Monday, February 6, 2017

CRIME REPORT ON 06 FEB


1. बलात्कार व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 05/17 दिनाक 05-02-2017 अधीन धारा 376, 506 भा0द0सं0 व 4 पोस्को अधिनियम महिला पुलिस थाना भ्यूली जिला मण्डी में एक शिकायत कर्ता निवासी सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 08-12-2016 को मुनीष कुमार ने इसे अपने क्वाटर सुन्दरनगर बुलाया जिस पर शिकायतकर्ता उसके क्वाटर चली गई जहां उसने शिकायतकर्ता के साथ बलात्कार किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी । । निरीक्षक अती देवी  प्रभारी महिला पुलिस थाना भ्यूली इस अभियोग का अन्वेषण कर रही है ।

2. एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम का मामला:-

 1.      अभियोग संख्या 16/17 दिनाक 05.02.2017 अधीन धारा 20-29 एन0 डी0 पी0 एस0 अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्दर नगर जिला मण्डी में मु0आ0 राजमल द्वारा दर्ज थाना हुआ,  कि दिनांक 05-02-17 रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारयों के साथ सुखानाला गुम्मा में नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो मण्डी की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल नं0 PB 08-2665 को चैकिंग के लिये रोका तो चैकिंग के दौरान उपरोक्त मोटरसाइकिल की डिक्की से 90 ग्राम चरस बरामद की गई,  उपरोक्त मोटरसाइकिल में बैठे अभिषेक शर्मा सुपुत्र रवि शर्मा निवासी गांव खिलडू डा0घर बिन्दरावन त0 व थाना पालमपुर जिला कागड़ा तथा सौरव सिंह सुपुत्र सन्तोष कुमार निवासी गांव व डा0घर घर जरोट त0 व थाना ज्वाली जिला कागड़ा को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया है । मु0 आ0 राजमल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. रास्ता रोककर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला

1.    अभियोग संख्या 31/17 दिनाक 06.02.2017 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी गांव दियारी डा0घर तिली त0 सदर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 05.02.17 को समय करीब 08.45 बजे रात जब यह अपने बेटे के साथ अपनी गऊशाला से घर जा ही थी तो उसी समय घनश्याम वहां आया व इनका रास्ता रोककर इनके साथ गाली गलौच करने लगा जब इन्होनें कारण पूछा तो उसने इन दोनों को जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4. सड़क हादसे का मामला-

1.    अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 06.02.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुमित्रा देवी पत्नी सोम दत निवासी गांव कुथेड़ डा0घर चैलचौक त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-02-17 समय करीब 8.00 बजे सुबह जब यह चिन्तु देवी पत्नी नानकू राम गांव काण्डा डा0घर गौहर त0 चच्योट जिला मण्डी के साथ स्कूटी नं0-HP32A-2205 में चैलचौक से कुथेड़ जा रही थी तो उसी समय गोहर की तरफ से एक मोटरसाइकिल नं0 HP32A-3294 जिसे चमन लाल सुपुत्र गंगा राम निवासी गांव तूना डा0घर जीह त0 चच्योट जिला मण्डी चला रहा था तेज रफ्तारी में आया व उपरोक्त स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे इन्हें चोटें आई है । मु0 आ0 मुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है

5. माननीय अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी-

माननीय अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी अमित कुमार सुपुत्र रोशन लाल निवासी गांव मतौली डा0घर समैला त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी को अभियोग संख्या 98/15 दिनांक 01-04-15 अधीन धारा 379, 380, 342 भा0द0सं0 में पुलिस चौकी हटली में गिरफ्तार किया गया है जिसे आज माननीय अदालत सरकाघाट में पेश किया जायेगा

6.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 111 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 11,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान किये व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 03 चालान किये व 11,500/- रूपये वसूल किया । 

 

मण्डी में अपराध व कल्याण बैठक के बारे -

          आज पुलिस लाईन मण्डी में मासिक कल्याण व अपराध बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ने एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने व एन0 डी0 पी0 एस0 एक्ट में अधिक से अधिक कार्य करने के लिये विशेष निर्देश थाना अध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को दिये, बैठक में जवानों के कल्याणार्थ से संम्बन्धित जो भी समस्या उठाई गई उनका निवारण करने का आदेश समबन्धित अधिकारियों को दिये गये ।

                                                                                            

अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मण्डी – 2017

(शिवरात्रि खेलकूद प्रतियोगिता)

अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला

के उपलक्ष्य में होने वाली

खेलकूट प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 08 फरवरी 2017 से 03 मार्च 2017 तक

पड्डल मैदान में किया जाएगा जिसका शुभआरंम्भ

मुख्य अतिथि

श्री अजय कुमार यादव (भा0पु0से0)

पुलिस महानिरीक्षक, मध्य खण्ड, मण्डी (हि0प्र0)

 

श्री संदीप कदम (भा0प्र0से0)

उपायुक्त जिला मण्डी (हि0प्र0)

व समारोह की अध्यक्षता

08 फरवरी 2017 को समय प्रात 10.00 बजे करेगें ।

इस अवसर पर शिवरात्रि खेलकूद समिति

आपको सादर आमन्त्रित करती है ।

निवेदक

प्रेम कुमार ठाकुर (भा0पु0से0)

पुलिस अधीक्षक एवं संयोजक शिवरात्रि

खेलकूद समिति, मण्डी ।

 

खेलकूद कार्यक्रमों के तिथिवार मुख्य आकर्षण-

क्रं0

खेल विवरण

खेल का स्तर

निर्धारित तिथियां

पुरस्कारों का विवरण

1.       

