Wednesday, January 4, 2017

PRESS RELEASE ON JCC-CUM-CRIME MEETING

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 04.01.2017

जिला पुलिस मंडी की आज मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाइन मण्डी के कामाक्षा हॉल में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी श्री कुलभूषण वर्मा एच0पी0एस0 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री हितेश लखनपाल एच0पी0एस0 उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मंडी, श्री संजीव भाटिया, एच0पी0एस0 एस0डी0पी0ओ0 सुन्दरनगर, और श्री मदन धीमान, एच0पी0एस0, एस0डी0पी0ओ0 सरकाघाट, सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी, मुख्यालिपिक, लेखाकार, सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी, प्रभारी यातायात राष्ट्रीय उच्च मार्ग व प्रभारी यातायात शाखा मण्डी सहित मण्डी पुलिस के लगभग 80 पुलिस कर्मचारीयों ने भाग लिया।

                   सर्वप्रथम अधोहस्ताक्षरी ने संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारीयों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी । इसके उपरान्त पुलिस कर्मचारीयों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया गया तथा कर्मचारीयों के कल्याण संबंधित मुद्दे निवारण के लिए उच्च अधिकारियों से संबंधित हैं उनको निवारण हेतू उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है ।

                   अधोहस्ताक्षरी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारीयों और चौकी प्रभारीयों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अच्छी तरह से कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करें । संदिग्ध व्यक्तियों, हिस्ट्री शीट्रों, बैड करैक्टर व सजायाफता अपराधियों पर कडी नजर रखें। अपने-अपने क्ष्रेत्राधिकार में गश्त में तेजी लाने तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर नियमित नाके लगाकर सभी किस्म के वाहनों की गहनता से जांच पडताल व पूछताछ करें तथा डियुटी पर तैनात सभी कर्मचारी आम जनता के साथ भद्रता व सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत करें  तथा हर प्रकार की परिस्थितियों में हमेशा संयम बनाये रखें ।

                   अधोहस्ताक्षरी ने सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व चौकी प्रभारियों को यह दिशा निर्देश भी जारी किये कि मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ व उनको पकड़ने में तेजी लायें तथा बड़े-2 विक्रेताओं, उपलब्ध कर्ताओं व मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालें मुख्य स्त्रोतों को पकड़ने का प्रयास करें ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सके । यह भी दिशा निर्देश दिए गए कि अपने-2 क्षेत्राधिकार में मादक पदार्थ अधिनियम, खनन अधिनियम व आबकारी अधिनियम के अधीन ज्यादा से ज्यादा कार्यावाही करें व खोज कार्य (डिटैक्शन वर्क) में तेजी लाएं ।

इसके अलावा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी व पुलिस चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, राजमार्गों व राष्ट्रीय राजमार्गों पर खुली जगह सड़क के किनारे पर व ढाबों इत्यादि में शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें व न कोई हुड़दंगबाजी करें जिससे आम जनता व प्रयर्टकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े । सभी अपने-2 क्षेत्राधिकार में कड़ी निगरानी रखें व भारतीय दंड संहिता, आबकारी अधिनियम व मोटर वाहन अधिनियमों के तहत दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें ।

अधोहस्ताक्ष्ररी ने सभी थाना प्रबंधक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारीयों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर व समय पर करें । आपराधिक मामलों में अन्वेषण करते समय वैज्ञानिक तरीकों का भी ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए, जिससे अपराध घटनास्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्रित किये जा सके जिससे अपराधियों को पकड़ने व सजा दिलाने में सहायता मिल सके ।

सभी अपने-2 थाना व चौकी क्षेत्रों में समय-2 पर रोड़ सेफ्टी क्लब की मीटिंगों का आयोजन किया करें । सभी निजी वाहन मालिकों को अच्छी तरह से हिदायत करें कि कुशल व दक्ष ड्राईवर नियुक्त करें तथा उनके ड्राईविंग लाईसैन्सों को अच्छी तरह से चैक करके उनकी नियुक्त करें ताकि जान व माल का नुकसान सड़क दुर्घटनाओं में न हों व सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके । प्रैशर हार्न व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बातचीत करना इत्यादि पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जाए । समय-2 पर वाहनों के निरिक्षण के लिये विशेष अभियान चलाये जाएं ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके ।

अधोहस्ताक्षरी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सभी लंबित मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों व पुलिस चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिये कि सभी लम्बित मामलों का अन्वेषण प्राथमिकता के आधार करें व शीघ्र अति शीघ्र मामलों का चालान तैयार करके सम्बधित न्यायलयों में पेश करें । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की । गश्त व नाकाबन्दी के दौरान अपराधियों व शरारती किस्म के तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें । 

No comments:

Post a Comment