Monday, January 2, 2017

CRIME REPORT ON 02 JAN

हत्या व जान से मारने की धमकी का मामला

1.                 अभियोग संख्या 4/17 दिनांक 02.01.2017 अधीन धारा 302, 323, 506 भा00सं0 थाना सदर मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति सोम लता पत्नी श्री अशोक कुमार गांव व डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि उसका पति पण्डोह बाजार में कन्फैक्शनरी की दुकान करता है उसका एक बेटा व दो बेटियाँ हैं । उसकी बड़ी बेटी की शादी जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री रमेश कुमार निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर के साथ हुई है व उसका दामाद भी उनके साथ ही रहता है तथा वह प्राय: उसकी बेटी के साथ लडाई-झगडा करता रहता है । दिनांक 01.01.17 समय करीब 10.00 बजे रात शिकायत कर्ता का दामाद घर आया, उसकी बेटी के साथ लडाई-झगडा व मारपीट करने लगा तथा सभी को जान से मारने की धमकी देने लगा । उसके बाद उसने पड़ोसियों के आंगन से कुल्हाड़ी उठाई जिस पर इन्होने अन्दर से दरवाजा बन्द कर दिया तथा शिकायतकर्ता की बेटी ने शिकायतकर्ता के पति को इस घटना के बारे में सूचित किया । रात समय करीब 11.00 बजे तक जब शिकायतकर्ता का पति दुकान से वापिस नहीं आया तो समय करीब 11.30 बजे रात वे पण्डोह चौकी शिकायत दर्ज करने गये तथा पण्डोह चौकी के स्टाफ की सहायता से शिकायतकर्ता के पति को पण्डोह बाजार व आसपास के क्षेत्र में ढूढां । इस तलाशी अभियान के दौरान समय करीब 3.10 बजे प्रात: शिकायतकर्ता के पति का मृत शरीर एन0 एच0-21 की नाली पर पड़ा हुआ मिला जो कि तेजधार हथियार की चोट की वजह से मर चुका था । तेजधार हथियार (कुल्हाड़ी) जो की खून से लथपथ था, भी घटनास्थल के नजदीक मिला है । शिकायतकर्ता को यह सन्देह है कि इसके पति की हत्या इसके दामाद जितेन्द्र कुमार ने की है ।

मामले की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी तुरन्त घटनास्थल के लिये रवाना हो गये तथा उनकी निगरानी में इस अभियोग का अन्वेषण निरीक्षक चेत सिंह भंगालिया थाना प्रभारी सदर मण्डी कर रहे हैं । आरोपी को गिरफतार करने के लिये भरसक प्रयास किये जा रहे हैं तथा आरोपी को शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।  

हत्या व लोक सेवक के साथ मारपीट के मामले में गिरफतार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड

2.                 अभियोग संख्या 01/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 302, 353, 332, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट में गिरफतार चारों आरोपियों जिनमें 1. संजू उर्फ संजय शर्मा सपुत्र श्री बलबीर चन्द व उम्र 25 साल निवासी गांव डबरोग, डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0, पंकज सोनी पुत्र श्री नीलम सोनी उम्र 22 साल निवासी गांव डबरोग, डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0, रितेश उर्फ कालू सपुत्र श्री बसंत राम निवासी गांव डबरोग, डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 व उम्र 27 साल व मनीष कुमार सपुत्र श्री सुखदेव निवासी गांव बैहड़, डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 को माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कोर्ट नं0 01 सरकाघाट में आज दिनाक 02.01.2017 को पेश किया गया जहां से उपरोक्त सभी आरोपियों का चार दिन पुलिस रिमाण्ड दिनाक 05.01.2017 तक माननीय न्यायलय द्वारा दिया गया । उपरोक्त अभियोग का आगामी अन्वेषण गहनता से जारी है ।

एन0डी0पी0एस0 के मामलेः-

3.                 अभियोग संख्या 01/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मु0आ0 राजमल नं0 875 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.01.2017 को समय करीब 03.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो सहित मुकाम घटासणी के पास यातायात चैकिंग व नाकाबन्दी हेतू मौजूद था तो एक मोटर साईकल (एच0पी037आ-5330) जिसे अक्षू सपुत्र श्री विजय कुमार निवासी बनोडू, डा0 वनूरी, त0 पालमपुर जिला कांगड़ा व उम्र 19 साल चला रहा था के कब्जा से तलासी के दौरान 46 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की । मु0आ0 राजमल नं0 875 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.                 अभियोग संख्या 02/17 दिनाक 02.01.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मु0आ0 टेक सिह नं0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ कि दिनाक 01/02-01.2017 की मध्यरात्री को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित नाकाबन्दी हेतू मुकाम पुंघ के पास मौजूद थे तो एच0आर0टी0सी0 की बस (एच0पी0 66ए-2537)को चैकिग हेतू रोका गया । दौराने चैकिग राकेश कुमार सपुत्र श्री देव राज निवासी गांव व डा0 जाहु त0 भोरंज जिला हमीरपुर व उम्र 29 साल से 152 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की । मु0आ0 टेक सिह नं0 03 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

लोक सेवक के साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

5.                 अभियोग संख्या 07/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 353, 332, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सुभाष चन्द हाल फोरैस्ट गार्ड बीट सरकाघाट रेंज ऑफिस सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.01.2017 को समय करीब 05.30 बजे शाम यह व चौकीदार आवारा पशुओं को नर्सरी से हटा रहे थे तो उसी समय राज नामक व्यक्ति ने इनके साथ गाली गलौच व मारपीट की तथा इन्हे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 ठाकर दास अन्वेषणाधिकारी सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

