1. भगा ले जाने का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 23/17 दिनांक 01.02.2017 अधीन धारा 363 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता मथरा देवी पत्नी श्री नाग राज निवासी गाँव कथ्याणा डाकघर वीर तहसील व थाना सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि इसकी पोती लगभग एक महीने से घर से गायब है इसने उसे हर जगह तलाश किया परन्तु कहीं पर भी उसका कोई पता न चला है । इसे संन्देह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी पोती को भगा कर ले गया हैं । उप-निरीक्षक कुलदीप चन्द अन्वेष्णाधिकारी थाना सदर जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट के मामलेः-
1. अभियोग संख्या 16/17 दिनांक 01.02.2017 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता विक्रम गुलेरिया सुपुत्र श्री सुशील कुमार निवासी गाँव गरली डाकघर घरवासड़ा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.01.2017 को समय करीब 11.30 बजे रात यह अपने दोस्त दीपक कुमार के साथ गाँव बरोग में अपने दोस्त राहुल सुपुत्र श्री विधि सिंह की शादी में गये थे तो वहाँ पर आशु व सुरजीत ने इसका का रास्ता रोककर इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की हैं । मुख्य आरक्षी नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 31.01.2017 अधीन धारा 341,323,355 ,506 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति गामिनी गौतम पत्नी श्री एम0 के0 गौतम निवासी सन्यारडी डाकघर तल्याहङ तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 31.01.2017 को समय करीब 1.30 बजे दिन जब यह जागृति अस्पताल में मौजुद थी तो उसी समय पारस वहाँ आया व इसे थप्पड़ मारा व जान से मारने की धमकी दी तथा इसकी बेइज्जती करने की नीयत से आपराधिक बल का प्रयोग किया है। स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 27/17 दिनांक 31.01.2017 अधीन धारा 325 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता पृथी चन्द सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी गाँव बागी डाकघर पौंटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2017 को इसका ससुर चेत राम इसके घर आया तथा इसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की थी । इस मारपीट से इसे गँभीर चोटें आई हैं । उप-निरीक्षक श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. सङक दुर्घटना का मामलाः-
1.अभियोग संख्या 21/17 दिनाक 01.02.2017 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायत कर्ता सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री गुलाबा राम निवासी गांव व डाकघर सुदाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 31.01.2017 को समय करीब 09.30 बजे रात एक ट्रक न0 HP69-0337 के चालक ने लापरवाही व तेज रफ्तारी से ट्रक चलाकर जङोल में एक कार न0 HP 31D-6200 को टक्कर मार दी व उपरोक्त ट्रक का चालक ट्रक सहित मौका से भाग गया । स0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापङ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
4. आबकारी अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 20/17 दिनांक 31.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अनवेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 31.01.2017 को जुगाहण में अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली की मुन्नी लाल सुपुत्र श्री चरणु राम गाँव सँगाहण डाकघर जुगाहण तहसील व थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी अपने चिकन की दुकान में शराब बेचने का धन्धा करता है । उपरोक्त सूचना के आधार पर दुकान की तलाशी ली गई तो दुकान से 5000 मि0 ली0 अवैध शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
5. पुलिस सामुदायिक योजना के तहत शिकायत दिवस का आयोजन बारे-
पुलिस सामुदायिक योजना के तहत सभी पर्यवेक्षक अधिकारी हर महीने के तीसरे रविवार को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के थाना में शिकायत निवारण दिवस का आयोजन करेंगें जिसमें शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निवारण मौका पर किया जायेगा ।
6. चालानः
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 196 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 25,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 22 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 2200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 10 व 29,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment