दिनांक 16-02-2017 को समय करीब 11.50 बजे रात सुरक्षा प्रभारी आई0आई0टी0 कमान्द श्री सुधीर कुमार गुरंग ने पुलिस चौकी कमान्द में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आई0आई0टी0 का एक छात्र दीप प्रकाश सिंह सुपुत्र श्री मानस सिंह निवासी डी0पी0 फार्मा मौरी करला शिवाला वाराणसी उ0प्र0 व उम्र 19 वर्ष आई0आई0टी0 कमान्द क्षेत्र से अपनी कक्षा समाप्त होने के बाद से गुम है, जिस पर प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द अन्य पुलिस कर्मचारियों व आई0आई0टी0 सुरक्षा प्रभारी के साथ गुम हुये छात्र की तलाश के लिये निकले तो उसी समय आई0आई0टी0 सुरक्षा प्रभारी के फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि गुम हुये छात्र का शव पीपल ट्री प्वाइंट के पास ऊहल नदी में तैरता हुआ पाया गया है जिस पर पुलिस पार्टी सुरक्षा प्रभारी आई0 आई0 टी0 कमांद के साथ मौका पर पंहुची तो प्रारम्भिक छानबीन पर मालूम हुआ कि उपरोक्त छात्र ने अपनी कक्षा लगाने के बाद अपने दोस्त को समय 3.50 बजे दिन अपनी एक फोटो भेजी थी जो नदी किनारे खीचीं गई थी व एक व्हट्सएप काल भी की थी । उप-पुलिस अधीक्षक श्री अनिल धौलटा उप-मण्डल पुलिस अधिकारी पधर व एफ0एस0एल0 टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया तथा उपरोक्त छात्र के शव को बराये पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मण्डी लाया गया जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया । मृतक छात्र के परिजनों को इस घटना बारे उप-पुलिस अधीक्षक श्री अनिल धौलटा उप-मण्डल पुलिस अधिकारी पधर ने सूचित कर दिया है । शव – विछेदन के दौरान प्रथम दृष्टया में मौत का कारण चिकित्सा अधिकारी ने पानी में डूबने के कारण होना बतलाया है ।
भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृति न हो इसलिये निदेशक भारतीय प्रोघौगिक संस्थान कमांद को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि आई0आई0टी0 क्षेत्र के आस – पास "चेतावनी सूचना पट्ट" नदी नालों के किनारे पर न जाने बारे लगायें ।
No comments:
Post a Comment