6.                 अभियोग संख्या 01/17 दिनांक 01.01.17 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0 रुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि  दिनांक 01.01.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम डुगराई मे मौजूद था तो दौराने गश्त डुगराई में गीता देवी पत्नी  श्री जगदीश चन्द गांव बाग डाकघर व तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र0) से  15 लीटर लाहन बरामद करी। स0उ0नि0 रुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

7.                 अभियोग संख्या 02/17 दिनांक 01.01.17 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि  दिनांक 01.01.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम गडाहरी  मे मौजूद था तो दौराने गश्त गडहरी में  उमा देवी पत्नी श्री पूर्ण चन्द  गांव  गडाहरी डाकघर व तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र0) से  15 लीटर लाहन बरामद करी। स0उ0नि0  ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

8.                 अभियोग संख्या 03/17 दिनांक 01.01.17 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0  रुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि  दिनांक 01.01.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम गडाहरी  मे मौजूद था तो दौराने गश्त गडाहरी में  उधीराम सपुत्र  कर्मू राम  गांव  गडाहरी डाकघर व तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र0) से  15 लीटर लाहन बरामद करी। स0उ0नि0 रुप सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

9.                 अभियोग संख्या 01/17 दिनांक 02.01.17 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम  पुलिस थाना  पधर  जिला मण्डी स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के द्वारा दर्ज हुआ है कि  दिनांक 02.01.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम कुलान्दर  मे मौजूद था तो दौराने गश्त कुलान्दर गांव में   नागिन्द्र कुमार  सपुत्र निहारखू राम  गांव  द्रंग जिला मण्डी (हि0 प्र0) से  5 बोतल  देशी शराब बरामज बरामद करी। स0उ0नि0  रमेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  पधर  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

10.            अभियोग संख्या 02/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी उ0नि0 जिया लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.01.2017 को शाम के समय जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर मौजूद था तो दौराने गस्त मुकाम त्योल में एक व्यक्ति सुनील कुमार सपुत्र श्री अच्छर सिह निवासी त्योल डा0 बिंगा, त0 सरकाघाट जो कि करयाना की दुकान करता है से 1500 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की । उ0नि0 जिया लाल प्रभारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

11.            अभियोग संख्या 02/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 सन्दीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लडभढ़ोल के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.01.2017 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम सांढा में गस्त पर मौजूद था तो दौराने गस्त राजेन्द्र सिह निवासी सांढा जो कि करयाना की दुकान करता है के कब्जा से 15 बोतल अंग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर की बरामद की । स0उ0नि0 सन्दीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लडभढ़ोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

12.            अभियोग संख्या 02/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी स0उ0नि0 अमर सिह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.01.2017 को समय करीब 03.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पांगणा बाजार में गस्त पर मौजूद था तो गोपाल सपुत्र श्री ठाकुर सिह निवासी गांव छतो उप त0 पांगणा के कब्जा से 5 बोतल अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 अमर सिह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

13.            अभियोग संख्या 01/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.01.2017 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित सवाल के पास गस्त पर मौजूद था तो कान्शी राम सपुत्र श्री गरजा राम निवासी गांव नरेड़ डा0 बटवारा त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी जो कि करयाना की दुकान करता है से 3000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

14.            अभियोग संख्या 02/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 01.01.2017 को समय करीब 04.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो सहित मुकाम रिवालसर में गस्त पर मौजूद था तो दौराने गस्त हेम सिह सपुत्र श्री गोवर्धन सिह निवासी चौकीचन्द्राहण जो कि रिवालसर में फास्ट फूड की दुकान करता है के कब्जा से 6 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सार्वजनिक सुरक्षा का मामलाः-

15.            अभियोग संख्या 01/17 दिनांक 01.01.17 अधीन धारा 283  भा0द0स0 पुलिस थान औट  जिला मण्डी में  स0उ0नि0 हरि सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  औट के द्वारा दर्ज हुआ है कि  दिनांक 01.01.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम झलोगी में गश्त पर मौजूद था तो दौराने गश्त पाया कि एक व्यक्ति तेज राम सपुत्र श्री साधू राम निवासी तुलाह, डा0 थलौट, त0 औट जिला मण्डी ने एन0एच0 21 सड़क के साथ रेत का ढेर लगा रखा था जिससे आने जाने वाले आम जनता को व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । स0उ0नि0 हरी सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

16.            अभियोग संख्या 01/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 341, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति गीता देवी पत्नी श्री केशर सिह निवासी गांव व डा0 ब्रांग, त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि प्रेम सिह सपुत्र श्री हरभज राम ने इसका रास्ता रोककर इसे गाली गलौच किया व इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 नरेश कुमार नं0 862 अन्वेषणिकाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

17.            अभियोग संख्या 01/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह शिकायत कर्ता श्री मुकेश कुमार सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव स्टोह डा0 राजगढ़ त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 31.12.2016 को समय करीब 10.00 बजे रात एक व्यक्ति लाल सिह ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट व गालीगलौच किया । उ0नि0 विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

18.            अभियोग संख्या 03/17 दिनाक 01.01.2017 अधीन धारा 323, 324 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह शिकायत कर्ता श्री लालमन सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव व डा0 कुम्मी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 31.12.2016 को समय करीब 10/11.00 बजे रात जब यह अपनी कार पर स्टोह जा रहा था तो राजगढ़ के पास मुकेश कुमार ने इसे रोका व इसके साथ मारपीट की । मु0आ0 नेक राम नं0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

19.               मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 69 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 19,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है । 

No comments:

Post a Comment