Thursday, February 9, 2017

CRIME REPORT ON 09 FEB.

1. व्यपहरण का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 18/17 दिनाक 08-02-2017 अधीन धारा 363 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बदरी सुपुत्र परस राम निवासी गांव जिमजिमा डा0घर दुल त0 जोगिन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13.01.17 को इसकी बेटी पालमपुर अपनी बड़ी बहिन के घर गई थी जो अपनी बहिन के घर नही पंहुची इसने अपनी बेटी को बहुत तलाश किया परन्तु आज तक उसका कुछ भी पता न चला सका है । इसे पूरा शक है कि इसकी बेटी को आलोक सुपुत्र श्याम लाल निवासी चौकी त0 पालमपुर जिला कागंड़ा अपहरण करके ले गया है ।  स0उ0नि0 संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लड भड़ोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

 

2. स्त्री के पति व उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता का मामला-

 अभियोग संख्या 06/17 दिनाक 09-02-2017 अधीन धारा 498A भा0 द0 सं0 महिला पुलिस थाना भ्यूली जिला मण्डी में एक महिला निवासी टूटू जिला शिमला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी शादी वर्प 2013 में साहिल गागट के साथ हुई थी शादी के बाद से ही इसका पति व उसके माता पिता दहेज की मांग तथा इसके साथ मारपीट करते आ रहे हैं । निरीक्षक अती देवी प्रभारी महिला थाना भ्यूली इस अभियोग का अन्वेषण कर रही है ।

3. आबकारी अधिनियम का मामला-

1.       अभियोग संख्या 14/17 दिनाक 08-02-2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08-02-17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जवाला में गश्त डियूटी पर था तो उसी समय एक व्यक्ति बी0बी0एम0 कालोनी की तरफ से आया जिसने हाथ में लाल रंग का बैग पकड़ा था वह पुलिस को देख कर घबरा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम देवी सिंह सुपुत्र शिव राम निवासी जवाला डा0घर चाम्बी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी बतलाया जब इसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 02 लीटर देशी शराब की बोतल बरामद हुई । स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी का मामला-

1.       अभियोग संख्या 34/17 दिनाक 08-02-2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कांशी राम सुपुत्र भादरू राम निवासी गांव टिहरा डुली डा0घर टिहरा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-01-17 को समय करीब 11.30 बजे सुबह  जब यह अपनी मलकीयती भूमि से जा रहा था तो गोल्डी सुपुत्र होशियार सिंह निवासी टिहरा चडवालका त0 सरकाघाट जिली मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी हैं । मु0आ0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

2.       अभियोग संख्या 23/17 दिनाक 09-02-2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता फागनू राम सुपुत्र हरिशरण  निवासी गांव मसोग डा0घर नालग त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-01-17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अपने निजी काम से चाय का डोरा जा रहा था तो विनोद कुमार ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 गिरधारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.       अभियोग संख्या 20/17 दिनाक 09-02-2017 अधीन धारा 341, 323, 427, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता इन्द्र देव सुपुत्र किशन चन्द निवासी गांव कठवारह डा0घर वीना त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 08.02.17 को समय करीब 9.00 बजे रात जब यह लुहाखर में अपने रिश्तेदारी में शादी के लिये जा रहा था तो बन्टी निवासी डडौर व उसके 4/5 दोस्तो ने इसके रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 बोध राज  अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

5. सदोष अवरोध, गृह अतिचार, चोरी का मामला-

1.       अभियोग संख्या 18/17 दिनाक 09-02-2017 अधीन धारा 452, 323, 342, 382, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुनीगिरी सुपुत्र कृष्णा निवासी मन्त्राइल जिला हैदराबाद(आन्ध्र प्रदेश) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह शिव मन्दिर शिव धवाला में पूजारी है। दिनांक 07.01.17 को समय करीब 11/11.30 बजे रात जब यह अपनी झोपड़ी में था तो 3/4 अज्ञात व्यक्ति इसकी झोपड़ी में घुस आये व इसके साथ लात-मुक्कों से मारपीट की तथा 56000/- रू0 भी चुरा ले गये । स0उ0नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

6. वन अधिनियम व चोरी का मामला

1.       अभियोग संख्या 14/17 दिनाक 09-02-2017 अधीन धारा 41, 42 वन अधिनियम व 379 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0उ0नि0 झाबे राम के रूक्का में दर्ज थाना हुआ कि दिंनांक 09.02.17 को समय करीब 4.30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मन्धू नाला के पास नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था उसी समय एक बलैरो गाड़ी नं0 HP31 B-3558 आई । उपरोक्त गाड़ी को रोक कर चैक किया गया तो उसमें रखे  10 स्लीपर देवदार रोशन लाल सुपुत्र हुक्म चन्द निवासी सगलाच डा0 व उप-त0 निहरी जिला मण्डी, नरेश कुमार सुपुत्र बन्तु राम निवासी निहान्डी डा0 व उप-त0 निहरी तथा मुरारी लाल सुपुत्र दिले राम निवासी पन्याली डा0घर व उप-त0 निहरी जिला मण्डी के कब्जे से बरामद किये । स0उ0नि0 झाबे राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें आज माननीय अदालत सुन्दरनगर में पेश किया गया जहां से आरोपियों को माननीय अदालत ने 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है ।

  

7. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री – 2017 खेल कूद प्रतियोगिता -

आज अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता में हाकी स्पर्धा के सेमीफाईनल व फाईनल मुकाबले खेले गये जिसमें पहला सेमीफाईनल जिला हाकी संघ मण्डी व  स्पोर्टस हास्टल (रैड) सुन्दरनगर के मध्य खेला गया जिसमें जिला हाकी संघ मण्डी ने 4-1 से विजय हासिल की । दूसरा सेमीफाईनल सुकेत क्लब सुन्दरनगर व  स्पोर्टस हास्टल (ग्रीन) सुन्दरनगर के मध्य खेला गया जिसमें सुकेत क्लब सुन्दरनगर ने 2-1 से विजय हासिल की । इसी स्पर्धा का फाईनल मुकाबला सुकेत क्लब सुन्दरनगर व जिला हाकी संघ मण्डी के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई भी गोल न कर सकी जिस पर पर्नैल्टी स्ट्रोक का सहारा लिया गया जिसमें सुकेत क्लब सुन्दरनगर ने जिला हाकी संघ मण्डी को 3-1 से पराजित करके विजय हासिल की ।

 विजेता व उप विजेता टीमों को खेल कूद उपसमिति के अध्यक्ष एवम् पुलिस अधीक्षक मण्डी श्री प्रेम कुमार ठाकुर (भा0 पु0 से0) ने क्रमश: 15000/- रूपये व 11000/- रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया ।  

 

8. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 209 मोटर वाहन उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व उलंघनकर्ताओं से मु0 23,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 09 चालान किये व 900/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 02 तालान किये गये । 

 

 


 

 

No comments:

Post a Comment