Friday, February 3, 2017

CRIME REPORT 03 FEB.

  

1. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1    अभियोग संख्या 25/17 दिनाक 03.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता हेम राज सुपुत्र श्री धनिया राम निवासी गांव व डाकघर उलानसा तहसील भरमौर जिला चम्बा की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.02.2017 को जब यह अपनी कार नं0 CH-02AA-3585 में चण्डीगढ़ से मनाली जा रहा था, समय करीब 11.35 बजे रात जब यह बस स्टैण्ड मण्डी के पास पंहुचा जहां इसने अपनी गाड़ी सड़क के साईड में खड़ी कर दी उसी समय पण्डोह की तरफ से एक मोटरसाईकिल नं0 HP-33A-2396 व एक स्कुटर नं0 HP-33A-7725 मण्डी शहर की तरफ से आया तथा उपरोक्त मोटरसाईकिल व स्कुटर आपस में टक्करा गये । जिससे उपरोक्त मोटरसाईकिल व स्कुटर चालकों को चोटें आई है ।  मु0 आ0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. गृह अतिचार, रास्ता रोककर गाली  गलौच, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी का मामले

1        अभियोग संख्या 22/17 दिनाक 03.02.2017 अधीन धारा 451, 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में  शिकायतकर्ता  सवेज मोहम्मद सुपुत्र  श्री  रसीद मोहम्मद गांव गान्गो डा0 खास गान्गों त0 नुकर जिला सहारनपुर (उ0प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दि0 02.02.17 को समय करीब 7.30 बजे रात जब यह अपने किराये के कमरे से बाहर, आंगन में था तो तीन अजनबी व्यक्ति आये व इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट करी ।  मु0 आ0  संन्जीव कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.       अभियोग संख्या 14/17 दिनाक 02.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 405, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में  शिकायतकर्ता  संजीव कुमार सुपुत्र वीरी सिंह गांव पंजगाणा डा0घर हराबाग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दि0 02.02.17 को जब वह अपनी गाड़ी नं0 HP 01M-1290 को चलाता हुआ टैक्सी स्टैण्ड जोगिन्द्नगर जा रहा था तो उसे सफी मोहम्मद नामक व्यक्ति ने इसे मन्दिर रोड पर रोका व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकियां दी ।  मु0 आ0  मनवीर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना जोगिन्द्रनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

3. रास्ता रोकने का मामला-

1.       अभियोग संख्या 29/17 दिनाक 03.02.2017 अधीन धारा  341, 143 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में  मानक मु0 आ0 रमेश चन्द की सूचना पर दर्ज थाना हुआ है, कि समय करीब 9.00 बजे सुबह जब वह टिहरा चौक में यातायात डियूटी पर तैनात था, तो उस समय लगभग 35/40 रेहड़ी फेहड़ी वाले, CITU के झण्डों के साथ वहां पर एकत्रित हुये और समय करीब 09.15 बजे यातायात को अवरूद्ध करके प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे उपरोक्त प्रदर्शनकारियों ने 10.15 तक यातायात को अवरूद्ध कर रखा। उ0नि0 मन मोहन सिंह अनवेष्णाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

4. अपराधिक अतिचार व सरकारी सम्पति को नुकसान पंहुचाने का मामला

1.       अभियोग संख्या 30/17 दिनाक 03.02.2017 अधीन धारा  447,427,34 भा0द0सं0 व 3 पी0डी0पी0 अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है, कि कुछ स्थानीय लोगों ने स्कुल परिसर में अनाधिकृत खोखें व रेहड़ियां बिना अनुमति के लगा दी, जिससे स्कुल परिसर में सरकारी संम्पति को नुकसान हुआ । स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट  इस मामले का  अन्वेषण कर रहे है।

 

 

5. चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 225 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  36,800/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 11चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।

 

                                                                                                       

 


 

 

 

 

No comments:

Post a Comment