Friday, January 13, 2017

CRIME REPORT ON 13 JAN

एन0डी0पी0एस0 का मामला

1.       अभियोग संख्या न0 04/17 दिनांक 12.01.17 अधीन धारा  20, 29, 61/85 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मे मु0आ0 राजमल नं0 875 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर द्वारा दर्ज करवाया गया कि दि0 12.01.17 को जब वह पुलिस पार्टी के साथ सुकानाला के पास नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था, तो  उन्होने मण्डी की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल नं0 HP37D-7182 को चैकिंग के लिये रोका तो उसमें बैठे विशाल कुमार सुपुत्र बलवन्त सिंह गांव खलेट डा0घर ठाकुरद्वारा त0 व थाना पालमपुर जिला कांगड़ा, मनीष कुमार सुपुत्र  प्रधान सिंह गांव व डा0घर अरला त0 पालमपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 50 ग्राम चरस बरामद हुई । मु0आ0 राजमल नं0 875 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. हत्या का मामला

1.       अभियोग संख्या न0 08/17 दिनांक 12.01.17 अधीन धारा  302 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शेर सिंह सुपुत्र श्री रघु राम गांव थिना डा0घर थिनागलू त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-01-17 को समय करीब 07.30 बजे रात इसका बेटा कमल देव अपने किसी निजी काम से रिवालसर गया था परन्तु वापिस घर लौट कर नहीं आया था, दिनांक 07-01-17 को समय करीब 12.45 बजे दिन किसी अज्ञात व्यकित ने इसे वजरिया दूरभाष सूचना दी कि रिवालसर में इसके बेटे का शव पड़ा हुआ है इसी सूचना पर जब यह रिवालसर पंहुचा तो खेतों में इसके बेटे का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला, इसके बारे में इसे शक है कि इसके बेटे की हत्या किशोरी लाल उर्फ देशु सुपुत्र पदम लाल गांव रियूर त0 व थाना बल्ह जिला मण्डी ने अन्य किसी के साथ निलकर की है । निरीक्षक संजीव सूद प्रभारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 17/17 दिनाक 12.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 12.01.2017 को समय करीब 5.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम रोपड़ी हवाणी के पास गस्त पर मौजूद थे तो दौराने गस्त इन्होने विश्वनाथ सपुत्र श्री रामनाथ गांव हवाणी डा0घर रोपड़ी त0 सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 400 मि0ली0 देशी शराब व 400 मि0ली0 अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.       अभियोग संख्या 05/17 दिनाक 12.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी सदर थाना सदर मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 12.01.2017 को समय करीब 08.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम पुलघराट के पास गस्त पर मौजूद थे तो दौराने गस्त इन्होने गाड़ी नं0 HP 33C- 1184 जिसे लतेश कुमार सुपुत्र निहाल सिंह गांव व डा0घर तल्याहड़ त0 सदर जिला मण्डी चला रहा था के कब्जा से 108 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी सदर थाना सदर मण्डी अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3.       अभियोग संख्या 04/17 दिनाक 12.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी थाना जोगिन्द्रनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 12.01.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम चलहारग के पास गस्त पर मौजूद थे तो दौराने गस्त इन्होने योगराज सुपुत्र खड़कू राम गांव व डा0घर चलहारग त0 जो0 नगर जिला मण्डी के कब्जा से 2600 मि0ली0 देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी थाना जोगिन्द्रनगर अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4. सड़क हादसे का मामला

1.       अभियोग संख्या 05/17 दिनांक 13-01-17 अधीन धारा 279,337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर       में पुष्प राज सुपुत्र जय सिंह गांव व डा0घर सुखीबाईं  त0 चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 13-01-17 समय करीब 10.15 बजे सुबह यह माढूं में  शराब की फैक्टरी में काम कर रहा था उसी समय एक कार नं0 HP 58-2148 तेज रफ्तारी से आई व सड़क से 100 मी0 नीचे माढूं नाला में गिर गई । जिससे उपरोक्त कार के चालक व उसकी पत्नी को चोटें आई है । मु0आ0 हरि सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

5.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 260 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 19,980/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 09 चालान किये व 900/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत  02 चालान किया व 500/-जुर्माना वसूल किया । 

                                                                                            

                                                                                               


No comments:

Post a Comment