Tuesday, January 3, 2017

CRIME REPORT ON 03.01.2017

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 03.01.2017

थाना सदर में पंजीकृत हत्या के मामले का ताजा स्टेटसः-

  1. अभियोग संख्या 4/17 दिनाक 02.01.2017 अधीन धारा 302, 323, 506, भा0द0सं0 के आरोपी व्यक्ति को गिरफतार करने के लिये मण्डी पुलिस की एक विशेष टीम गठित की थी तथा  मण्डी पुलिस की उक्त टीम ने ए0एस0आई0 हेम राज के नेतृत्व में आरोपी जितेन्द्र कुमार सपुत्र श्री रमेश शर्मा निवासी नजदीक निर्मल क्लाथ हाउस पुराना बाजार सुन्दरनगर उम्र 30 साल को चण्डीगढ़ से 24 घण्टों के अन्दर गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की जो कि अभियोग संख्या 4/17 दिनाक 02.01.2017 अधीन धारा 302, 323, 506, भा0द0सं0 में वांछित था तथा अपराधी घटना के बाद से फरार था । उपरोक्त आरोपी ने अन्वेषण के दौरान यह कबूल किया है कि इसकी पत्नी को इसके ससुराल वाले घर नही भेजते थे जिस कारण यह अपनी पत्नी व ससुराल वालों से अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था तथा यह मानता था कि इसका मुख्य कारण इसका ससुर है जो दिनाक 02.01.2017 को इसका इसी बात को लेकर इसके ससुराल वालों के साथ झगड़ा हुआ । दिनांक 02.01.2017 को इसे मालूम था कि इसका ससुर इस वक्त दुकान से घर वापिस आता है तथा एन0एच0-21 से घर की तरफ जो रास्ता जाता है वहां पर इसने कुल्हाड़ी से वार करके अपने ससुर की हत्या कर दी थी तथा  weapon of offence (कुल्हाडी) को आरोपी जितेन्द्र कुमार ने सडक के दूसरी तरफ फैंका था जिसको बरामद कर लिया है। आरोपी  मौका वारदात से भाग गया था । उपरोक्त आरोपी को आईन्दा कल दिनाक 04.01.2017 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।  

 

सख्त चोट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

  1. अभियोग संख्या 05/17 दिनाक 02.01.2017 अधीन धारा 325, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री कमल कान्त सपुत्र श्री मनी राम निवासी गांव रोपा मतयाल, डा0 कोट तुंगल, त0 कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिवान चन्द इसकी दुकान में आया व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 आनन्द किशोर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 08/17 दिनाक 02.01.2017 अधीन धारा 325, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री  सुभाष चन्द सपुत्र श्री ज्ञान चन्द निवासी गांव व डा0 भद्रवाड़ त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि भद्रवाड़ में शराब के ठेके के सेल्जमैन अंकु व पिन्नू ने इसे गाली गलौच किया व इसके साथ मारपीट की जिससे यह घायल हो गया । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

 

 

अश्लील हरकत, अनाधिकृत प्रवेश व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 03/17 दिनाक 02.01.2017 अधीन धारा 354, 354ए, 451, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ है जो कि निवासी गांव व डा0 नालग, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की रहने वाली है ने शिकायत करी है कि दिनाक 02.01.2017 को जब यह अपनी बेटी के साथ अपने घर में मौजूद थी तो उसी समय बालक राम सपुत्र श्री गंगु राम निवासी बालदा इसके कमरे में आया व इसके साथ अश्लील हरकतें की । जब शिकायत कर्ता जोर से चिल्लाई तो शोर सुनकर उसी समय चिन्ता देवी वहां आई जिसे भी आरोपी ने मारा व उसी समय आरोपी का दोस्त राहुल वहां आया व दोनो आरोपियों ने मिलकर शिकायत कर्ता व चिन्ता देवी को मारा व इन्हे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 जीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 04/17 दिनाक 02.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री गुरदेव सिंह सपुत्र श्री हेत राम निवासी गांव दूसरा खाबू, डा0 थिनागलू, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 02.01.2017 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह अपने घर आ रहा था तो दूसरा खाबू के पास नरेन्द्र कुमार व विक्की ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

    चालानः-

  2. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 195 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 24,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 02 चालान किये व 200/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 2 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये ।

                                                                                                    हस्ता/-

                                                                                      (प्रेम कुमार ठाकुर)भा0पु0से0        

                                                                                            पुलिस अधीक्षक

                                                                                       मण्डी, जिला मण्डी हि0प्र0

No comments:

Post a Comment