बॉलीबाल पुरुष वर्ग

जिला स्तरीय

26.02.2017 से 28.02.2017

प्रथम पुरस्कार  रु.15000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.11000/-

2.       

कबड्डी पुरुष वर्ग

राज्य स्तरीय

27.02.2017 से 01.03.17

प्रथम पुरस्कार  रु.21000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.15000/-

3.       

फुटबॉल पुरुष वर्ग

राज्य स्तरीय

10.02.2017 से 12.02.2017

प्रथम पुरस्कार  रु.15000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.11000/-

4.       

कुश्ती पुरुष वर्ग

 

 

 

 

 

 

कुश्ती पुरुष 21 वर्ष से कम आयु वाले पहलवान (हिमाचल कुमार )

ओपन

 

 

 

01.03.2017 से 03.03.2017

 

प्रथम पुरस्कार  रु.51000/- व चाँदी का गुर्ज

द्वितीय पुरस्कार रु.35000/-

सैमी फाईनलज

 

 

 

 

 

 

 

तृतीय पुरस्कार रु.5100/-

चतुर्थ पुरस्कार रु. 5100/-

पाँचवे से आठवें  स्थान तक पुरस्कार रु.3500/-

राज्य स्तरीय केवल हिमाचल के पहलवानों के लिये

 

प्रथम पुरस्कार  रु.21000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.15000/-

5.       

हॉकी पुरुष वर्ग

जिला स्तरीय

08.02.2017 से 09.02.2017

प्रथम पुरस्कार रु.15000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.11000/-

6.       

बास्केट बॉल पुरुष वर्ग

जिला स्तरीय

22.02.2017 से 24.02.2017

प्रथम पुरस्कार  रु.21000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.15000/-

7.       

रस्साकस्सी महिला वर्ग

खण्ड स्तरीय

02.03.2017

प्रथम पुरस्कार  रु.15000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.11000/-

8.       

रस्साकस्सी पुरुष वर्ग

विभागीय

02.03.2017

प्रथम पुरस्कार  रु.11000/-

द्वितीय पुरस्कार रु.9000/-

9.       

रंगोली प्रतियोगिता तथा अन्य स्कूली बच्चो के कार्याक्रम ।

 

जिला स्तरीय

01.03.2017 से 02.03.2017

पुरस्कारों का निर्धारण व वितरण खेल कूद उप समिति द्वारा किया जाएगा ।

10.  

बुशू-शो एवं जूडो-कराटे

जिला स्तरीय

01.03.2017 से 02.03.2017

पुरस्कारों का निर्धारण व वितरण खेल कूद उप समिति द्वारा किया जाएगा ।

खेलकूद कार्यक्रमों में ईनाम का विवरण इस प्रकार से है -  

क्र0सं0

प्रतियोगिता

ईनाम

1.

हाफ मैराथन पुरूष(ओपन) 21 कि0मी0

पहला ईनाम- 11000/-

दूसरा ईनाम -7000/-

तीसरा ईमान -5000/- 

कान्सलेशन् ईनाम -1000/- प्रति =5000/-

2.

हाफ मैराथन महिला (ओपन) 11 कि0मी0

पहला ईनाम- 11000/-

दूसरा ईनाम -7000/-

तीसरा ईमान -5000/- 

कान्सलेशन् ईनाम -1000/- प्रति =5000/-

3.

फन रन 3 कि0मी0 आयु क्रमवार

1. 10-16 वर्ष की आयु के लिये

 

पहला ईनाम- 2100/-

दूसरा ईनाम -1100/-

तीसरा ईमान -700/- 

कान्सलेशन् ईनाम -200/- प्रति =1200/-

2. 16-35 वर्ष का आयु के लिये

पहला ईनाम- 2100/-

दूसरा ईनाम -1100/-

तीसरा ईमान -700/- 

कान्सलेशन् ईनाम -200/- प्रति =600/-

3. 35-60 वर्ष का आयु के लिये

पहला ईनाम- 2100/-

दूसरा ईनाम -1100/-

तीसरा ईमान -700/- 

कान्सलेशन् ईनाम -200/- प्रति =600/-

4. 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लिये

  पहला ईनाम- 1100/-

दूसरा ईनाम -500/-

तीसरा ईमान -300/- 

कान्सलेशन् ईनाम -200/- प्रति =600/-

विषय – मण्डी महाशिवरात्रि हाफ मैराथन – 2017,  नशा मुक्ति  व क्लीन हिमाचल व ग्रीन हिमाचल ।

No comments:

Post a Comment