Wednesday, February 22, 2017

CRIME REPORT ON 22 FEB


1. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 36/17 दिनांक 21.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2017 को समय करीब 5.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर भन्तरेहड़ में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर सुरेश कुमार उर्फ रतन लाल सुपुत्र सुरम सिंह निवासी भन्तरेहड़ डाकघर बरोटी त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की करियाना दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 168 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं ।

 

2.         अभियोग संख्या 29/17 दिनांक 21.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2017 को समय करीब 4.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर सन्धराल में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर अशोक कुमार सुपुत्र प्रताप चन्द निवासी सन्दराल डाकघर मटरू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की करियाना दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 03 बोतलें देशी शराब व 03 बोतलें बीयर बरामद की । स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं।

 

3.         अभियोग संख्या 30/17 दिनांक 21.02.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2017 को समय करीब 06.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मटरू में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधाऱ पर सुरेश कुमार सुपुत्र महन्त राम निवासी बागिल सुजा डाकघर मटरू त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 05 बोतलें अंग्रेजी शराब व 06 बोतलें बीयर तथा 16 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहें हैं।

 

2. गृह अतिचार व रास्ता रोककर मारपीट का मामला-

1.         अभियोग संख्या 27/17 दिनांक 21.02.2017 अधीन धारा 451, 341, 323, 34, भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रिया सुपुत्री श्री काहन सिंह निवासी गाँव भियूरा डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 21.02.2017 को समय करीब 03.00 बजे दिन यह अपने आंगन में थी तभी एक अल्टो कार नं0 HP 31C - 3129 नलसर की तरफ से आई जिसे चालक ने इसके घर के पास सड़क पर खड़ा कर दिया जिसके अन्दर तीन लोग बैठे थे जिनमें से एक लड़का महिन्द्र कुमार उपरोक्त कार से उतरा व इसके आंगन में आकर शिकायतकर्ता को हाथ से पकड़ कर खीचनें लगा जब यह चीखनें लगी तो इसकी चीखने की आज सुनकर इसके परिवार के अन्य लोग भी बाहर आ गये जिस पर महिन्द्र सिंह वहां से उपरोक्त कार में बैठ कर अपने साथियों के साथ नलसर की ओर भाग गये जब शिकायतकर्ता का भाई भुवनेश्वर समय करीब 4.00 बजे शाम नलसर गया तो उपरोक्त तीनों लड़को ने इसके भाई भुवनेश्वर का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार, अन्वेष्णाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. पुलिस कन्ट्रोल रूम –

अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला-2017 के दौरान पुलिस अधीक्षक मण्डी द्वारा एक पुलिस कन्ट्रोल रूम पड्डल मैदान में आम जनता की सहायता व अन्य किसी अपराधिक गतिविधि की सूचना देने के लिये स्थापित किया गया जिसका फोन नं0 01905-221256 है । 

 

4.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 167 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व उलंघनकर्ताओं से 18,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 03 चालान किये व उलघंनकर्ताओं से 300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 01 चालान किया व उल्घन्नकर्ताओं से 4500/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

No comments:

Post a Comment