क हादसे के मामलेः -

1.         अभियोग संख्या 19/17 दिनांक 28.02.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायत कर्ता बाला दत्त पुत्र श्री नागर देव  निवासी गाँव कासन डाकघर साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी कि शिकायत पर पर दर्ज हुआ कि दिनांक 28.02.2017 को यह अपनी कार न0  HP33C-1489 अल्टो से भुन्तर से मण्डी  रहा था इसके आगे-2 एक कार न0 HP 33C-2429  चल रही था समय करीब 07.00 बजे जब ये दोनों कार चलाते हुये महोगी के पास पहुंचे तो  कार न0 HP 33C-2429  के चालक ने तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाडी  चलाते हुये  गाडी को सङक के किनारे ढाँक के साथ टकरा दिया व अपनी गाडी को पीछे करते हुये इसकी गाडी को भी टक्कर मार दी । उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग संख्या 31/17 दिनांक 28.02.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में विमल कुमार  पुत्र श्री  खीमा राम निवासी गाँव छातडु डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी कि शिकायत पर पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.02.2017 समय करीब 6.45 बजे यह अपनी माता के साथ मोटरसाईकिल न0  HP 33E (T) 8188 Royal Enfield घर आ रहे थे जब यह रठोआ के पास पहँचे तो एक कार न0 HP 31D-1616 बग्गी की तरफ से आई व इसके मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिससे ये दोनों मोटरसाईकिल से नीचे गिर गये व दोनों को चोटें आई है।मुख्य आरक्षी राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3 अभियोग संख्या 46/17 दिनांक 01.03.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विवेक सेन सुपुत्र श्री नानक चन्द डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.02.2017 को समय करीब 830 बजे रात सलाह में कार न0 HP31A-1560 बिलासपुर की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आई व राक न0 HP34C3851 को टक्कर मार दी। स0उ0नि0 प्रेम चन्द राजकुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 46/17 दिनांक 28.02.2017 अधीन धारा  39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0 उ00 नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 28.02.2017 को समय करीब 5.00 बजे शाम अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जब 7 मील के पास गश्त पर थे तो  उसी समय एक गुप्त सूचना के आधार पर गुड्डु राम सुपुत्र आलम चन्द निवासी गांव व डाकघर  कणौन तहसील सैन्ज जिला मण्डी के ढाबे से 11 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0 नि0 रूप सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । स0 उ00 नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

5. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी स्पर्धा पहला सेमीफाइनल साई छात्रावास विलासपुर व राज्य छात्रावास विलासपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें ने साई छात्रावास विलासपुर की टाम विजयी रही । दूसरा सेमीफाइनल जिला सोलन व बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर की टीम विजयी रही। कबड्डी स्पर्धा का फाइनल मैच जिला बिलासपुर व साई छात्रावास विलासपुर के मध्य खेला गया। फाईनल मैट में साई छात्रावास विलासपुर की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 21,000/- रू0 व उप विजेता टीम को 15,000 रू0 ईनाम दिया गया।

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री मेला-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में कुश्ती का शुभारम्भ श्री प्रेम कुमार ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मण्डी एवं संयोजक खेल कूद समिति मण्डी के द्वारा किया गया।

6. चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 81 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से   10,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 12 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।।खनन अधिनियम के तहत 12 चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 6400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

   

 

                                                                                                           

 

No comments:

Post a Comment