1. रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच का मामला-
1. अभियोग संख्या 37/17 दिनाक 11.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेम राज चौहान सुपुत्र श्री प्रकाश चंन्द गांव चमयार डा0 मसेरन त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 10.02.17 को समय करीब 08.45 बजे शाम जब वह बस स्टैड़ सरकाघाट में मौजूद था तो उसी समय जोतु , सन्नी ,व बंन्टी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 कमलकांत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 19/17 दिनाक 11.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 427 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिंन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संजय कुमार सुपुत्र श्री जवाहर लाल गांव डीगली डा0 हराबाग त0 जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 11.02.17 को समय करीब 11.00 बजे दिन जब यह अपने चाचा के घर से वापिस अपने घर आ रहा था तो उसी समय वंहा पर विदु राम सुपुत्र श्री सकंर दास गांव डीगली डा0 हराबाग त0 जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की जिससे इसे चोटें आई है। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिंन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं
3. सड़क दुर्घटना का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 27/17 दिनांक 11.02.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 व 184,187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विश्वाश कुमार सुपुत्र श्री समीर कुमार निवासी गांव व डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 11.02.17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह मुकाम सलाह सुन्दरनगर के पास सड़क पार कर रहा था तो उसी समय एक सकूटी सवार बस स्टैड की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी से आया व इसको टक्कर मारकर सकूटी सहित मौका से फरार हो गया तथा टक्कर से शिकायतकर्ता को चोटें आयी हैं । मु0आ0 देवेन्द्र कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री -2017 खेल कूद प्रतियोगिता –
1. अन्तराष्ट्रीय शिवरात्री-2017 की खेल कूद प्रतियोगिता की फुटबाल स्पर्धा में आज पहला सैमिफाइनल मैच ट्रम्प (ए0) व ट्रम्फ (बी0) के मध्य खेला गया जिसमें ट्रम्प (ए0) ने 1-0 से जीत हासिल की । दूसरा मैच साईं कांगड़ा व सुन्दरनगर रैड़ के मध्य खेला गया जिसमें साईं कांगड़ा ने 1-0 से जीत हासिल की। फाईनल मुकाबला ट्रम्प (ए0) व साईं कांगड़ा के मध्य खेला गया जिसमें ट्रम्प (ए0) ने 2 – 0 से जीत हासिल की है । इस प्रतियोगिता के अन्त में आयोजकों द्वारा छोटे बच्चों का प्रदर्शनी मैच भी करवाया गया जिसमें दो टीमों ने भाग लिया जिसमें ग्रीन लैण्ड सोकर क्लब व ग्रीन लैण्ड साकर अकैडमी के मध्य खेला गया जिसमें ग्रीन लैण्ड सोकर क्लब ने 3-1 से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथी श्री अनिल धौलटा (हि0पु0से0) उपमण्लाधिकारी पुलिस पधर ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया ।
4. चालानः
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 152 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 19,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 08 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 01चालान किया गया उलघंनकर्ता से 7000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।
No comments:
Post a Comment