1 अभियोग संख्या न0 05/17 दिनांक 04.01.17 अधीन धारा 20, 29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर द्वारा दर्ज करवाया गया कि दि0 04.01.17 को समय करीब 1.30 बजे जब वह पुलिस पार्टी के साथ पुंघ मे नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था, तो उन्होने मण्डी की तरफ से आ रही कार नं0 HP01A-4418 को चैकिंग के लिये रोका तो उसमें बैठी कुमारी सोम्या सुपुत्री पूर्ण दास निवासी हिमखण्ड शिमला, अजय कुमार सुपुत्र बलवीर सिंह गांव भटोह त0 सरकाघाट, हरीश कुमार मनोज कुमार सुपुत्र गिरधारी लाल गांव ब्राहघाट नजद पुराना बैरीयर बालूगंज शिमला व सुमित गिल सुपुत्र नसीब चन्द शक्ति निवास चक्कर बालूगंज शिमला (हि0प्र0) के कब्जे से 460 ग्राम चरस बरामद हुई । उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला
2. अभियोग संख्या न0 05/17 दि0 04.01.17 अधीन धारा 323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता वबीता देवी पत्नी मोहन सिंह गांव खयुरी डा0 घर राजगढ. त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि वह दिनांक 29.12.2016 को समय 05.30 शाम खेतों जा रही थी तो उसी समय वहाँ पर तीन लड़के सफेद रंग की गाड़ी न0 हि0प्र0 82-1700 में आये व उसे पत्थर मारे। जब उसने उनसे पत्थर मारने का कारण पूछा तो वह तीनों उसे गाली गलौच व जान से मारने की धमकियाँ देकर वहां से भाग गये । ।स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
चालानः-
3 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 187 अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 19,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 02 चालान किये व 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।
No comments:
Post a Comment