Sunday, January 8, 2017

CRIME REPORT ON 08 JAN

आबकारी अधिनियम का मामला

1.            अभियोग संख्या 06/17 दिनांक 07.01.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 निरीक्षक / अतिरिक्त थाना प्रभारी रंजन शर्मा के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 07.01.17 को समय करीब 05.30 शाम को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मैरामसीत में गश्त पर थे तो दौराने गश्त उन्होनें लेख राम  सुपुत्र मुनी लाल गांव व डा0 मैरामसीत त0 व थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 से 12 बोतलें शराब देशी ऊना नं0 1 बरामद की । निरीक्षक / अतिरिक्त थाना प्रभारी रंजन शर्मा पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क हादसे का मामला

 

2.            अभियोग संख्या 07/17 दिनाक 07.01.2017 अधीन धारा 279, 304 ए भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में अतिरिक्त सहायक उपनिरीक्षक हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के द्वारा दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 07.01.17 को समय करीब 09.30 बजे प्रात चौकी पण्डोह में सूचना मिली कि खोतीनाला के पास एक ओटो नं0 एच0 पी0 05-1213 सड़क से नीचे गिरा हुआ है जिसके पास एक आदमी मृत पड़ा है जब उन्होनें मौका पर छानबीन की तो यह घटना ओटो चालक के ओटो को लापरवाही व तेज रफ्तारी से चलाने के कारण घटित हुई है । मृतक की पहचान हरीश कुमार सुपुत्र दीनानाथ मकान सं 62/09 चौबाटा बाजार मण्डी के रूप में हुई है । अतिरिक्त सहायक उपनिरीक्षक हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 चालानः-

                    मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 81 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व  मु0 25,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 07 चालान किये व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया ।

No comments:

Post a Comment