1. एन0डी0पी0एस0 का मामला
1. अभियोग संख्या 16/17 दिनांक 19.01.17 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर द्वारा दर्ज थाना हुआ कि दि0 19.01.17 को समय करीब 1.15 बजे दिन जब वह पुलिस पार्टी के साथ पुंघ में नाकाबन्दी एवम् यातायात चैकिंग डियूटी पर मौजूद था, तो उन्होने मण्डी की तरफ से आ रही कार न0 HP64B-0137 को चैकिंग के लिये रोका तो उसमें बैठे पुलकित वर्मा सुपुत्र नारायण सिंह निवासी गाँ0 कुण्डला डा0 औछाघाट तहसील व जिला सोलन, अक्षय शर्मा सुपुत्र श्री तेज राम निवासी गाँव बाहौट डा0 व तहसील जुब्बल जिला शिमला और सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री चमल लाल निवासी गाँव कालाघाट डा0 कोरल पंजौला तहसील पच्छाद जिला सिरमौर के कब्जे से 200 ग्राम चरस बरामद हुई तथा उपरोक्त तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मु0आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. सडक दुर्घटना का मामला-
1. अभियोग संख्या 8/17 दिनांक 18.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 थाना करसोग में सुशील कुमार सुपुत्र श्री राजिन्द्र कुमार निवासी गाँव पनुरता डाकघर सराह तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18.01.2017 को वह अपने दोस्त चेतन कुमार के साथ मोटरसाईकिल में उप- मण्डलाधिकारी कार्यालय करसोग जा रहे थे मोटरसाईकिल को चेतन कुमार चला रहा था जब वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग पहुँचे तो चेतन कुमार उपरोक्त मोटरसीकिल से संतुलन खो बैठा जिससे यह दोनों मोटरसाईकिल सहित सडक से नीचे गिर गये व इन दोनों को चोटें आई है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अभियोग संख्या 14/17 दिनांक 18.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 थाना सुन्दरनगर में विपन शर्मा सुपुत्र श्री सुरेन्द्र शर्मा निवासी म0न0 41/4 भोजपुर सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18.01.2017 को जब वह भोजपुर बाजार में मौजुद था तो सी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33 डी 6769 बहुत तेजी से कालोनी की तरफ से आई व ट्रक न0 एच0 पी0 12 बी 7641 से टकरा गई जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक को चोंटे आई हैं। स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. अभियोग संख्या 15/17 दिनांक 19.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 थाना सुन्दरनगर में नन्द लाल सुपुत्र श्री भगत राम निवासी गाँव डोडवा डाकघर व तहसील सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 19.01.2017 को जब वह सलाह में मौजुद था तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 PB06 AE 4515 बहुत तेजी से जवाहर चौक की तरफ से आई व आटो न0 HP 31 A 8877 से टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को चोटें आई है । उ0नि0 नन्द लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
3. थाना बल्ह में हत्या के मामले का ताजा घटनाक्रमः-
1. अभियोग संख्या 8/17 दिनाक 12.01.2017 अधीन धारा 302 भा0द0सं0 थाना बल्ह जिला मण्डी, में आज पुलिस अधीक्षक मण्डी श्री प्रेम कुमार ठाकुर ने स्वयं जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया व अन्वेष्णाधिकारी को जरूरी निशा निर्देश दिये तथा इस दौरान क्षेत्रीय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला मण्डी का दल भी मौजूद रहा जिन्होनें घटनास्थल का निरीक्षण करके महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये।
4. चालानः-
1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 218 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 36,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 12 चालान किये व 1400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment