1. एन0डी0पी0एस0 का मामला
1 अभियोग संख्या 19/17 दिनांक 22.01.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी मे स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह द्वारा दर्ज करवाया गया कि दि0 22.01.17 को समय करीब 1.45 बजे जब वह पुलिस पार्टी के साथ पण्डोह डैम के पास गश्त डियूटी पर मौजूद था, तो उन्होने देखा कि एक व्यक्ति सिगरेट में चरस भरकर पी रहा था जिसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील कुमार सुपुत्र दीप राम गांव लोरहरी डा0घर खण्डीगई त0 आनी जिला कुल्लू बतलाया जिसकी तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 96 ग्राम चरस बरामद हुई । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
2. अनूसूचित जाति एवम् अनूसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक अधिनियम) का मामलाः-
1. अभियोग संख्या 14/17 दिनांक 23.01.17 अधीन धारा 3(1)X अनूसूचित जाति एवम् अनूसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक अधिनियम ) एक्ट पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में कृष्ण चन्द सुपुत्र रिड़कू राम गांव व डा0 छात्र उप-त0 धर्मपुर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ कि इसने वर्ष 1987 में मण्डप में जमीन खरीदी थी जिसके साथ सरकारी भूमि लगती है जिस पर इसका करीब 2 साल से कब्जा है तथा प्रतिवादी पक्ष के लालू राम सुपुत्र मौनी राम, मीरा देवा पत्नी लालू राम, रोशन चन्द सुपुत्र मोनी राम, लेखराज सुपुत्र नरैण सिंह इस भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है और शिकायत कर्ता को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते है । अभियोग में जांच चल रही है ।
3. अपराधिक अतिचार, जान से मारने की धमकी का मामलाः
1. अभियोग संख्या 21/17 दिनाक 22.01.2017 अधीन धारा 447, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायत कर्ता राजपाल सपुत्र रूप लाल निवासी गांव व डा0 कोट त0 बलद्वाड़ा थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 22.01.17 को अरूण कुमार सुपुत्र जगदीश चन्द गाव व डा0घर कोट जबरदस्ती इसके खेत में घुस गया जब शिकायतकर्ता ने इसे पूछा तो इसने इसे जान से मारने की धमकी दी । उ0 नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है
4. सडक दुर्घटना का मामला-
1. अभियोग संख्या 22/17 दिनांक 22.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 स0 थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुपुत्र श्री रवि कान्त सुपुत्र करतार सिंह निवासी गाँव खरोह डाकघर सधोट त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.01.2017 समय करीब 07.30 बजे रात यह अपने दोस्त के साथ कार नं0 A/F में खरोह से सरकाघाट जा रहा था जब ये कण्डयोल पंहुचे तो चालक उपरोक्त कार से नियन्त्रण खो बैठा जिससे उपरोक्त कार सड़क से नीचे गिर गई जिससे कार में बैठे 06 लोगो को चोटें आई है । यह दुर्घटना कार चालक की तेज रफ्तारी के कारण घटित हुई है । उ0नि0 करणजीत अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।
5. महिला थाना सदर मण्डी में बलात्कार के मामले गिरफ्तारी -
1. अभियोग संख्या 03/17 दिनांक 21.01.17 अधीन भारा 376,506, भा0द0सं0 व अधीन धारा 4,8 पोस्को एक्ट महिला पुलिस थाना भियूली सदर मण्डी में दर्ज थाना हुआ था जिसमें आरोपी नारायण सिंह सुपुत्र परम राम गांव व डा0घर गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी को दिनांक 22.01.17 को गिरफ्तार किया गया था । जिसे आज माननीय अदालत मण्डी में पेश किया गया, माननीय अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
6. चालानः-
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 156 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 26,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 06 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 04 व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया ।
No comments:
Post a Comment