Saturday, January 7, 2017

PRESS NOTE ON 07.01.2017

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 07.01.2017

जमीनी विवाद, रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 02/17 दिनाक 06.01.2017 अधीन धारा 447, 341, 434, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री गुरदास सपुत्र श्री विक्रम निवासी गांव सेगली, डा0 अप्पर बैहली त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.01.2017 को समय करीब 09.00 बजे शाम हेम राज और उसकी पत्नी निर्मला देवी और उसका बेटा हन्नी इनके खेत में आया व इसका रास्ता रोका व शिकायत कर्ता के साथ मारपीट व गाली गलौच किया । मु0आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट व गाली गलौच का मामलाः-

2.                  अभियोग संख्या 3/17 दिनाक 06.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति मीना देवी उर्फ माया देवी पत्नी श्री लाल सिह निवासी कहारा, डा0 खलवाणी, त0 बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06.01.2017 को समय करीब 08.00 बजे सुबह जब यह अपने आंगन में उपस्थित थी तो गोपाल सिह ने इसे गाली गलौच किया व इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 भवदेव सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बॉलीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.                  अभियोग संख्या 4/17 दिनाक 06.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री गोपाल सिह सपुत्र श्री शेर सिह निवासी कहारा डा0 सलवाहण त0 बॉलीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06.01.2017 को समय करीब 08.00 बजे सुबह जब यह अपने आंगन में उपस्थित था तो मीना देवी व उसकी बेटी लविशा देवी वहां आई व इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 दुर्गा दास नं0 408 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बॉलीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः-

4.                  अभियोग संख्या 05/17 दिनाक 06.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री प्रेम प्रसाद सपुत्र श्री सवामी राम निवासी गांव घडयाल, डा0 डरोह, त0 पालमपुर जिला कांगड़ा की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 06.01.2017 को जब यह टैकंर (एच0पी034बी-1965) को कुल्लू से मण्डी की तरफ आ रहा था व जब यह समय करीब 06.45 बजे शाम रैंस नाला के पास पंहुचा तो उसी समय एक कार (एच0आर0 12-ए-2634) जो कि मण्डी की तरफ से कुल्लू जा रही थी बहुत तेज रफ्तारी से आई व इसके टैकर से टकरा गई । मु0आ0 अनिल कुमार नं0 33 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

पशु अतिचार अधिनिमय का मामलाः-

5.                  अभियोग संख्या 6/17 दिनाक 06.01.2017 अधीन धारा 11 पशु अतिचार अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री देश राज सपुत्र श्री कान्हू राम निवासी गांव व डा0 लौंगणी, त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.01.2017 को विजय कुमार व इसके दो अन्य साथियों ने पालतू पशुओं को एक गाड़ी में लाए व नलेड़ खड्ड के पास उतारा तथा उन्हे वहां छोड़कर वहां से भाग गये । स0उ0नि0 हरनाम सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

6.                  मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 113 चालान मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के किये तथा 13,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व 300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व 15,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक

मण्डी, जिला मण्डी हि0प्र0

 

 

 

No comments:

Post a Comment