Sunday, January 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 JAN.

                                             

1.  सडक  दुर्घटना  का  मामला:-

1.   अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रुपा देवी पत्नी होशियार सिंह गाँव भराडपट डाकघर बरशौना तहसील लडभडोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 28.01.17 को समय करीब 8:30 बजे जब इनके पोता व पोती विशुधा पब्लिक स्कूल संयुण जा रहे थे जब वह बरडौण मन्दिर के पास पहुँचे तो एक मोटरसाईकिल संयुण की तरफ से तेज रफतारी से आया व इनकें पोते को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं और उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक घटना स्थल से मोटरसाईकिल सहित फरार हो  गया । स0उ0नि0 संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  सार्वजनिक सुरक्षा का मामला :-

1.अभियोग संख्या 16/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 जगदीश ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर के द्वारा दर्ज हुआ है कि समय करीब 4.50 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ रिवालसर बाजार में गश्त कर रहा था तो सब्जी विक्रेता मोहन लाल सुपुत्र सुंन्दर लाल गांव डोह डा0 रिवालसर तहसील बल्ह, जिला मण्डी ने सब्जियों व फलों की रेहड़ी बीच बाजार में लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 जगदीश ठाकुर  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. सदोष परिरोध व मारपीट का मामला :-

  1. अभियोग संख्या 10/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा 342, 323,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में घनश्याम स्पुत्र दौलत राम गाँव डा0 बस्सी तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27-01-17 को समय करीब 05.00 बजे शाम जब यह गोहर पुल पर बस के  इंतजार के लिये  खडा था तो वंहा पर एक कार आयी जिसमें राजु,पप्पु,सब्बु,और अजय बैठै थे जिन्होनें उसे जबर्दस्ती गाडी में खिंचा और गाडी के अंन्दर उसके साथ रोककर मारपीट की  कुछ समय बाद वंहा पर राजकुमार और धंम्मु भी आये व उन्हौने भी इसके  साथ मारपीट की है । मु0आ0 हंस राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग के मामले की जांच कर रहे है ।

4. चालानः-

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 159 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 20,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 35 चालान किये व 3,500 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04  चालान व 600/-रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

           

                 

 

No comments:

Post a Comment