Thursday, February 23, 2017

CRIME REPORT ON 23 FEB

1. आत्महत्या के दुष्प्रेरण का मामला-

1.         अभियोग संख्या 32/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 306, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनोज कुमार सुपुत्र आच्छू राम गांव बकसेहरा डाकघर बल्ह जोली त0 जो0 नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-07-2016 को इसकी बेटी की शादी दिनेश कुमार सुपुत्र अमर सिंह निवासी बल्ह डाकघर बल्ह जोली त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के साथ हुई थी शादी के बाद से ही इसका दामाद व उसके माता -पिता इसकी बेटी को दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते थे दिनांक 20.02.17 को ग्राम पंचायत प्रधान ने शिकायतकर्ता को बतलाया कि इसकी बेटी के साथ उसके पति ने मारपीट की है । दिनांक 23-02-17 को समय 1.30 बजे रात शिकायतकर्ता को पता चला कि इसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

2. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग संख्या 38/17 दिनांक 22.02.2017 अधीन धारा 20,29 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0 मनमोहन सिंह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-02-17 को समय करीब 6.35 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ नाकाबन्दी व यातायात चैकिंग डियूटी पुंग में मौजूद था तो एक एच0आर0टी0सी0 बस नं0 HP 31A-8869 जो मण्डी से हरिद्वार जा रही थी को रोककर चैक किया तो उपरोक्त बस में सफर कर रहे अर्जुन ठाकुर सुपुत्र गोपाल ठाकुर निवासी गोदनी नजदीक हनुमान मन्दिर डाकघर व त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व विक्रम सुपुत्र रतन चन्द निवासी बालेरा डाकघर डलहौजी जिला चम्बा के कब्जे से 504 ग्राम चरस बरामद हुई । उपरोक्त अभियोग में दोनों आरोपियो को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है । स0उ0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 

3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 31/17 दिनांक 22.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2017 को समय करीब 8.00 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर बीड़ रोड में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर अनिल पाल सुपुत्र बलदेव सिंह गांव व डाकघर ऐहजू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 04 बोतलें अंग्रेजी शराब व 1 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं ।

 

4. सड़क हादसे के मामलें -

1.         अभियोग संख्या 19/17 दिनांक 22.02.2017 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रजत ठाकुर सुपुत्र प्रकाश ठाकुर गांव व डाकघर बंजार त0 बंजार जिला कुल्लु की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-02-17 को समय करीब 3.55 बजे दिन जब यह कार नं0 HP-49A-0878 में शिमला से बंजार आ रहा था जब यह धनोटू चौक के पास पंहुचा तो उसी समय कार नं0 HP-31A-0227 के चालक ने बिना संकेतक के अपनी कार को अचानक मोड़ दिया तथा इसकी कार को टक्कर मार दी । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 20/17 दिनांक 22.02.2017 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निक्का राम सुपुत्र मोती राम गांव धनोटू डाकघर महादेव त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-02-17 को समय करीब 09.10 बजे रात जब यह धनोटू में अपनी दुकान पर मौजूद था तो उसी समय एक कार नं0 HP 31C-3149 नेरचौक की और से तेज रफ्तारी से आई व बिजली के खम्भे के साथ टक्करा गई । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 39/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चुन्नी लाल सुपुत्र पल्स राम गांव भयारटा डाकघर चुनाहन त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22-02-17 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपने दोस्त भूप सिंह के साथ भौर में मौजूद था तो उसी समय सुन्दरनगर की और से एक कार नं0 HP 33- 0830 तेज रफ्तारी के साथ आई व भूप सिंह को टक्कर मार दी जिससे भूप सिंह को चोटें आई है । स0उ0नि0 सुरिन्द्र कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5. घातक हथियार के साथ बल्वा व रास्ता रोककर मारपीट का मामलें-

1.         अभियोग संख्या 38/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 147, 148, 149 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अंकित कुमार सुपुत्र श्री नील मणि निवासी गाँव छिपणू डाकघर बिजनी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.02.2017 को समय करीब 11.45 बजे दिन जब यह अपने दोस्तो सुनील शर्मा, लोकेश चौहान और पंकज के साथ मण्डी कालेज में मौजूद था तो उसी समय मनोज कुमार उर्फ पाण्डे, संजय कपूर, हिमांशु कश्यप, निखिल कश्यप, पुष्पिन्दर ठाकुर, विजय कुमार और चंदन वहां आये व बिना कारण इसके साथ तेजधार हथियार व छड़ी के साथ मारपीट की ।  स0उ0नि0 किशोरी लाल, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग संख्या 44/17 दिनांक 23.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 34, भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता महिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी गाँव बैहना डाकघर हरि बैहना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.02.2017 को समय करीब 9.15 बजे रात जब यह अपने ही गांव से जगराता समारोह से वापिस घर आ रहा था तो  इसके गांव के ही धर्म सिंह, चतर सिंह व जागीर सिंह ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई है ।  मु0आ0 कमल कान्त, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

6. छेड़खानी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 37/17 दिनांक 22.02.2017 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगवान दास निवासी मकान नं0- एस0एल0-2/134, बी0बी0एम0बी0 कालोनी सलापड़ की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसके स्टेट बैंक आफ इण्डिया के खाता संख्या नं0  10673923291 से आनलाइन 1, 48, 247 रूपये/- छेड़खानी करके बैवसाइट www. Bookmyshow.com ने निकाल लिये है । मु0आ0 टेक चन्द, अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 245 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 22,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 02 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 02 चालान किया व उल्घन्नकर्ताओं से 14,000/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

No comments:

Post a Comment