Sunday, January 1, 2017

CRIME REPORT ON 01 JAN

हत्या व लोकसेवक के साथ मारपीट का मामला

 

1. अभियोग संख्या 01/17 दिनांक 01.01.17 अधीन धारा  302,353, 332, 34 भा0द0स0  थाना सरकाघाट में एच0 एच0 जी0 धनी राम न0 06/5-74 तैनाती थाना सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज हूआ कि दिंनाक 31.12.16 समय करीब 11.15 बजे  रात यह व एच0 एच0जी0 जोगिन्द्र सिंह न0 6/5-01 के साथ  सरकाघाट बाजार में डाकघर के पास गश्त डियुटी पर तैनात था तथा उसी समय मोटर साईकिल पर  दो लडके वहां आये व  उनके साथ बहस करने लगे ।इतने में दो मोटर साईकिल पर 4-5 लडके वहां आये तथा जिनमे से 4 लडकों ने एच0 एच0जी0 जोगिन्द्र सिंह न0 6/5-01 को  लात व मुक्कों से बहुत बुरी तरह पीटा तथा वह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिये सरकाघाट अस्पताल ले गये  जहां से  उसको  ईलाज के लिये  हमीरपुर रैफर किया गया  तथा  दौराने ईलाज अस्पताल में एच0 एच0जी0 जोगिन्द्र सिंह न0 6/5-01 की मृत्यु हो गई ।  मृतक एच0 एच0जी0 जोगिन्द्र सिंह न0 6/5-01 का  टाण्डा मैडीकल कालेज में  दिनांक 02.01.17  को मैडीकल बोर्ड की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जायेगा । इस अभियोग में  मृतक एच0 एच0जी0 जोगिन्द्र सिंह न0 6/5-01  की मृत्यु के पश्चात धारा 302 को  जोडा गया है । 

          मामले की गम्भीरता को मध्य नजर रखते हुये अधोहस्ताक्षरी ने  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मण्डी श्री कुलभूषण वर्मा को  तुरन्त घटना स्थल पर  भेजा दिया है  तथा  उनकी निगरानी में  इस  अभियोग का अन्वेषण  श्री मदन धीमान  एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट तथा  एस0 एच0ओ0 सरकाघाट कर  रहे हैं । इस अभियोग में चारों अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम व पता  इस प्रकार है  :- सन्जु उर्फ संजय शर्मा सपुत्र श्री बलवीर चन्द उम्र 25 साल गांव डबरोग  डाकघर व त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0), पंकज सोनी सपुत्र श्री नीलम सोनी उम्र 28 साल गांव डबरोग  डाकघर व त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0), रितेश उर्फ कालू गांव डबरोग  डाकघर व त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) व मुनीष कुमार उर्फ शैन्की सपुत्र श्री सुखदेव  गांव बैहड  डाकघर व त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा कल  दिंनाक 02.01.17 को  चारो  अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जायेगा तथा सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से  सख्त कार्यवाही की जायेगी ।

रोड दुर्घटना का मामला

2. अभियोग सँख्या 187/16 दिनांक 31.12.16 अधीन धारा  279,337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना गोहर  शिकायतकर्ता ठाकुर सिंह सुपुत्र नरपत राम गांव जुलाहा डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र0)  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.12.16 को  कार न0(एच0पी032ए-3027) जिसको चालक धमेन्द्र कुमार सुपुत्र दौलत राम गांव छतरौन तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0 प्र0) चला रहा था, तेज रफतारी के साथ आया और गांव जुलाह के नजदीक तेज ऱफ्तारी व लापरवाही के कारण गाडी सडक से नीचे करीब 400-500 फीट  गिर गई तथा उसमें सवार  नरेश कुमार  सुपुत्र देवी राम गांव सलारहर, प्रेम सिंह सुपुत्र विक्रम सिंह गांव धार, गजेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री अशोक कुमार  गांव गलैंडी व उपरोक्त गाडी चालक को चोटें  आई हैं । सह0उप0नि0 झाबे राम अन्बेषणाधिकारी थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 आवकारी अधिनियम के  मामले

3. अभियोग संख्या 01/17 दिनांक 01.01.17अधीन धारा 39  आवकारी अधिनियम  पुलिस थाना सदर मण्डी  स0उप0नि0 हेम राज प्रभारी  पुलिस चौकी पण्डोह द्वारा पंजीकृत थाना करवाया गया कि दिनांक  31.12.16 को समय करीब 11.45 बजे जब वह पुलिस पार्टी के साथ सौली  ढयोढ  धार  मौजूद था तो  दौराने  गश्त उन्होने  चिराग मेहता सुपुत्र  ओम प्रकाश (हरियाणा), धीरज सुपुत्र  ओम प्रकाश( हरियाणा), साहिल गुप्ता सुपुत्र विनोद गुप्ता (हरियाणा) को  नशा हालत में पाया तथा  39 मि0 ली0 अंग्रेजी शराब भी बरामद करी । स0उप0नि0 हेम राज प्रभारी  पुलिस चौकी पण्डोह मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

अभियोग संख्या 02/17 दिनांक 01.01.17अधीन धारा 39 आवकारी अधिनियम  पुलिस थाना सदर मण्डी  स0उप0नि0  अशोक कुमार प्रभारी  पुलिस चौकी कोटली  द्वारा पंजीकृत थाना करवाया गया कि दिनांक 01.01.17 को समय करीब 7.30 बजे  सुबह  अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त  पर था तो दौराने गश्त उन्होने  अनिल कुमार सुपुत्र श्री लेख राज गांव हलयातर डाकघर  भरगांव तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0 प्र0) से  5 बोतल देशी शराब बरामद करी  स0उप0नि0 अशोक कुमार ठाकुर पुलिस चौकी कोटली  मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं । 

सार्वजनिक सुरक्षा का मामला

4. अभियोग संख्या 145/16 दिनांक 31.12.16 अधीन धारा 283  भा0द0स0  पुलिस थाना कलौनी मु0 आ0 मुरारी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कलौनी  के द्वारा पंजीकृत थाना करवाया गया कि जब वह अन्य कर्मचारियो के साथ  गश्त पर था तो दौराने गश्त पाया कि  बव्लू पाल सुपुत्र महाराज सिंह गांव नागल  ढाकन डाकघर प्रतापपुर तहसील साबर जिला सेता  (यू0 पी0) ने सडक पर रेहडी लगाई थी जिससे आम जनता व यातायात को बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0 आ0 विनोद कुमार न0 18 मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

  अनाधिकृत गृह प्रवेश व मारपीट का मामला

5. अभियोग संख्या 137/16 दिंनाक 31.12.16  अधीन धारा 452, 323, 34  भा0द0स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता मीना राम सुपुत्र श्री तेज राम गाँव डावणू  डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला  मण्डी की शिकायत पर  दर्ज हुआ कि  दिनांक 30.12.16 को   इसने अपनी गाडी (एच0 पी067ए-4287) को चलोट मे खडी की तथा अपने क्वाट्रर चला गया । थोडी देर बाद गीता नन्द व उसका भाई भूमे राम इसके क्वाट्रर मे दाखिल हुये व इसके साथ मारपीट की । मु0 आ0 दुर्गा दास न0 408 मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 रास्ता रोकने व मारपीट का मामला

6. अभियोग सख्या 312/16 दिनांक 31.12.16  अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0  थाना सुन्दरनगर मे शिकायतकर्ता पवन कुमार सपुत्र श्री बाबू राम गांव व डाकघर धवाल त0 सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ कि 30.12.16 को पवन कुमार व इसके परिवार के सदस्यो ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 शिव कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

रास्ता रोकने ,मारपीट व धमकी का मामला

 

7. अभियोग सख्या 313/16 दिनांक 31.12.16  अधीन धारा 341, 323, 506,34  भा0द0स0 थाना सुन्दरनगर मे शिकायतकर्ता पवन कुमार सपुत्र श्री लाल चन्द गांव व डाकघर धवाल त0 सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ कि 30.12.16 को पवन कुमार, सन्नी कुमार व  बाबू राम  ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा धमकी दी । मु0 आ0 टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी सलापड इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

चालान :-

8. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत60 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये  व उलंघनकर्ताओं से  मु014,700/-  रुपये  जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान किये व मु0 700 रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।    

 

     

No comments:

Post a Comment