Monday, February 27, 2017

CRIME REPORT ON 27 FEB.

                                             

1. गृह अतिचार, छेङछाङ व रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1.अभियोग सँख्या 43/17 दिनांक 2702.2017 अधीन धारा 324, 504 भा0द0स0 थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवि कुमार सुपुत्र श्री विजय कुमार निवासी मु0न0 117 ,गली न0 3 सोडल रोङ, छोटा साहीपुर जालन्धर शहर पंजाब की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26.02.2017 समय करीब 11.00 बजे रात यह सोने विजय कुमार सुपुत्र जोगिन्द्र कुमार निवासी बस्तीगुजा जालन्धर के तम्बु में गया था तो उसने से गन्दी-2 गाँलिया दी व जोर से थपप्ङ मारा। सने विजय कुमार से अपन् बकाय पैसे वापिस माँगे तो व टैन्ट से बाहर आकर एक बैन्च पर सो गया तो विजय कुमार उपरोक्त ने वहाँ आकर भी सके साथ बोतल से मारपीट की जिससे इसके बाजु में चोट आई है। स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 46/17 दिनांक 27.02.2017 अधीन धारा 451, 323, 504 भा0द0स0 थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा कुमारी पत्नी श्री सुखदेव  निवासी अलसोगी डाकघर स्मैला तहसील वलद्वाङा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.02.2017 को इसके जेठ ने इसके घर के आँगन में आकर गाली-गलौच किया व इसके साथ लात –मुक्कों से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी जमालदीन अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 47/17 दिनांक 27.02.2017 अधीन धारा 341, 354, 354 अ, 504, 506, 34 भा0द0स0 थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.02.2017 को समय करीव 05.30 बजे शाम संतोष कुमार पुत्र श्री चन्द्र मणी निवासी गाँव कथौगन व पाल सिंह पुत्र फिकु राम निवासी दरबयास डाकघर थिनागलु ने इसके बेटे का रास्ता रोका जब इसने इसका कारण पुछा तो उपरोक्त दोनों व्यक्तियों ने इसके बेटे के साथ मारपीट की  व जबरदस्ती उसका  हाथ पकङा और चुडियाँ तोड दी व इसके साथ अश्लील हरकतें की व जान से मारने की धमकी भी दी है। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सङक दुर्घटना के मामलेः-

1. अभियोग सँख्या 23/17 दिनांक 27.02.2017 अधीन धारा 279 थाना  भा0द0स0 थाना बी0एस0एल0 थाना कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजकुमार पुत्र श्री देवी राम निवासी गाँव धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.02.2017 को रात समय करीव 01.45 बजे धनोटू में अपने घर में सोया हुआ था तो इसने राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर जोर की आवाज सुनी जब यह वहां पर गया तो देखा कि एक टेम्पो न0 HP 12E-0265  बिजली के खम्भे के साथ टकरा गया था। स0उ0नि0 जगदीश चन्द ,अन्वेषणाधिकारी थाना बी0एस0एल0 थाना कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 18/17 दिनांक 26.02.2017 अधीन धारा 279,337 थाना  भा0द0स0 थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र केशव राम निवासी चलोट डाकघर सोमनाचनी उप-त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-02-17 को जब यह पंजांई से औट जीप नं0  एच0पी0 66- 6629 को लेकर जा रहा था व समय करीब 5.00 बजे शाम जब यह थाना औट के बाहर सड़क पर पंहुचा तो औट की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक तेज गति से मोटरसाइकिल चलाता हुआ आया व अपने मोटरसाइकिल को जीप से टक्करा दिया । इस टक्कर में मोटरसाइकिल चालक को चोटें आई है । मु0आ0 विशाल कुमार अनवेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. आरोपी की गिरफ्तारीः-

अभियोग संख्या नं0 26/17 दिनांक 18-02-17 अधीन धारा 341, 354 भा0द0सं0 व 12 पोक्सो अधिनियम में संलिप्त आरोपी अनुज कुमार सुपुत्र प्रताप सिंह निवासी दारटबगला डाकघर जलपेहड त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी को दिनांक 27-02-17 को पुलिस हिरासत में लिया गया ।

4. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में वालीवाल स्पर्धा का शुभ आरम्भ श्री कुलभूषण बर्मा अति0 पुलिस अधीक्षक मण्डी ने किया इस स्पर्धा में पहला मुकाबला कुल्लु व पधर के बीच में हुआ  जिसमें पधर ने कुल्लु को सीधे 3-0 से हराया । दूसरा मैच मण्डी पुलिस व गोहर के बीच खेला गया जिसमें मण्डी पुलिस ने गोहर की टीम को 3-0 से हराया । तीसरा मैच 20 पंजाब आर्मी व कटौला के बीच खेला गया जिसमें 20 पंजाब आर्मी ने कटौला की टीम को 3-0 से हराया । चौथा मैच कागंडा व ऊना के बीच खेला गया जिसमें कागंड़ा ने ऊना की टीम को 3-0 से हराया । इस स्पर्धा में पहला सेमीफाईनल पधर और कांगड़ा के बीच खेला गया जिसमें कागंड़ा 3-0 से विजयी रहा ।

 

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में कबड्डी स्पर्धा का शुभ आरम्भ श्री विवेक चन्देल अति0 जिलाधिकारी मण्डी ने किया व कुमारी प्रियंका अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाङी , श्री रामस्वरुप शर्मा माननीय सांसद    श्री नन्द लाल राव  अध्यक्ष कबड्डी फैडरेशन इस स्पर्धा में  विशेष अतिथि शामिल हुये । इस स्पर्धा  का पहला  मैच हमीरपुर व शिमला के बीच खेला गया  जिसमें हमीरपुर 45-23 से विजयी रहा, दुसरा मैच कुल्लू व विलासपुर के मध्य  खेला गया जिसमें विलासपुर 64-17 से विजयी रहा, तीसरा मैच स्पोर्टस होस्टल विलासपुर  व ऊना के बीच खेला गया  जिसमें स्पोर्टस होस्टल विलासपुर 57-28  से विजयी रहा ।  इस  स्पर्धा के अन्य मैच ईंदा कल खेले जायेंगे ।

 

5.  चालानः-

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 51चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 6200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।खनन अधिनियम के तहत 06 चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

 


 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment