Monday, February 13, 2017

CRIME REPORT ON 13 FEB.

                                                   

1. गृह अतिचार, बल्वा, रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.         अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 13.02.2017 अधीन धारा 451, 147, 149, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सरणु देवी पत्नी भाग चन्द गांव मुराह डा0 गुराण उप - त0 बाली चौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 12.02.17 को समय करीब 3.30 बजे दिन जब यह घर पर थी तो इसकी सास, ससुर व देवर इसके आंगन में आये व इसके साथ गाली गलौच व हाथ मुक्कों से मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 दुर्गादास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी, बालीचौकी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 15/17 दिनाक 13.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता घनश्याम सुपुत्र श्री कर्म सिंह गांव कियोली डा0 लम्बाथाच त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 12.02.17 को समय करीब 8.30 बजे रात जब यह जरोल से कियोली अपनी कार नं0 HP 32A-4222 में जा रहा था तथा जब यह लम्बाथाच के पास पंहुचा तो एक गाड़ी नं0 HP86-9009 जिसको ललित कुमार चला रहा था ने इसकी गाड़ी को रोककर इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की जिससे इसको चोटें आई है । मु0आ0 बीरबल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 20/17 दिनाक 13.02.2017 अधीन धारा 20 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्ननगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रोजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रूक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 13-02-17 को समय करीब 3.30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी डियूटी पर अपरोच रोड पर मौजूद था तो एक व्यक्ति पैदल वृज मण्डी की तरफ से आया जिसके हाथ में एक बैग था जो पुलिस को देखकर घबरा गया जिसका नाम पूछने पर इसने अपना नाम तिलक उर्फ राजू सुपुत्र ठाकुर दास निवासी कम्पना डा0घर सुधार त0 पधर जिला मण्डी बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 360 ग्राम चरस बरामद की गई । उपरोक्त आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

आबकारी अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 39/17 दिनाक 12.02.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 12-02-17 को समय करीब 6.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर नलयाणा में मौडूद था तो गुप्त सूचना के आधार बलदेव सिंह सुपुत्र शंकर दास निवासी गांव व डा0घर नलयाणा त0 सरकाघाट जिला मण्डी की करियना दुकान की तलाश की दौराने तलाशी बलदेव सिंह की दुकान से 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेणण कर रहे हैं ।

3. वन अधिनियम व चोरी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 14/17 दिनांक 12.02.2017 अधीन धारा 41, 42 वन अधिनियम व 379  भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गुरदास राम वन अधिकारी करसोग क्षेत्र की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 12.02.17 को समय करीब 08.45 बजे जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ सनारली पर मौजूद था तो एक जीप नं0 HP32A-3693. जिसे इन्द्र सिंह सुपुत्र अमर सिंह निवासी गांव घरथेहड़ डा0घर रूहमणि त0 थुनाग जिला मण्डी चला रहा था को रोककर चैक किया तो जीप के अन्दर से 25 तख्ते व 89 फ्रेम देवदार के बरामद हुये । उपरोक्त आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है  मु0आ0 तेज सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 146 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहतउलंघनकर्ताओं से 18,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 08 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

   

 

 

 

 

 

                       

            

                                                                 

 

No comments:

Post a Comment