Tuesday, January 31, 2017

CRIME REPORT ON 31 JAN.

1. शादी का झाँसा देकर बलात्कार करने का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 10/17 दिनांक 30.01.2017 अधीन धारा 363,366,376 भा0 द0 स0 थाना करसोग में पुलिस थाना आनी से प्राप्त नकल रपट न0 10 दिनांक 30.01.2017 व महिला शिकायत कर्ता निवासी करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 26/27.02.2013 को देश राज सुपुत्र श्री चेक चन्द निवासी गाँव बेगु डाकघर चौडीधार तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 इसके घर आया व कहा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है तथा वह दो दिन इसके घर पर ही रुका उसी दौरान उपरोक्त व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ बलात्कार किया। उसके बाद आरोपी शिकायतकर्ता को अपने साथ अपने क्वाटर आनी ले गया और वहां पर भी बलात्कार किया। इसके वावजूद भी आरोपी ने आज तक शिकायतकर्ता के साथ शादी नहीँ की तथा अब शादी करने से इन्कार करता है। सहायक उप-निरीक्षक अश्वनी कुमार, थाना करसोग इस अभिय़ोग का अन्वेषण कर रहे हैं। आरोपी को मामला में आज गिरफ्तार किया गया है जिसे कल माननीय अदालत करसोग के समक्ष पेश किया जायेगा।

2. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 11/17 जिनांक 30.01.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट में स0उ0नि0 हरी सिंह के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनाकं 30.01.2017 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सोझा नामक जगह पर गश्त में मौजुद था तो गुप्त सुचना मिली कि श्रीमति विष्णु देवी पत्नी श्री वाम बहादुर निवासी गाँव सोझा डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी अपनी दुकान में अवैध शराब बेचने का धन्धा करती है जिस सुचना पर इसकी दुकान में  छापा मारा तो दौराने तलाशी इसकी दुकान से 03 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा बरामद हुई। स0उ0नि0 हरी सिंह अनवेष्णाधिकारी थाना औट इस आभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. चालानः

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 241 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  37,400/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 12 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व 15,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 


 

No comments:

Post a Comment