1.बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 06/17 दिनाक 13.01.2017 अधीन धारा 363,366A,376 भा0द0सं0 व अधीन धारा 4 पोस्को एक्ट पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक नाबालिग लड़की निवासी गांव कोट, डा0 रूहमणी त0 थुनाग व थाना गोहर जिला मण्डी व उम्र 16 साल की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छतरी में दसवीं कक्षा में पढ़ती है तथा दिनाक 11.01.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात पूर्ण चन्द गांव चवासी त0 करसोग ने इसका अपहरण किया तथा अपने क्वाटर छतरी ले जाकर इसके साथ बलात्कार किया । उ0नि0 गोपाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
2. छेड़खानी का मामला-
1. अभियोग संख्या 07/17 दिनाक 13.01.2017 अधीन धारा 354 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में नमता पंजाकरण कार्यरत उपमण्डलीय पशु चिकित्सालय करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-01-17 को समय करीब 4.00 बजे शाम जब वह भडराणू में टैहल रही थी तो दिनेश कुमार सुपुत्र परस राम ने उसे पीछे से पकड़ लिया तथा इसकी बेइज्जती की । स0उ0नि0 भूप प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
3.रास्ता रोककर, घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी की मामलें-
1. अभियोग संख्या 10/17 दिनाक 13.01.2017 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में बाबू राम सुपुत्र मणि राम गांव अलसू डा0घर डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-01-17 को जब यह अलसू में दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था तो हरविन्दर सिंह ने उसका रास्ता, रोककर उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 गिरधारी सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर थाना सुन्दरनगर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 06/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 324, 504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में बिमला देवी पत्नी चरण सिंह गांव मामन डा0घर व तहसील लड भड़ोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-01-17 को समय करीब 10.00 बजे रात जब वह अपना बेटी के साथ लोहड़ी के त्यौहार का आनन्द ले रही थी उसी समय लेख राज शराब के नशा में वहां आया और इसके साथ गाली गलौच करने लगा जब इसने उसे गाली गलौच करने से इन्कार किया तो उसने इसके सिर पर मार दी जिससे इसके सिर पर गम्भीर चोटें आई है । मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लड भड़ोल थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।
3. अभियोग संख्या 10/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 341,323, 504,506.34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मेघ सिंह सुपुत्र तोता राम गांव बनेरडी डा0घर पैहड त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-01-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह अपनी बकरियां चराकर घर जा रहा था तो सुरेश कुमार सुपुत्र दामोदर दास गांव भडेड़का, देश राज सुपुत्र चमन लाल गांव डिडणू, जितेन्द्र कुमार सुपुत्र भूप सिंह गांव डिडणू ने इसका रास्ता रोककर, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार नं0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।
4. अभियोग संख्या 09/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 452,323, 504,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मिथुन कुमार सुपुत्र राजेन्द्र रजाक गांव पिपरा लतीफ जिला खागड़िया की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह व इसके साथी मोहम्मद साजद, मोहम्मद इजाज, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद वाणु सभी एक किराये के कमरे में महन्त राम चौधरी गांव डडौर के घर में रहते है तथा ये सभी ठेकोदार मोहम्मद तारीख गांव डिनक के पास काम करते है । दिनांक 13-01-17 को समय करीब 07.30 बजे रात दो नामालूम व्यक्ति इनके कमरे में आये और इनके साथ मारपीट व गाली गलौच किया । मु0आ0 राजकुमार नं0 49 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।
4.सड़क हादसे का मामला-
1. अभियोग संख्या 06/17 दिनांक 13.01.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शेर सिंह सुपुत्र गोवर्धन गांव व डा0 कनैड त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-01-17 को यह मनाली से दिल्ली रूट पर जा रही एच0 आर0 टी0 सी0 बस नं0 31A-6592 में सफर कर रहा था तो समय करीब 06.10 बजे शाम उपरोक्त बस जब नगवाई बैरीयर के पास पंहुची तो उसी समय कार नं0 HP 65- 4456 तेज गति से आई व उपरोक्त बस को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों को चोटें आई है। यह हादसा उपरोक्त कार के चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है । स0उ0नि0 हरि सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।
2. अभियोग संख्या 10/17 दिनांक 14.01.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में तेजेन्द्र सिंह सुपुत्र रोशन लाल गांव कोट डा0 चुनाहन त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 13-01-17 को समय करीब 9.00 बजे रात जब यह कार नं0 HP 33C-0580 में अपने दोस्त पंकज के साथ मण्डी जा रहा था उपरोक्त कार को पंकज चन्देल चला रहा था जब यह चक्कर के पास पंहुचे तो अचानक पंकज चन्देल उपरोक्त कार से नियन्त्रण खो बैठा जिससे उपरोक्त कार सड़क के बाहर टकरा गई । उ0नि0 विजय कुमार शर्मा अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है।
3. अभियोग संख्या 05/17 दिनांक 14.01.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में रोहित यादव सुपुत्र साधु राम यादव मकान नं0 407/15 विजय नगर कोनेसीवास रोड रोवाड़ी हरियाणा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-01-17 को वह अपनी कार नं0 HR 26CN-8794 में मणिकर्ण से वापिस आ रहा था तो समय करीब 02.55 बजे दिन जब यह सुखदेव वाटिका के पास सुन्दरनगर पंहुचा तो मोटरसाइकिल नं0 PB 12R-0290 का चालक गलत दिशा में आकर इसकी कार के साथ टक्करा गया । मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कालौनी सुन्दरनगर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।
5.दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला -
1. अभियोग संख्या 07/17 दिनांक 14.01.2017 अधीन धारा भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में गीता देवी पत्नी कश्मीर सिंह गांव दाड़ी डा0घर चैलचौक त0 गौहर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी शादी वर्ष 2004 में कश्मीर सिंह सुपुत्र मस्त राम गांव दाड़ी डा0घर चैलचौक त0 गौहर जिला मण्डी के साथ हुई थी तथा इसका पति इसे शादी के बाद से ही दहेज के लिये तंग करता है तथा इसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है । स0उ0नि0 ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।
6. आबकारी अधिनियम का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 14/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में उ0नि0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 14.01.2017 को समय करीब 03.10 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम पुलघराट के पास नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद थे तो दौराने नाकाबन्दी डियूटी इन्होने गाडी नं0 HP33D -9426 की तलाशी ली तो नरेन्द्र बाली गांव सयोगी त0 व थाना सदर मण्डी व योगराज गांव साम्बल त0 व थाना सदर मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें अग्रेजीं व 24 बोतलें देसी शराब बरामद की । उ0नि0 विकास कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सदर मण्डी अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।
7. अग्नेय व ज्वलनशील पदार्थो के सम्बन्ध में उपेक्षापूर्ण आचरण का मामला-
1. अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 14.01.2017 अधीन धारा 285 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शेहनवाज सुपुत्र उमरदीन मकान नं0 43/03 नजद शीशमहल जेल रोड मण्डी की शिकायत पर थाना सदर मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 13-01-17 को इसके भाई जैअस मोहम्मद ने अपनी मोटरसाइकिल नं0 HP 33A-9822 को शाम के समय सड़क के किनारे खड़ा किया था व घर चला गया था सुबह सुखदेव के लड़के ने इसे बतलाया कि बाहर आग लगी है जिस पर यह बाहर आया तो देखा कि उपरोक्त मोटरसाइकिल में आग लगी हुई थी । मु0 आ0 कमल कुमार नं0 79 अन्वेष्णाधिकारी थाना सदर मण्डी इस अभियोग के मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
6. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 150 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 20,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 01 चालान किये व 100/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।
No comments:
Post a Comment