मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक
1. जिला पुलिस मंडी की आज मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री कुलभूषण वर्मा एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल एच0पी0एस0 उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मंडी, श्री संजीव भाटिया, एच0पी0एस0 एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर, और श्री मदन धीमान, एच0पी0एस0, एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 80 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम अधोहस्ताक्षरी ने संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारीयों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी । इसके उपरान्त पुलिस कर्मचारीयों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया तथा कर्मचारीयों के कल्याण संबंधित मुद्दे निवारण के लिए उच्च अधिकारियों से संबंधित हैं उनको निवारण हेतू उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है ।
अधोहस्ताक्षरी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारीयों और चौकी प्रभारीयों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अच्छी तरह से कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें । संदिग्ध व्यक्तियों, हिस्ट्री शीट्रों, बैड करैक्टर व सजायाफता अपराधियों पर कडी नजर रखें। अपने-अपने क्ष्रेत्राधिकार में गश्त में तेजी लाने तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर नियमित नाके लगाकर सभी किस्म के वाहनों की गहनता से जांच पडताल व पूछताछ करें तथा डियुटी पर तैनात सभी कर्मचारी आम जनता के साथ भद्रता व सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत करें तथा हर प्रकार की परिस्थितियों में हमेशा संयम बनाये रखें ।
अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व चौकी प्रभारियों को यह दिशा निर्देश भी जारी किये कि मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में तेजी लायें तथा बड़े-2 विक्रेताओं, उपलब्ध कर्ताओं व मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालें मुख्य स्त्रोतों को पकड़ने का प्रयास करें ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके । यह भी दिशा निर्देश दिए गए कि अपने-2 क्षेत्राधिकार में मादक पदार्थ अधिनियम, खनन अधिनियम व आबकारी अधिनियम के अधीन ज्यादा से ज्यादा कार्यावाही करें व खोज कार्य (डिटैक्शन वर्क) में तेजी लाएं ।
इसके अलावा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी व पुलिस चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, राजमार्गों व राष्ट्रीय राजमार्गों पर खुली जगह सड़क के किनारे पर व ढाबों इत्यादि में शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें व न कोई हुड़दंगबाजी करें जिससे आम जनता व प्रयर्टकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े । सभी अपने-2 क्षेत्राधिकार में कड़ी निगरानी रखें व भारतीय दंड संहिता, आबकारी अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियमों के तहत दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें ।
अधोहस्ताक्ष्ररी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारीयों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे अपराध घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके ।
सभी अपने-2 थाना व चौकी क्षेत्रों में समय-2 पर रोड़ सेफ्टी क्लब की मीटिंगों का आयोजन किया करें । सभी निजी वाहन मालिकों को अच्छी तरह से हिदायत करें कि कुशल व दक्ष ड्राईवर नियुक्त करें तथा उनके ड्राईविंग लाईसैन्सों को अच्छी तरह से चैक करके उनकी नियुक्त करें ताकि जान व माल का नुकसान सड़क दुर्घटनाओं में न हों व सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके । प्रैशर हार्न व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बातचीत करना इत्यादि पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जाए । समय-2 पर वाहनों के निरिक्षण के लिये विशेष अभियान चलाये जाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।
अधोहस्ताक्षरी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की । गश्त व नाकाबन्दी के दौरान अपराधियों व शरारती किस्म के तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें ।
एन0डी0पी0एस0 का मामला
2 अभियोग संख्या न0 06/17 दिनांक 03.01.17 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मे मु0 आ0 अच्छर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर द्वारा दर्ज थाना किया गया कि दि0 03.01.17 समय करीब 5.30 बजे शाम जब वह पुलिस पार्टी केसाथ जेल रोड नजद लोकायुक्त कार्यालय के पास मौजूद था तो उन्होने मनोज कुमार सपुत्र प्रेम सुख मकान स0 133/10 थनेहडा मुहल्ला मण्डी से 150 ग्राम चरस बरामद करी । मु0 आ0 अच्छर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
आबकारी अधिनियम के मामले
3 अभियोग संख्या 03/17 अधीन धारा 39 हिमाचल आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर उप0 नि0 जय लाल प्रभारी थाना धर्मपुर द्वारा पंजीकृत थाना किया गया कि जब वह गश्त पर था तो दौराने गश्त उन्होने 5000 मि0 ली0 अवैध शराब भूरी सिंह सपुत्र श्री मदन लाल गांव पेहड़ त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) के कब्जे से बरामद करी । उप0 नि0 जय लाल प्रभारी थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
4 अभियोग संख्या 02/17 अधीन धारा 39 हिमाचल आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट स0उप0 नि0 सुभाष चन्द द्वारा पंजीकृत थाना किया गया कि दि0 03.01.17 को जब वह गश्त पर था तो दौराने गश्त उन्होने 12 बोतल देशी शराब नीरज कुमार सपुत्र श्री खेम सिंह गांव सुजा सब तहसील औट जिला मण्डी के कब्जे से बरामद करी। स0 उप0 नि0 सुभाष चन्द अन्वेषणाधिकारी औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
5 अभियोग संख्या 02/17 अधीन धारा 39 हिमाचल आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर उप0 नि0 राम लाल प्रभारी थाना पधर द्वारा पंजीकृत थाना किया गया कि को जब वह गश्त पर था तो दौराने गश्त उन्होने 8 बोतल अंग्रेजी शराब गुरदेव सिंह सपुत्र सोहनु राम गांव करालडी डा0 घर उरला त0 पधर जिला मण्डी के कब्जे से बरामद करी । उप0 नि0 राम लाल प्रभारी थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
लोकसेवक के साथ मारपीट का मामला
6 अभियोग संख्या 04/17 अधीन धारा 353, 332 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भगत राम गांव खेली डा0 घर कांगू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी द्वारा पंजीकृत थाना करवाया गया कि वह बतौर सीनियर एसीस्टैण्ट सरकारी स्कूल सलवाणा में तैनात है दौराने डियुटी प्रिंसीपल रविन्द्र सिंह उसके कमरे में आया और उसके साथ मारपीट करी जिसके कारण उसको चोटें आई है। स0उप0नि0 जीत सिंह प्रभारी चौकी डैहर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।
अपहरण व बलात्कार का मामला
7 अभियोग संख्या 01/17 दिनांक 04.01.17 अधीन धारा 363, 366, 376 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में दर्ज रजिस्टर हुआ कि दिनांक 08.11.2016 को विजय कुमार उर्फ गोलु गांव भटवार डा0घर सदियाना त0 सदर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया । महिला निरीक्षक अति देवी प्रभारी महिला थाना भ्युली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
महिला के साथ छेडछाड व मारपीट का मामला
8 अभियोग संख्या न0 09/17 दि0 03.01.17 अधीन धारा 354,500,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता गांव छतर इलाका भदरोता त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.12.16 को संजय कुमार, कुन्ता देवी, जयवन्ती देवी व नीलम कुमार ने उसके साथ गाली गलौच किया व छेडछाड करी । स0उ0नि0 नरेश कुमार मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
मारपीट का मामला
9 अभियोग संख्या न0 10/17 दि0 03.01.17 अधीन धारा 324, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता देशराज सपुत्र भाग सिंह गांव थाना डा0 घर जहमत त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि उसके साथ श्रीमति लीला देवी पत्नी श्री श्याम लाल ने मारपीट करी ।स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
चालानः
10 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 96 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 18,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 10 चालान किये व 1000/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया ।
No comments:
Post a Comment