Saturday, February 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 FEB

 

1. गृह अतिचार, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोदावरी देवी  सुपुत्री तेज़ सिंह गांव सेहल डा0 पैड़ी त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 11.30 बजे सुबह जब यह अपने गौशाला में  खेम चन्द के साथ काम कर रही थी तो उसी समय बालक राम वहाँ पर आया व इनको भद्दी गालियां देने लगा और खेम चन्द के साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 28/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0  तरसेम सिंह प्रभारी CIAके रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.02.2017 को समय करीब 3.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर गागल में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर कनहिया लाल सुपुत्र राम कृष्ण निवासी सिहन डा0 गागल तह0 बल्ह जिला मण्डी तथा  जीवा नन्द सुपुत्र गोविन्द राम निवासी गोड़ा गागल डा0 गागल तह0 बल्ह जिला मण्डी के रेस्तरां  M.S. Kinght Beer Bar  की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 60 बोतलें ऊना नं0 1 शराब बरामद की । उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं

 

3. सड़क हादसे के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 41/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता घनश्याम सुपुत्र सुन्दर लाल गांव घिरडा डाकघर घुराण त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 3.00 बजे दिन जब यह पण्डोह से मण्डी पैदल जा रहा था तो जब यह बडाणु के पास पंहुचा तो उस समय मण्डी की तरफ से एक कार नं0 HP 33- 9447 तेज रफ्तारी से आई व इसे टक्कर मार दी जिससे इसको चोटें आई है । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

.

2.         अभियोग संख्या 11/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 279,304A भा0 द0 स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हंसराज सुपुत्र धर्म सिंह निवासी कफरी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24-02-17 को समय करीब 9.30 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद था तो इसे कुफरी-पदवाहण रोड़ में गाड़ी के गिरने की आवाज सुनी तो यह अन्य गांव वालों के साथ मौका पर पहुंचा तो जीप नं0 HP 33B-2617  नागणी नाले में गिर गई थी । जिसके पास एक व्यक्ति पदम सिह सुपुत्र  भगत राम निवासी बड़ीधार डा0 पदवाहण जिला मण्डी मृत पड़ा था। जब इसने मौका पर छानबीन की तो यह घटना मृत्क पदम सिंह ड्राईवर की लापरवाही व तेज़ रफ्तारी से चलने के कारण हुई है।   स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

1.जबरन वसूली का मामला-

1.          अभियोग संख्या 45/17 दिनांक 24.02.2017 अधीन धारा 384 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुनील गुप्ता सुपुत्र श्री खुब राम निवासी रत्ती तह0 बल्ह जिला मण्डी जो कोयला इंन्डस्ट्री रत्ती का मालिक है व इसकी अपनी गाड़ियां चलती है की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ भाम्बला ट्रक ओपरेटर ट्रांसपोर्ट को0ओ0 सोसाईटी अनाधिकृत तौर पर 100 रू0 से 1200 रू0 तक की फीस वसूली गाड़ियों से करते है। वे यह वसूली बिना किसी प्रसाशनिक मंजूरी के कर रहे है। उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 130 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 11,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 15 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 1700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

5. अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा व्यवस्था

अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला – 2017  में सुरक्षा को चाक – चौबन्द करने के लिये एस0 ए0 जी0 हिमाचल पुलिस का कमांडो दस्ता, डाक स्कवायड,  एन्टी गुण्डा सेल, घुड़सवार पुलिस की तैनाती व वाच टावर के द्वारा भी शरारती तत्वों, असमाजिक तत्वों पर निगरानी की जायेगी, ताकि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनी  रहे ।

 

No comments:

Post a Comment