Saturday, January 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 JAN.


1       अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के संदर्भ में बैठकः-

आज श्री प्रेम कुमार ठाकुर (भा0पु0से0)  पुलिस अधीक्षक मण्डी/ संयोजक खेल-कूद समिति की अध्यक्षता में  अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले के दौरान खेल-कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के सन्दर्भ में  बैठक हुई जिसमें विचार विमर्श के उपरान्त खेल-कूद समिति द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालीबाल, कबड्डी, फुटबाल, कुश्ती, हाकी, बास्केट बाल, रस्साकसी, रंगोली, कराटे इत्यादि खेलों को करवाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । इसके अलावा दिनांक 19.02.17 को पुलिस विभाग द्वारा हाफ-मैराथन(महिला व पुरुष वर्ग) को करवाने का भी निर्णय लिया गया है । इन प्रतियोगिताओं को करवाने के लिये अलग-2 उप-समितियों का भी गठन किया गया । हाकी व फुटबाल की प्रतियोगितायें शिवरात्रि महोत्सव से पहले व अन्य प्रतियोगिताँये शिवरात्रि मेले के दौरान आयोजित की जायेंगी।

 

2.      सडक दुर्घटनाओं  के  मामले:-

1. अभियोग संख्या 11/17 दिनाक 27.01.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सुपुत्र प्रभू राम गांव बैहना  जिला नालग त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 27.01.17 को  जब वह अपने मोटरसाईकिल न0 (एच0पी031वी0-3998) पर मण्डी की तरफ जा रहा था  तो नौलखा के पास  कार न0 (यू0पी0-15ए0एल0-0050) तेज रफतारी से मण्डी की तरफ से आई और  उपरोक्त मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 तरसेम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2   अभियोग संख्या 25/17 दिनाक 27.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री विनोद कुमार सुपुत्र श्री मोती राम गांव पिंगला त0 सरकाघाट जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 27.01.17 को  समय करीब  11.30 बजे रात जब वह घर के प्रांगण में  उपस्थित था तो  एक कार (एच0पी033टी0-9445) खरोट की तरफ से तेज रफतारी के साथ आई जिस कारण  उपरोक्त कार के चालक  ने  कार पर से अपना नियन्त्रण खो दिया और कार रोड से नीचे की गिर गई  जिस कारण उपरोक्त कार में सवार चार व्यक्तियों  को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  3   गृह-अतिचार, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

    1 अभियोग संख्या 26/17 दिनाक 28.01.2017 अधीन धारा 450,427,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री  बृज लाल  सुपुत्र श्री हरि सिंह  गाँव तलाव़ डा0 घर फतेहपुर जिला मण्डी (हि0 प्र0) की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 22.01.17 को   जब  घर   की मुरम्मत करवा  रहा था तो  उसका पडोसी  प्रेम लाल सुपुत्र श्री हरि राम  अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौच करता हुआ उसके घर  के अन्दर आया और काम को बाधित किया तथा तोड़-फोड़ की व जान से मारने की धमकी दी ।   स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

4. चालानः-

 

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 229 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 35,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 28 चालान किये व 3,100 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

         

      

No comments:

Post a Comment