1. अभियोग सँख्या 43/17 दिनांक 27-02-17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 संजीव कुमार नं0 879 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 27.02.17 को समय 01.30 बजे दिन जब यह पुलिस पार्टी के साथ पुगं में यातायात चैकिंग डियूटी में मौजूद था तो एक बस नं0 UK 07PA-2978 सुन्दरनगर की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग इसमें सफर कर रहे एक व्यक्ति मानबहादुर सुपुत्र नगबहादुर निवासी गरमनी जिला नेपाल के पास से 358 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 संजीव कुमार नं0 879 अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 28.02.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम लाल के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 28-02-17 को समय 11.35 बजे दिन जब वह पुलिस पार्टी के साथ बिन्द्रावणी में नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डियूटी पर था तो एक बस नं0 PB12Q-9952 कुल्लू की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग इसमें सफर कर रहे एक व्यक्ति राकेश ठाकुर सुपुत्र होतम राम निवासी बुशेरी डा0 सारची थाना बन्जार जिला कुल्लू के पास से 550 ग्राम चरस बरामद हुई । स0उ0नि0 राम लाल अन्वेष्णाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. आज दिनांक 28-02-17 को पुलिस थाना सदर जिला मण्डी के स0उ0नि0 राम लाल जब अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ सुखीबाई में नाकाबन्दी व चैकिंग डियूटी पर मौजूद थे तो समय करीब 5.45 बजे शाम पण्डोह की तरफ से एक लड़का पैदल मण्डी की तरफ आ रहा था जो पुलिस पार्टी को देख कर पीछे मुड़कर भागने लगा जिसे पकड़ कर चैक किया गया तो दौराने चैकिंग इसके बैग से 90 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम शुभम कुमार उर्फ शिबू सुपुत्र राजेन्द्र सिह निवासी बाथु डा0 टाहलीवाल जिला ऊना व उम्र 21 साल बतलाया । स0उ0नि0 राम लाल मामले की जांच कर रहे है ।
2. गृह अतिचार तथा जान से मारने की धमकी का मामले
1. अभियोग संख्या 48/17 दिनाक 27.02.17 अधीन धारा 451, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता राजेश गुलेरिया सुपुत्र रमेश कुमार गांव धगवानी डा0घर खोडा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दि0 27.02.17 को समय करीब 6.30 बजे शाम को जब यह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था तो उसी समय इनका पड़ोसी विक्रांत उर्फ बिटु सुपुत्र बलबीर सिह बेलचा लेकर इसके ब्रामदे मे आया और इसे व इसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी । उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 34/17 दिनाक 28.02.17 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्दर नगर में शिकायतकर्ता बिहारी लाल सुपुत्र उत्तम चन्द गांव न डा0घर डोहग त0 जोगिन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दि0 27.02.17 को समय करीब 9.30 बजे रात को जब यह अपनी दुकान बन्द करके घर जा रहा था तो डोहग में मोन्टी निवासी पालमपुर जिला कागड़ा व अन्य दो अनजान व्यक्तियों ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की। उ0नि0 कुलदीप सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -
आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में वालीवाल स्पर्धा का समापन श्री प्रेम सिंह पुलिस अधीक्षक मण्डी ने किया इस स्पर्धा में फाइनल मैच मण्डी पुलिस व कागड़ा के बीच खेला गया जिसमें मण्डी पुलिस ने कागड़ा की टीम को 3-2 से हराया । विजेता टीम को 15,000 रू0 व उप विजेता टीम को 11,000 रू0 ईनाम दिया गया।
आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी स्पर्धा के दूसरे दिन पहला मैच बद्दी बरोटीवाला व मण्डी ब्लू के मध्य खेला गया जिसमें बद्दी बरोटीवाला ने विजय हासिल की । दूसरा मैच मण्डी पुलिस व बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने विजय हासिल की । तीसरा मैच साई हास्टल बिलासपुर व हमीरपुर के मध्य खेला गया जिसमें साई हास्टल बिलासपुर ने विजय हासिल की । चौथा मैच बद्दी बरोटीवाला व सोलन के मध्य खेला गया जिसमें सोलन ने विजय हासिल की । पांचवा मैच मण्डी व साई हास्टल बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें साई हास्टल बिलासपुर ने विजय हासिल की। अगले कल इस स्पर्धा के सेमीफाइनल व फाईनल मैच खेलें जायेगें ।
4. चालानः
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 132 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 14,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 35 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 3500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।।खनन अधिनियम के तहत 09 चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 18,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
No comments:
Post a Comment