Monday, February 20, 2017

CRIME REPORT ON 20 FEB.

1. रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1. अभियेग संख्या 22/17 दिनांक 19.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0स0 थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चमन लाल सुपुत्र श्री नेत्र सिंह निवासी गाँव ओडी डाकघर टोरझाझर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 19.02.2017 को समय करीब 5.30 बजे शाम यह अपनी पत्नी सलोचना देवी के साथ गाँव पलसाङा से अपने घर जा रहा था तो चेत राम ने इनका रास्ता रोककर इनके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। उ0नि0 जय लाल पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. सङक दुर्घटना का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 10/17 दिनांक 19.02.2017 अधीन धारा 279 ,337 भा0 द0 स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना पधर में शिकायत कर्ता पीयुष राज सुपुत्र श्री देश राज निवासी गाँव व डा0 अरला तहसील पालमपुर जिला काँगडा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19.02.2017 को वह अपने दोस्त के साथ मारुति वैन न0 एच0पी0 01 डी 4469 में पालमपुर जा रहा था जब यह समय करीब 5.30 बजे शाम नारला पहुँचे तो एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33ए 5358 पधर की और से तेज रफ्तारी में आई व इनकी वैन के टक्कर दिया जिससे मोटरसाईकिल चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को चोटें आई हैं। स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 84 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 6300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 1000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान किये गये व उलंघनकर्ताओं  से 7000/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया।

 

 


 

 

 

No comments:

Post a Comment