1. रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच का मामला-
1. अभियोग संख्या 36/17 दिनाक 11.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दलेर सिंह सुपुत्र श्री सन्धू राम गांव ग्रयोह डा0घर कांगू का घेरा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 10.02.17 को समय करीब 11.30 बजे वह गांव डूघा में मौजूद था तो उसी समय विक्रांत सुपुत्र बलबीर सिंह ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी इस मारपीट से इसे चोटें आई हैं । मु0आ0 कमलकांत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 33/17 दिनाक 11.02.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक अमर सिंह प्रभारी सी0आई0ए0 द्वारा दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11.02.17 को समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बस अडडा मण्डी से भ्यूली की तरफ गश्त डियूटी पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर महेन्द्र सिंह सुपुत्र नाग राम गांव दूदर त0 सदर जिला मण्डी जो बस अडडा से दूदर रोड़ की तरफ जा रहा था, के कब्जे से 10 लीटर अबैध शराब बरामद की । निरीक्षक अमर सिंह प्रभारी सी0आई0ए0 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता –
अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता की फुटबाल स्पर्धा में आज पहला मैच सुन्दरनगर( बल्यु) व बैंगा व्वाय कुल्लू के मध्य खेला गया जिसमें सुन्दरनगर( बल्यु) ने 5-3 से ट्राईब्रेकर में जीत हासिल की । दूसरा मैच साईं कांगड़ा व जे0एन0वी0 सुन्दरनगर के मध्य खेला गया जिसमे साईं कांगड़ा ने 3-0 से जीत हासिल की। तीसरा मैच सिकिम्म एफसी व सुन्दरनगर रैड के मध्य खेला गया जिसमें सुन्दरनगर रैड ने 2-0 से जीत हासिल की । चौथा मैच ट्रम्प (ए0) व आल-यू-नीड के मध्य खेला गया जिसमें ट्रम्फ (ए0) ने 5-0 से विजय हासिल करी । पांचवा मैच सुन्दरनगर बल्यू व ट्रम्फ(बी0) के मध्य खेला गया जिसमें सुन्दरनगर बल्यू ने 3-2 से विजय हासिल की लेकिन ट्रम्फ(बी0) द्वारा सुन्दरनगर बल्यू पर सूची के मुताबिक खिलाडी न खेलने पर आयोजकों ने छानबीन करके सुन्दरनगर बल्यू को अयोग्य घोषित किया व ट्रम्फ(बी0) के पक्ष में इस मैंच का निर्णय दिया ।इस स्पर्धा का छठा मैच साईं कांगड़ा व ग्रीनलैण्ड सोलन के मध्य खेला गया जिसमें साईं कांगड़ा ने 4-1 से विजय हासिल की । इस स्पर्धा के सैमीफाईनल व फाईनल मुकाबले अगले कल मुकाबले खेलें जायेगें ।
4. चालानः
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 239 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 21,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 6 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है । खनन अधिनियम के तहत 1 चालान उलघंनकर्ता का किया व 7000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment